सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां – दोस्तो हम बचपन से ही बहुत पढाई करते हैं ताकि हम बड़े होकर कोई अच्छी जॉब या बिज़नेस कर सके. और इसलिए हमारे घरवाले भी हमको बचपन से यही बोलते हैं की पढ़ो लिखो ताकि बड़े होकर अच्छी जॉब कर सको, और अपना नाम कर सको.
हम सबकी अलग-अलग पसंद होती हैं, कोई Doctor, Engineer या कोई sportsman बनना चाहता है, ऐसे में हम सब अपनी अपनी पसंद की जॉब्स के लिए कोशिश करते रहते है।
लकिन क्या आपको पता है की दुनिया में कुछ ऐसी जॉब्स हैं जिनको करने से बहुत पैसे मिलते हैं, और सबसे बड़ी बात इन कामो को करने के लिए आपको कोई ऑफिस जाने की जरुरत भी नहीं है, आप इन जॉब्स को घर से भी कर सकते हैं, और इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं, कुछ ऐसे ही Top 10 Highest Paid jobs के बारे में।
Table of Contents
सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां Top 10
1- Computer Software Engineer

Salary: Rs. 95 Lakh – 1.50 crore
तो दोस्तों अगर बात हो रही हो घर से काम कर के सबसे ज्यादा पैसे कमाने की तो हम Computer Software Engineer को कैसे भूल सकते हैं, आप जो कुछ भी Online चीज़े देखते हैं, या अभी जो आपके हाथ में अभी Mobile या Laptop है, उसको भी किसी Computer Software Engineer ने बनाया होगा.
लेकिन जितनी आसान ये job लगती है उतनी है नहीं, ये काम घर से जरूर करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है की Computer Software Engineers घर से भी एक office से ज्यादा देर तक काम करते हैं, और दोस्तों सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां जोभी हों लेकिन सबसे ज्यादा पैसे आपको इसी जॉब में मिलेंगे।
सबसे बड़ी बात आप एक Freelencer की तरह भी काम कर सकते है, और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
2- Financial Manager

Minimum Salary: Rs. 85 Lakh – 95 lakh
वैसे तो ये काम को ज्यादा तर Office से किआ जाता है, क्युकी इसको करने के लिए आपको रोज कुछ न कुछ manage करना होता है, लेकिन एसी भी बहुत सी compaines है, जहा घर से भी ये जॉब की जा सकती है. ये job करने के लिए आपके पास finance, economics, business administration या accounting की degree होनी चाइये. और एक Financial Manager बहौत सारे पैसे कमाता है।
3- Audit manager

Minimum Salary: Rs. 75 Lakh – 90 lakh
Audit manager किसी भी company का एक महत्वपूर्ण आदमी होता है, Audit manager की वजह से company के बहुत सारे legal और official काम होते हैं, और ये job को बहुत से लोग घर से भी कर के अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
4- Registered Nurse

Minimum Salary: Rs. 70 Lakh – 80 Lakh
आप सोच रहे होंगे की हमने सबसे ज्यादा कमाई वाली नौकरियां की लिस्ट में ये Nurse की job क्यों बताई है, तो dear friend हम आपको बता दें की दुनिया में ऐसी बहुत सी Nurse हैं, जो घर में बैठ कर Nurse का काम कर रही हैं, जी हैं Registered Nurse घर से भी कॉल पर अपने पेशेंट की help कर सकती हैं. और अगर अच्छे doctors और Nurse को बहुत सारे hospital से भी invitation आता है, की वो उनके patient की help कर सके।
5- Market and Survey Researcher

Minimum Salary: Rs. 60 Lakh – 75 Lakh
Business में Profit कमाने और Successful बनने के लिए बड़ी-बड़ी Companies हमेशा ये search करती रहती हैं की कोनसे वो Products या Services हैं, जिसका की market में बहुत demand है, और जिसको करने से उनको profit होगा, और जो ये काम करते हैं, उनको Market and Survey Researcher कहा जाता है.
एक Market and Survey Researcher कही से भी काम कर सकता है, उसको बस नई-नई Products और idea का search करना होता है, और उसके बारे में जानकारी हासिल करनी होती है. एक Market and Survey Researcher बनकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
6- Post-Secondary Teacher

