Facebook से पैसे कैसे कमाएं? जानिए आसान तरीके।

पैसा कमाना किसे पसंद नहीं होगा, आजकल internet की दुनिया में जहाँ सभी चीज़ें ऑनलाइन होगयी हैं, और लोग ऑनलाइन जॉब करके या बिज़नेस करके लाखों करोड़ों रुपये कमा रहें है। आजा हम आपको यही बताने वाले हैं की Facebook से पैसे कैसे कमाएं।

मै सिर्फ बड़े बड़े ऑनलाइन बिज़नेस की बात नहीं कर रहा हूँ, बल्कि उनकी भी बात कर रहा हु जो ऑनलाइन आपने बिज़नेस को चला रहे हैं और पैसे कमा रहे है।

ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो हमारे दिमाग में Digital Marketing के बारे में खयाल आजाता है, की उससे लोग पैसे कमाते है। लेकिन आपको बता दें की Digital Marketing का एक पार्ट जो की है Social Media marketing उसी भी लोग बहोत कमाई कर रहे हैं, तो आज हम Facebook से पैसे कैसे कामएं बातयेंगे जो की सोशल मीडिया का एक पार्ट है।

ऑनलाइन पैसे कमाना।

ऑनलाइन पैसा कमाना जितना आसान लगता है उतना है नहीं, इसके लिए बहौत मेहनत के साथ और भी चीज़ों का ध्यान रखना होता है। Website बनाकर बहौत से लोग पैसे कमा रहें हैं, और हम भी वही कर रहे हैं, और साथ-साथ और भी बहौत सारी चीज़ें भी कर रहे हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए।

क्या आपको पता है सेल्फी शेयर करने और स्टेटस चेंज करने के अलावा, आपको फेसबुक का उपयोग करने के लिए भुगतान किया जा सकता है। जी हाँ आप facebook से पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं?

फेसबुक से पैसा कमाना उतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोचते हैं। वास्तव में, एक अरब से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं और इन उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने वाले महान विज्ञापन के साथ, यह एक आश्चर्य की बात होगी यदि आप फेसबुक से पैसा नहीं कमा सकते हैं।

हमने भी फेसबुक में बहौत पैसे बनाएं हैं खोये भी है। हम आपको आज बताने जा रहें है की हमने कैसे फेसबुक से पैसे कमाएं है, और आप भी कैसे उन चीज़ों को करके फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं इसके दो तरीके हैं:

  • अपने पैसे को निवेश (Invest) करें।
  • अपने समय और प्रयास का निवेश करें।

इस पोस्ट में हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं ऑनलाइन फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में, जिसमे कम से कम और नहीं नहीं के बराबर पैसों की जरुरत पड़ेगी, अगर किसी चीज़ की जरुरत होगी तो वो होगी आपके समय और आपकी मेहनत की जो आपको करनी ही पड़ेगी।

कुछ जरुरी बातें जान लें, जैसे की फेसबुक के पास 100 करोड़ से भी ज्यादा users हैं, जहाँ पर आपको बहौत सारे लोग मिलेंगे, और साथ-साथ करोंड़ों भारतीय users भी मिलेंगे।

Top 10 तरीके घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानिए।

हम आपको बातयेंगे की Facebook से पैसे कैसे कमाएं और जिससे आपको फायदा होगा, अगर आपको कोई भी समझ में न आए या आपको कोई मदद चाइए हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

जानिए Facebook से पैसे कैसे कमाएं? इन तरीकों से।

आइए आपको कुछ तरीके बताते हैं फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में, निचे दिए गए तरीकों में हमने बहौत से तरीकों को आजमाया भी है। तो आपको उनके बारे में अच्छे से बताने की कोसिस की है तो चलिए जानते है।

1- Products बेच कर फेसबुक से पैसे कमाएं।

ये एक बहौत अच्छा तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का, और आज जब सभी लोग ऑनलाइन आ रहें हैं और सोशल मीडिया का यूज़ कर रहें हैं तो इसका बिज़नेस और भी अच्छा है। इसमें फायदा के साथ – साथ बहौत कुछ सीखने को भी मिलेगा।

अब आप सोच रहे होंगे की कैसे प्रोडक्ट और कैसे बेचें तो, आपको बता दें की अगर आपका खुद को कोई प्रोडक्ट है तो आप उसको बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, नहीं तो फिर आप दूसरों के प्रोडक्ट्स को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं, जैसा की Digital marketing और Social media marketing में होता है।

