Table of Contents
Online पैसे कमाने वाली apps के बारे में जानिए
हम अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने के लिए बहुत पैसा खर्च करते हैं लेकिन हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग पूरी तरह से नहीं करते हैं। क्या आपको पता है की ऐसे कई ऐप हैं और उनके फीचर्स हैं, जो हमारे जीवन को आसान बना सकते हैं और ऐसा ही एक फीचर ऐप के साथ पैसा कमाने का है। जिहां Online पैसे कमाने वाली apps हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं.
एसी बहोत सारी पैसा कमाने वाले ऐप हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और कुछ अच्छी रकम कमा सकते हैं। लेकिन यहां हम आपको 10 सबसे अच्छी रेटेड Online पैसे कमाने वाली apps के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको आपको जिन ऐप्प्स के बारे में बताने वाले हैं उनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, लेकिन दोस्तों हम आपको एक बात बता देना चाहते हैं की इन ऐप्प्स से आप पैसे तो कमा सकते हैं लेकिन आप इनमे निर्भर नहीं रह सकते हैं. ये सब जानने के बाद आइये अब जानते हैं Online पैसे कमाने वाली apps के बारे में.
Also Read- Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?
Online पैसे कमाने वाली apps
1- Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards एक बेस्ट मनी मेकिंग ऐप्स में से हैं जो आपको कोई कैश नहीं देते हैं। हालाँकि, यह आपको Google Play क्रेडिट के साथ प्राइज देता है जहाँ आप Play Store में Android ऐप्स, Google Music, Books, मैगज़ीन और फिल्मों के लिए रिडीम कर सकते हैं।
दोस्तों Google Opinion Rewards से आप आपको जो पॉइंट्स मिलेंगे उनसे आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर की बहोत सारी सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं. Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए आपको इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, और इनस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के बाद आप इसमें कुछ survey का जबाब देकर Google Play रिवार्ड्स जीत सकते हैं.
2- Swagbucks
Swagbucks एक एसा एप्प है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं और Swagbucks का उसे करना और उससे पैसे कमाना बहोत आसान भी है. आपको इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा, इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन में अकाउंट बनायें.
एक बार रजिस्टर होने के बाद, आप पार्टिसिपेट या खाली समय के दौरान दर्जनों ऑनलाइन सर्वे में भाग ले सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं. आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
3- iPoll
Android और IOS Users 15 से 20 मिनट के Survey के लिए gift कार्ड, एयरलाइन मील, पत्रिका सदस्यता और अधिक कमा सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद, आप अपने बारे में ऐप को बताएंगे कि भविष्य के survys में आपको iPoll से मेल खाने में मदद मिलेगी।
आप iPoll की एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
4- True Balance
True Balance पैसा कमाने के लिए एक अच्छा ऐप है। यदि आप अतिरिक्त आय की तलाश कर रहे हैं, तो ट्रू बैलेंस का प्रयास करें और घर या कहीं से भी पैसा कमाएं। शून्य निवेश के साथ अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें। ट्रू बैलेंस से आप पैसो के साथ साथ रिचार्ज भी कर सकते हैं.
आप True Balance की मोबाइल एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, और इनस्टॉल करके इसमें अकाउंट बना कर आप पैसे कमा सकते हैं.
5- Make Money
CashPirate आसानी से पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा पैसा कमाने वाले ऐप में से एक है। मिंट सिक्के की तरह, आप पैसे कमाने के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, मुफ्त उत्पादों की कोशिश कर सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Make Money सबसे लोकप्रिय मनी मेकिंग ऐप में से एक है जिसे आईफोन या एंड्रॉइड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।आप इसमें पैसे कमा कर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
Make Money ऐप आपको साधारण कार्यों को पूरा करने, वीडियो देखने, मुफ्त ऐप आज़माने, survey पूरा करने, राय देने, परीक्षण सेवाएँ, विज्ञापन और उत्पादों, सेवाओं और ऐप के मुफ़्त survey जैसे टास्क को पूरा करने का पैसा देता है.
Also Read:- अगले 12 महीनों में करोड़पति कैसे बनें?
6- Meesho
Meesho एक ऑनलाइन रीसेल प्लेटफार्म हैं. जिन्हें हम दूसरे शब्दों में डिजिटल मार्केटिंग करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन कह सकते हैं. Meesho App वह ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं. आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल कर अच्छा कमिशन कमा सकते हैं.
7- PhonePe
PhonePe से आप ऑनलाइन मनी सेंड करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं, PhonePe में आप अपने फ्रेंड्स को रेफेर करके पैसे earn कर सकते हैं, PhonePe Online पैसे कमाने वाली apps में से एक अच्छा विकल्प होसकता है आपके लिए.
PhonePe में आप एप्लीकेशन को अपनी लिंक के साथ अपने दोस्तों और रिश्ते दारों के साथ शेयर कर सकते हैं, फिर वो अगर आपके लिंक में क्लिक करके अगर PhonePe की एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो फिर आपको उसका कैशबैक मिलेगा, और ये कैशबैक 100 – 1000 रुपये तक का मिल सकता है.
Read More:- Top 10 Tarike Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
8- TaskBucks
Taskbucks सबसे बढ़िया Android application जिससे की online पैसे कमाया जा सकता है.ये एक popular मनी earning है Free recharge और PayTM cash प्रदान करने के लिए. आप इससे अपने वॉलेट में पैसे earn कर सकते हैं, और फिर उनको अपने लिए use कर सकते हैं.
दूसरे मनी earning ऐप्प्स में से Taskbucks ज्यादा अच्छा app है जिसमे आप ऑनलाइन पैसे earn कर सकते हैं, एक बार इस एप्प को जरूर try करें.
9- U Speak We Pay
U Speak We Pay एप्प एक एसी एप्प है जो आपको बोलने के पैसे देती है. इस एप्प को आप इनस्टॉल करके इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं, और इसको अपने पेटम अकाउंट से लिंक करके, फिर आप पैसों को अपने पेटम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
इस एप्प को आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं.
10- Surveys On The Go
Surveys On The Go ऐप आपको शीर्ष फॉर्च्यून 500 कंपनियों और मनोरंजन प्रदाताओं द्वारा किए गए survey में भाग लेने की अनुमति देता है। अपनी राय व्यक्त करने के लिए, आपको पैसों में पुरस्कृत किया जाता है।
इसमें आप पूछे जा रहे सर्वे के जबाब देकर पैसे कमा सकते हैं.
तो दोस्तों आप आपको पता लग गया होगा उन Online पैसे कमाने वाली apps के बारे में जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों इन एप्प से आप अपने लिए कुछ अपने लिए खर्च निकल सकते हैं, लेकिन आप पूरी तरह से इसपर निर्भर नहीं हो सकते हैं.
अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आरहा हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.
Read More:- Freelancer क्या है? Freelancer बनकर पैसे कैसे कमायें
अभी LockDown में लोगों के पास काफ़ी बढ़िया Opportunity है लोगों के पास जिससे घर बैठे पैसा कमाए? आपका ये पोस्ट सबके काम आएगा ।
ThanQ