Minimum Salary: Rs. 50 Lakh – 66 Lakh
आप मेसे बहोत से लोगों का सपना होगा की वो एक teacher बने, और किसी अच्छी University या School में पढ़ा सकें, लकिन क्या आपको पता है की आप अगर एक teacher बनना चाहते हैं, या अगर आप एक teacher हैं, तो आप घर से भी लोगो को पढ़ा सकते हैं, और उनकी help करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं.
ये Online की दुनिया में जहा सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, वह Teachers भी online class लेकर पैसे कमा रहे हैं. Online teaching का सबसे अच्छा platform है YouTube, आप YouTube पर videos दाल कर पैसे कमा सकते है, या खुद की कोई website बना कर उसमें Online Class चला सकते हैं।
7- Writers and Author

Minimum Salary: Rs. 45 Lakh – 55 Lakh
अगर आपको Poem या और कुछ अच्छा लिखना आता हो, या अगर एक बहुत अच्छे writter हो, तो ये जॉब आपके लिए सबसे अच्छी है, इसको आप घर से कर सकते हैं, या आप जहा चाहे वह से इस काम को कर सकते हैं. अगर आप एक अच्छे writter हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, सिर्फ कुछ बुक या कोई artical लिख कर. ऐसी बहोत साड़ी websites हैं जहा पर आप Writter का काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
8- Public Relations Specialist

Minimum Salary: Rs. 40 Lakh – 50 Lakh
अगर आपको लोगों से बात करना बहुत पसंद है, और आपको पता है की कैसे Negative बात को Positive बात मे बोला जा सकता है, तो दोस्तों आप भी एक Public Relations Specialist बन सकते है, और बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
Public Relations Specialist बनने के लिये आपको Social Media जैसे की Facebook, instagram, और Twitter जैसे Platforms का भी अच्छा Knowledge होना चाहियें। Public Relations Specialist वो लोग रखते है जोकि बहुत Famous होते है, या फिर वो जो की बडी़ कंपनी या Businessman होते है, और Public Relations Specialist उनकी अच्छी Image को अच्छा बनाने का काम करते है।
9- Graphic Designer

Minimum Salary: Rs. 22 Lakh – 38 Lakh
अगर आपको Drawing आती है, या आप कोई भी चिज़ को देख कर उसको वैसे का वैसे अपनी design मे बना सकते है तो आप भी एक Graphic Designer बन सकते है इसके लिए आप किसी के लिये भी काम कर सकते है जैसे की किसी marketing company या किसी industry के लिये भी Graphic Designer का काम कर सकतें है और बहुत सारे पैसे कमा सकते है और इस काम को आप घर बैठे भी कर सकते है।
10- Tax Preparer

Minimum Salary: Rs. 10 Lakh – 20 Lakh
अगर आपको टैक्स वगेरा का थोड़ा बहुत भी जानकारी है, तो आपको पता होगा की ये टैक्स Prepare क्या होता है. अगर नहीं पता है तो हम आपको बता दें की ये इनकम टैक्स Return (ITR) से related है, और इसके लिए आपके पास अच्छे contact होने चाहियें.
अगर ये जॉब आप करेंगे तो इसको आप घर से भी कर सकते है। इस जॉब को करने के लिये आपको अच्छी जानकारी भी होनी चाहियें, और आप खुद से भी ये काम कर सकते है, या कोई company भी join कर सकते है।
तो क्या बोलते हैं आप? आप कौनसी job करना पसंद करंगे, और क्या कोई जॉब आपको पसंद आई list में और कैसा लगा आपको Top 10 Highest paid Jobs के बारे में पढ़ कर, हमे जरूर बताये निचे दिए गए comment box में