SEO क्या है इसके प्रकार बताइए

SEO क्या है, What is SEO, पूरी जानकारी हिंदी में.

SEO का फुल नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है जो एक वेबसाइट पर फ्री आर्गेनिक ट्रैफिक सर्च रिजल्ट्स और सर्च इंजन में सही रिजल्ट्स लाने के लिए हेल्प में आता है. सो में एसी बहौत सारी एक्टिविटीज होती है जिनको की सही तरीके से अप्लाई करके हम अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च रिजल्ट्स में सही पोजीशन में लाते है जिससे की हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है.

इन सिंपल वर्ड्स सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल में सर्च रिजल्ट में फर्स्ट पेज में लाने में हेल्प करता है जिसे की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है. अगर आपकी वेबसाइट सो फ्रेंडली या सो के अकॉर्डिंग नहीं होगी तोह वो सर्च इंजन के फर्स्ट पेज में नहीं आएगा और अगर आपकी वेबसाइट फर्स्ट पेज में नहीं आएगी तो आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं आएगा.

SEO हमारे blog को Google में No.1 rank पर लाने के लिए सहायता करता है. ये एक तकनीक है जो आपके website को search engine के search result पर सबसे ऊपर रख उसमे visitors की संख्या को बढाती है.

Digital marketing क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें?

SEO क्या काम आता है?

SEO का काम यह है की आपने देखा होगा की आप जब भी गूगल में कुछ सर्च करते है, तो आपको कुछ सर्च रिजल्ट्स मिलते है जो की फर्स्ट पेज में ज्यादा से ज्यादा 10 रिजल्ट्स होते है, अगर आपकी वेबसाइट में SEO Properly अप्लाई होगा तो सर्च इंजन को आसानी होगी की वो सर्च रिजल्ट्स को SEO के हिसाब से सही रिजल्ट को फर्स्ट पेज पर शो करता है. और अगर सेप अच्छा होता है तो वो सर्च इंजन रिजल्ट्स में शो करता है.

SEO का मुख्य उद्देश्य है की आपकी website को ठीक ढंग से optimize कराना होता है, ताकि आपकी वेबसाइट search engine में अच्छी ranking प्राप्त कर सके. वहीँ SEM से आप SEO की तुलना में ज्यादा चीज़ प्राप्त कर सकते हैं.

SEO कितने टाइप के होते है? Types of SEO in Hindi

SEO को 2 पार्ट्स में डिवाइड किआ गया है, जिसमे पहला On-Page SEO और दूसरा Off-Page SEO होता है.

seo

On-Page SEO

इसमें अपनी वेबसाइट के अंदर कई तरीक़ो के इस्तेमाल से उसे ऑप्टिमाइजेशन करना पड़ता हैं जिसे वह सर्च इंजन द्वारा पसंद किए जाये जैसे वेबसाइट की स्पीड का अच्छा होना सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की वैल्यू को बढ़ाता हैं।

जब भी हम कभी कोई पोस्ट लिखते हैं, है तो उसपर हम Title, Heading, URl, Permalink, Meta tag etc. को प्रॉपर तरीके से अगर इम्प्लीमेंट करते है तो उसको हम On-Page SEO कहते है. आई जानते है की किन तरह से हम SEO को परफेक्ट बना सकते है.

on page seo

On-Page SEO कैसे करें ?

  • सबसे पहली बात तो आप SEO को SEO फ्रेंडली यूआरएल या पर्मालिंक को सही तरीके से बनाएं. जैसे की आप हमेशा फोकस कीवर्ड्स के साथ यूआरएल को शार्ट में लिखने की कोसिस करे जितना ज्यादा स्माल आपका यूआरएल होगा उतना अच्छा SEO होता है. और ऐसा इसलिए करना चाहिए क्यों की गूगल हमेशा पर्मालिंक के 4-6 वर्ड्स को ज्यादा वैल्यू देता है.
  • जब भी आप कोई पोस्ट लिख रहे हों, तो इस बात का ध्यान रखें की, जो कुछ भी आप Keyword को सेलेक्ट करते हैं, तो आप उसी keyword को पोस्ट के टाइटल में उसे करें, और उसको स्टार्टिंग के टाइटल में उसे करें, जो आपके On-Page SEO के लिए बहौत अच्छा होता है, और जरुरी भी है। हमे हमेशा यही कोसिस करना चाइये की हम अपने टारगेट कीवर्ड्स की स्टार्टिंग टाइटल में हे डाले।
  • अपने पोस्ट के कंटेंट को जितना होसके, उतना ज्यादा लिखने की कोसिस करें, जितना ज्यादा आपकी साइट में कंटेंट होगा उतना अच्छा होगा। जब भी पोस्ट लिखें तो हमेशा कोसिस यही करें, की आप 1000 वर्ड्स के ऊपर हे पोस्ट में लिखें। और इससे ज्यादा भी लिख सकते हैं, लकिन इतना तो जरूर लिखने की कोसिस करें। बड़ी पोस्ट लिखने का या फायदा होता है की आप उसमे अपनी पोस्ट से रिलेटेड बहौत सारे कीवर्ड्स को यूज़ कर सकते हैं।
  • On-Page SEO में ये भी जरुरी है की आपका webpage जल्दी लोड हो। गूगल किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए ये भी देखता है की आपकी वेबसाइट का लोड टाइम या आपकी वेबसाइट की speed क्या है, कितने टाइम में आपकी वेबसाइट ओपन होती है। आपके वेबसाइट में पेज ओपन होने की स्पीड होनी चाहिए।
  • अगर आपकी वेबसाइट को लोड होने में टाइम लग रहा है, तो इसका मतलब है की आपकी वेबसाइट में बहौत सारी बड़ी फाइल्स होंगी, जैसे की Images और पीडीऍफ़, या वीडियो। तो जब भी कोई भी इमेज डालें तो उसको compress करके ही डालें।
  • जब भी पोस्ट लिखें तो उसमे Internal links का यूज़ जरुरु करें। Internal links का मतलब ये है की, जो भी आपने पुराने पोस्ट पब्लिश किये होंगे, तो उसकी लिंक नई पोस्ट में यूज़ करके दोनों पोस्ट को interlink करें।
  • अपने आर्टिकल में एक आर्टिकल को दूसरे के साथ लिंक करना भी बहुत जरूरी है ऐसा करने से आपके ब्लॉग का bouns Rate कम होता हैं और विजिटर लम्बे समय तक आपके blog article पढ़ते हैं।