आपने फेसबुक में बहौत बार ads देखें होंगे और उन ads में कई बार आपने बहौत सारे एसे प्रोडट्स भी देखे होंगे जिन्हे आपने कही सर्च किआ होगा, या फिर आप उसमे दिलचस्पी रखते होंगे, उनसब से रिलेटेड ads आपको देखने मिले होंगे।

जैसा की एड्स का उदहारण (Example) आप निचे दीगयी इमेज में देख सकते हैं।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं
facebook-se-paise-kaise-kamaye

कैसे पता चलता है की वो Ad है या नहीं? इसके लिए आप इमेज में देख सकते हैं ऊपर लिखा हुआ होगा, Sponsored तो समझ जाइएगा की, वो Ad है अगर आप नहीं जानते हैं, और अगर जानते हैं तो अच्छी बात है।

तो जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं की उसमे Apple का एक प्रोडक्ट advertise किआ जा रहा है, और जो लोग उसमे इंट्रेस्ट लेंगे वो खरीद सकते है। जब आप वेबसाइट में क्लिक करेंगे तो या तो आप Amazon में चले जायंगे, या फिर आपको किसी वेबसाइट में ले जाया जाएगा, और वहां से आप उसे खरीद सकते हैं।

तो इस तरह से आप भी किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक में सब एड्स की मदद से ही आपने प्रोडक्ट्स को सेल करते हैं, तो आपको ज्यादा फ़ायदा होगा।

आपको बस कोई एसा प्रोडक्ट सर्च करना पड़ेगा और उसके बारे में खोज करनी होगी की लोगो को क्या पसंद आ रहा है, और लोग किन चीज़ों को खरीदने में इंट्रेस्ट ले रहे हैं, आपको वो सब जानना है, और फिर वो प्रोडक्ट को फेसबुक में बेच कर के पैसे कमा सकते हैं।

2- Facebook Marketplace से पैसे कमाएं।

आपने फेसबुक में एक मार्केटप्लेस का टैब देखा होगा, जोकि आपको फेसबुक एप और डेस्कटॉप दोनों में ही मिल जएगा। वहां पर अगर आपने पहले कभी देखा हो या नहीं देखा तो देख लीजियेगा वहां पर आपको बहोत सारे प्रोडक्ट्स नए पुराने सब देखने और खरीदने के लिए मिल जायेंगे।

क्या है Facebook Marketplace?

ओपन प्लेटफॉर्म है. उत्पादों की खरीद-फरोख्त के लिए इसकी होस्टिंग फेसबुक खुद करता है. फेसबुक मार्केटप्लेस से जुड़ने के लिए आप https://www.facebook.com/marketplace/learn-more पर जा सकते हैं. मार्केटप्लेस आपको विभिन्न कैटेगरी के तहत उत्पादों की लिस्ट बनाने की सहूलियत देता है.

इसमें आपको उत्पाद या वस्तु का मूल्य बताना होता है. एक बार प्रोडक्ट के लाइव होने पर इच्छुक खरीदार आपसे फेसबुक मैसेंजर चैट की मदद से संपर्क करता है. तभी आप इच्छुक खरीदार के साथ पेमेंट और डिलीवरी के तरीकों पर बात कर सकते हैं. इसके लिए फेसबुक चार्ज चार्ज नहीं करता है.

Facebook से पैसे कैसे कमाएं
facebook-se-paise-kaise-kamaye

फेसबुक मार्केटप्लेस में आप बिना वेबसाइट के अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं, और आप अपने एरिया या आस पास की जगह पर भी अपने सामन को बेच सकते हैं।

अगर आपको अपना कोई भी सामान बेचना है तो एड के ऑप्शन को क्लिक करें। सामना की फोटो अपलोड करें प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन लिखें और अपना कॉन्टेक्ट नंबर डालें। इसके बाद आपकी लोलैलिटी के यूजर्स के बाद आपका सामान पहुंचने लगेगा। यूजर आपके नंबर पर कॉन्टेक्ट करके आप से सामना खरीद लेगा।

अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो वो भी आप फेसबुक मार्केट प्लेस में बेच सकते हैं। या फिर अगर आप किसी और के प्रोडक्ट्स को अफिलिएट के रूप में बेचना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। फेसबुक मार्केट प्लेस एक बहोत अच्छा प्लेटफॉर्म है अगर आपका कोई ऑफलाइन बिज़नेस है और आप उसको ऑनलाइन सुरु करना चाहते है, और वेबसाइट नहीं बना पा रहे हैं तो आप इसका यूज़ कर सकते हैं।

