FlipKart Plus क्या है? इसके क्या फायदे हैं!

Flipkart Plus क्या है? What is Flipkart Plus in Hindi, flipkart plus membership kya hai

दोस्तों अगर आप के पास स्मार्टफोन है, तो उसमे अपने कभी न कभी तो ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी. और आप यह भी जानते होंगे की ऑनलाइन शॉपिंग कैसे की जाती है.

अगर आपने कभी फ्लिपकार्ट से शॉपिंग की होगी तो आपने उसमे एक Flipkart Plus का भी ऑप्शन देखा होगा, या तो आपको कभी एसा नोटिफिकेशन आया होगा की फ्लिपकार्ट प्लस ज्वाइन करे, तो दोस्तों आइये जानते हैं की Flipkart plus क्या है? और इससे आपको क्या फायदा होसकता है.

फ्लिपकार्ट प्लस क्या है? (Flipkart Plus)

फ्लिपकार्ट प्लस जीरो फी मेंबरशिप प्रोग्राम है जिसके के जरिए कंपनी का मकसद अमेजन प्राइम की तरह लोगों को सुविधाएं देना है. अमेजन प्राइम से अलग फ्लिपकार्ट प्लस जीरो फी मेंबरशिप प्रोग्राम है.

Flipkart Plus क्या है

Flipkart Plus के फायदे

Flipkart की इस सर्विस के तहत कस्टमर्स को फ्री डिलिवरी, जल्दी शिपिंग और सेल के दौरान प्रोडक्ट्स को पहले खरीदने का मौका मिलेगा. और भी कई फायदे हैं, फ्लिपकार्ट कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर Plus Coin डिजिटल करेंसी देगी. इसे यूजर्स फ्लिपकार्ट के अलावा मेक माई ट्रिप, बुक माई शो, ज़ोमैटो, हॉट स्टार और कैफे कॉफी डे पर यूज कर सकते हैं.

  • Flipkart के बड़े सेल इवेंट शुरू होने में पहले ऐक्सेस मिलेगा
  • Big billion day सेल के दौरान दूसरे कस्टमर्स से पहले आपको ऐक्सेस मिलेगा
  • फास्ट शिपिंग- आपको आपका सामान 1 दिन में मिलजायेगा
  • आपको बेहतर कस्टमर सपोर्ट मिलेगा

Also Read:- Amazon Flex क्या है? पार्ट टाइम करें काम, हर घंटे मिलेंगे 140 रुपये से ज्यादा

हर 250 रुपये की शॉपिंग करने पर एक कॉइन

Flipkart plus मेंबरशिप के लिए आपको 250 रुपये की शॉपिंग कर एक कॉइन प्राप्त करना होगा. आप एक बार में अधिकतम 10 coin तक प्राप्त कर सकते हैं. शॉपिंग करने पर मिलने वाली इस कॉइन को आप एक्सक्लूसिव मेंबर ऑफर के लिए रिडीम कर सकते हैं.

मेंबरशिप लेने के दूसरे फायदे यह भी हैं कि आपको शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड दिए जाएंगे. इनका यूज आप शॉपिंग करते समय कर सकते हैं.

ये हैं कुछ शर्तें फ्लिपकार्ट प्लस की

  • यह फीचर आपको केवल फ्लिपकार्ट की Website, फ्लिपकार्ट मोबाइल एप और फ्लिपकार्ट मोबाइल वेबसाइट पर हे चल सकता है.
  • यह मेंबरशिप एक्टीवेशन की डेट से एक साल के लिए मान्य होगी. इस प्रोग्राम के तहत मेंबरशिप लेने के लिए आपके पास कम से कम 50 प्लस कॉइन होना जरूरी है.
  • अगले साल इस सर्विस को रिन्यू करने के लिए आपके पास 50 प्लस कॉइन होने जरूरी हैं. इसके लिए आपको पूरे साल में इतने कॉइन कमाने जरूरी हैं.

तो दोस्तों आज हमने जाना की FlipKart Plus क्या है और इसके क्या फायदे होते हैं, दोस्तों अगर आपको जल्दी सामान चाइये और और आप इंतज़ार नहीं कर सकते हैं, या आपको ऊपर दिए गए फायदों का लाभ उठाना है तो आप फ्लिपकार्ट प्लस की मेम्बरशिप ले सकते हैं, नहीं तो आप नार्मल शॉपिंग कर सकते हैं.

1 thought on “FlipKart Plus क्या है? इसके क्या फायदे हैं!”

Leave a Comment