Off-Page SEO

यह भी एसईओ का एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता हैं जिसे आपकी वेबसाइट की डॉमिन अथ्रोइटी और पेज अथ्रोइटी बनती हैं जिसे वह सर्च इंजन में तेज़ी से रैंक करती है।

जैसे की On-page SEO में वेबसाइट के इंटरनल लिंक्स होते है। वैसे ही Off-Page SEO के लिए जो हम इंटर लिंक्स यूज़ करते है जिससे की हमारी वेबसाइट की रैंकिंग और अच्छी होजाए तब उसे हम Off-Page SEO कहते है. आइये जानते है की कैसे हम इसका यूज़ कर सकते है.

off page

Off-Page SEO कैसे करें?

  • Social Media site जैसे Facebook, twitter, Quora पर अपने website का attractive page बनाइये और अपने followers बढाइये इससे आपके website में ज्यादा visitors बढ़ने की उम्मीद होती हैं.
  • जब नया ब्लॉग हो तो कुछ अच्छी websites को ढूंढें, और उनकी पोस्ट में अच्छे कमेंट करें और साथ-साथ अपनी वेबसाइट का URL भी डालने, तो उससे भी आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा।
  • आप अपनी वेबसाइट से Related ब्लॉग पर जाकर Guest Post कर सकते हैं यह सबसे अच्छा वे है जहाँ से आप do-follow link ले सकते हैं और वो भी बिलकुल सही तरीके से.
  • जब भी कोई पोस्ट लिखें तो उसमे जो आप इमेजेज का यूज़ करते है, उनको भी सो फ्रेंडली बनाएं, क्यों की एक वेबसाइट के लिए उसमे जो इमेजेज हैं, उनका भी SEO किआ जाता है, ताकि उनकी मदद से आर्टिकल को गूगल में रैंक कराया जा सके।

रैंकिंग के लिए अच्छे SEO Friendly Article लिखें।

इन सब चीज़ों के आवला भी बहौत सारी चीज़ें हैं, जिससे की आपके वेबसाइट में अच्छा seo किआ जा सकता है। SEO Friendly Article लिखना एक तरीका है जिसे आप सर्च इंजन में अपने आर्टिकल को आसानी से रैंक करा सकते हैं इसके लिए आपको ऐसे आर्टिकल का निर्माण करना पड़ता है जो सर्च इंजन के साथ-साथ आपके ब्लॉग पर आने वाले लोगों को पसंद आता है।

अगर अपने शानदार आर्टिकल लिख लिया हैं लेक़िन ऐसी हैंडिंग नही दी हैं जिसे लोग आकर्षित हो तो जल्दी ही लोग आपके आर्टिकल को छोड़कर भाग जायेंगे। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने आर्टिकल में Catching Heading का इस्तेमाल करें जिसे लोग आपके आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए उत्साहित रहें।

अपने आर्टिकल में इन्फोग्राफिक का इस्तेमाल करें- इन्फोग्राफिक आपके आर्टिकल को वायरल कर सकता है और साथ ही यह सर्च इंजन में तेजी से रैंक भी होता है और इसके द्वारा आप ब्लॉग के लिए बैकलिंक भी बना सकते है इसलिए SEO Friendly Article के लिए इन्फोग्राफिक का इस्तेमाल जरूर करें, इससे आपकी रैंकिंग और अच्छी हो सकती है।

अब आपको समझ में आगया होगा की SEO क्या है, या इसके SEO के बारे में कुछ जरुरी जानकारी मिलगई होगी।अगर आपको कोई चोज़ जो
इस आर्टिकल में समझ में नहीं आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read more-

Go to Homepage >

9 thoughts on “SEO क्या है इसके प्रकार बताइए”

Leave a Comment