3- सेवा (Services) बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि आप फेसबुक पर कुछ सेवाएं भी बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं? इसका मतलब फेसबुक पर डिजिटल सेवाओं को बेचना नहीं है, बल्कि वास्तविक सेवाओं को बेचना है।

आपने सायद कई बार किसी फेसबुक ग्रुप या पेज में देखा होगा की इमेजेज में किसी सर्विसेज जैसे रिपेयरिंग, या कार वाशिंग के एड्स आते हैं, और वो आपके आस पास के होते होते हैं, उसी तरह से और भी सर्विसेज होती हैं जिन्हे आप बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको टीचिंग का शोक है, या आप टीचिंग करते हैं तो आप अपनी टीचिंग की सर्विस फेसबुक की मदद से लोगो को दे सकते हैं, और इसके बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं, उसी तरह से और भी बहोत सारी सर्विसेज होती हैं जिनसे आप फेसबुक में पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपमें कोई अच्छी स्किल है जिसमे की आप बहोत माहिर हों और जिसको की आप बड़ी आसानी से कर लेते हों जैसे के क्या आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, आप एक वीडियो एडिटर हैं आप एक राइटर हैं, या एसा कोई भी टैलेंट हो आपमें जोकि आप बहोत अच्छे से कर लेते हों और उसको आप कभी कर सकते हो तो एसे में आप अपनी स्किल को ऑनलाइन फेसबुक में बेच कर पैसा कमा सकते हैं.

आप फेसबुक में ग्रुप्स बना कर या फिर ग्रुप्स को ज्वाइन करके भी वहां अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं और, फिर वहां से आप पैसे कमा सकते हैं।

4- Digital Marketing करके फेसबुक से पैसे कमाएं।

हमने फेसबुक में बहौत सारे डिजिटल मार्केटिंग के ग्रुप्स में ऐड हैं, और वहां पर हमने बहौत सारे लोगो को अपने अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करते रेखा है।

डिजिटल मार्केटिंग का फेसबुक से कनेक्शन ये भी है, की वहां से आप एड्स की मदद से डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें की जब भी कोई कुछ नया स्टार्ट करता है तो एसा नहीं है की वो तुरंत पैसे कमाने लगेगा, इसमें समय लगता है और साथ साथ मेहनत भी।

आप अगर फेसबुक पर डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पता होना चाइए, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो ये आर्टिकल पढ़ें – डिजिटल मार्केटिंग क्या है? कैसे करें।

5- Affiliate marketing करके फेसबुक से पैसे कमाएं।

Affiliate Marketing, एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी source, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organisation के products को प्रमोट करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है, जो की पैसे के रूप में होसकता है।

यह Marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे आप अपने किसी भी Online Source जैसे Blog, YouTube Channel, Facebook, WhatsApp के द्वारा किसी कंपनी के Product को recommend करते है.

अगर आपके द्वारा Recommend किये गए Product को कोई खरीदता है, तो कंपनी आपको कुछ Commission देता है. यह Commission Product के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। एसा ही आपको फेसबुक में करना है।

Facebook से पैसे कैसे कमाएं
facebook-se-paise-kaise-kamaye

जैसा की आप ऊपर दीगयी इमेज में देख सकते हैं की कैसे एफिलिएट मार्केटिंग की जाती है।ऊपर दीगयी इमेज में अमेज़न के एक प्रोडक्ट की लिंक शेयर की जा रही है, और अगर उस लिंक में कोई क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कमीशन उस लिंक शेयर करने वाले व्यक्ति को मिलेगा।

मतलब ये है की आप भी Amazon, Flipkart या किसी भी कंपनी के एफ्लीएट बनकर के उनकी लिंक्स को फेसबुक के ग्रुप्स और पेजेज में शेयर कर सकते हैं, और अगर उन लिंक्स में क्लिक करके कोई कुछ सामान खरीदता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे, जो की कमीशन होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा की, आप जो भी प्रोडक्ट को बेचना चाह रहे हैं या जिस प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करना चाह रहे हैं, उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें की उस प्रोडक्ट को कोई पसंद भी कर रहा है या नहीं।

इसके लिए आप प्रोडट्स के reviews देख सकते हैं जो की कस्टमर करते हैं, किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद। हमारा मतलब यही है की आप अपना ज्यादा टाइम प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च करने में लगाएं उसके बाद ही किसी प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करे, तभी आपको उसको फायदा मिलेगा।

6- फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाएं।

हम सब जानते ही है फेसबुक पर कितने लोग जुड़े हुए है. हम अपने पहले से चल रहे कोई काम या Business को इस पर promote करके उसको बढ़ा सकते है. आप Facebook Page और Facebook Groups बनाकर उसके जरिये अपने या किसी और की Website या कोई Product को share करके पैसा कमा सकते है.

आपने फेसबुक में बहौत सारे पेज देखें होंगे जिनमे लाखों और करोड़ों में फोल्ल्वर्स और लाइक्स हैं। उसी तरह से आपको भी एसा पेज बनाना होगा कर उसमे काम करना होगा रेगुलर पोस्ट शेयर करनी होगी और एक्टिव होना होगा, और उसमे कम से कम 50 हज़ार से 1 लाख या उससे ज्यादा फॉलोवर्स या लिखे होने चाइए तभी आप एक फेसबुक से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

जब आपके फेसबुक पेज में अच्छे पेज लाइक्स हो जाए तो फिर आप उसमे एफिलिएट मार्केटिंग करके या अपने प्रोडक्ट्स या अपनी खुद की website को प्रमोट करके फेसबुक पेज से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

7- कोर्सेज बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

आप फेसबुक में कोर्सेस बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल हर कोई ऑनलाइन कोर्सेस बेचते हैं। अगर आपके पास कोई अच्छी स्किल है या आप किसी चीज़ में अच्छे हैं और वो आपको अच्छे से आती है, और उससे लोगो को भी मदद मिल सकती उनके काम आ सकता है तो आप उसको फेसबुक में बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

sell cources on fb

फेसबुक में आपको एसे बहौत से लोग मिलेंगे जो ऑनलाइन कोर्सेस में इंट्रेस्ट लेते हैं, और आप उनतक अपना कोर्स पंहुचा सकते हैं।

जैसा की आप जानते हैं की आजकल सब डिजिटल होगया है, और धीरे-धीरे और आगे भी बढ़ रहा है, एसे में बहौत सारे लोग ऑनलाइन कोर्सेस को ढूंढते रहते है। आप किसी भी चीज़ में कोर्स बनाकर के उसको फेसबुक में सेल कर सकते हैं।

जब आप अपना कोर्स बना लें तो आप उसको किसी ग्रुप में या पेज में शेयर करके उसके बारे में थोड़ा बहौत बता कर के लोगो को उसको खरीदने के लिए बोल सकते हैं। और फिर जब कोई उसको खरीदे तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।

8- वीडियोस में Facebook Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

जैसा की आप जानते होंगे या आपने सुना होगा की YouTube में एड्स से पैसे कमाए जाते है। उसी तरह से फेसबुक ने भी आपने वीडियो क्रिएटर्स के लिए एड्स मॉनिटाइज करना सुरु कर दिया है।

फेसबुक में यूट्यूब की तरह ही वीडियो में एड्स से पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको अच्छे वीडियोस डालने होंगे जिसके बाद आप उससे पैसे कमा सकते हैं उनमे एड्स लगा कर।

मोनेटाइज करने के लिए क्या चीज़ें होने चाइए –

सबसे पहली बात तो आपको वीडियोस को किसी पेज से पब्लिश करना होगा, किसी पर्सनल प्रोफाइल से वीडियो पब्लिश करने पर वो मोनेटाइज नहीं होसकता है।

  • आपके 30,000 से ज्यादा 1-minute के वीडियो में व्यूज होने चाइए।
  • फेसबुक पेज में 10,000 से ज्यादा फॉलोवर्स होने चाइए।
  • आपको कम से कम 3-मिनट के वीडियो अपलोड करने होंगे।

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

अब आपको पता लग गया होगा की आप Facebook से पैसे कैसे कमाएं या कमा सकते हैं। और भी तरीके हैं फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमने आपको कुछ फेमस तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप फेसबुक में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

एक बात का ध्यान जरूर रखें की कोई भी चीज़ बहौत जल्दी आपको नहीं मिल सकती है, इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी। तभी आपको इसमें सक्सेस मिल सकेगी।

अगर आपको कोई चीज़ जो इस आर्टिकल में समझ में नहीं आया हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और इस आर्टिकल को आपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

2 thoughts on “Facebook से पैसे कैसे कमाएं? जानिए आसान तरीके।”

Leave a Comment