पॉलिटेक्निक क्या है? (What is Polytechnic in Hindi)

Polytechnic kya hai in Hindi, पॉलिटेक्निक क्या है, What is Polytechnic courses in Hindi, Polytechnic ke baare mein jankari

क्या आप भी पॉलिटेक्निक (Polytechnic) क्या है (Polytechnic kya hai) कैसे करे के बारे में जानना चाहते हैं, या फिर क्या आप भी पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं और इसके बारे अच्छी जानकारी चाहते हैं। तो आज हम आपको Polytechnic के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जो आपके काम आएगी।

आपने सुना होगा की कैसे कम से कम समय में इंजीनियर बना जा सकता है, एसे में नाम आता है की पॉलिटेक्निक करलो। लेकिन क्या एसा करना ठीक होता है? या नहीं।

तो आज आपको इस आर्टिकल में सबकुछ जानने को मिलेगा। तो इसे अच्छे से पढ़ें ताकि आपको सभी जानकारी अच्छे से मिल सके।

क्या आपको मालूम है की पॉलिटेक्निक को ही डिप्लोमा (Diploma) कहते है तो आप Confusion में न रहे की (What is diploma and how to do full information in hindi) दोनों same होता है बस नाम अलग है इसलिए आप अगर डिप्लोमा पड़ते है तो वही पॉलिटेक्निक होता है। जिसके बारे में आगे आपको पता चल जाएगा।

दोस्तों आज के इस दौर में बहोत सारे लोगों को यह समझ नहीं आता है, कि जनरल एजुकेशन के बाद वो किस फील्ड का चयन का चयन सकते हैं।

चलिए दोस्तों पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में जानने की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, “Polytechnic Kya Hai in Hindi और Polytechnic Kaise Kare” पॉलिटेक्निक के लिए क्या जरुरी होता हैं, साथ हे पॉलिटेक्निक कोर्स की फुल डिटेल जनकारी आज आपको मिलेगी।

पॉलिटेक्निक एक ऐसा कोर्स है जिसे अभ्यार्थियों द्वारा किया जाकर कम समय में ही टेक्निकल एजुकेशन हासिल की जा सकती है।

इसके अलावा कम से कम समय तथा मेहनत में ही आसानी से इंजिनियर बनने का सपना पूर्ण किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं।

की पॉलिटेक्निक क्या है? (What is Polytechnic Course information in Hindi) व्हाट इस पॉलिटेक्निक कोर्स इनफार्मेशन इन हिंदी, इस कोर्स में क्या पढाया जाता है और पॉलिटेक्निक कैसे करे (How to Do Polytechnic in Hindi)

इसके लिए क्या क्या योग्यता चाहिए पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए (Eligibility Criteria for polytechnic admission)? इसे करने के क्या क्या फायदे है पूरी जानकारी हिंदी में सभी जानकारी।

Table of Contents

पॉलिटेक्निक क्या है? (What is Polytechnic in Hindi)

पॉलिटेक्निक क्या है

पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स के अंदर आता है Polytechnic कोर्स को 10th पास करने के बाद या 12th पास करने के बाद किआ जा सकता है।

इस कोर्स की मदद से अगर आप किसी भी फील्ड में चाहे वो मैकेनिकल इंजिनियर हो या फिर सिविल इंजीनियरिंग या फिर किसी भी इंजीनियरिंग फील्ड (Engineering Field) में डिप्लोमा (Diploma) करना चाहते हो तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है और डिप्लोमा कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक का कोर्स 3 साल का होता है। जिसके लिए आपको 10th या 12th में पास होना चाइए, तभी आप इसके लिए पात्र होंगे। स कोर्स के अंतर्गत कई ब्रांच की पढ़ाई कराई जाती है।

यह जूनियर लेवल इंजीनियर को तैयार करने का एक तरीका है. बी टेक करने वाले लोग डिग्री हासिल करते हैं वही पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाता है।

इस कोर्स मैं बहुत सारे ब्रांच होते है जो आप अपनी पसंद के हिसाब से ले सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपको entrance एग्जाम देना होगा जैसे CET यानि (Common Entrance Test) कहते हैं।

जिसे आप को पास करना होता है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको एग्जाम निकालना होता है।

लगभग सभी राज्यों द्वारा अपने-अपने राज्य में इन संस्थानों का सन्चालन किया जा रहा है। तथा सभी राज्य सरकारें पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभ्यार्थियों के एडमीशन हेतु राज्य स्तर पर Common Entrance Exam कंडक्ट कराते हैं।

देश में मौजूद सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों द्वारा 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाता है।

Polytechnic करने के फायदे (Benefits)

Polytechnic करने के आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं।

  • आपको तत्काल नौकरी पॉलिटेक्निक के आधार पर मिलेगी।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको एक टेक्निकल सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।
  • पॉलिटेक्निक के आधार पर आपको बहौत जल्दी नौकरी भी मिल जाती है।
  • यह इंटरमीडिएट के बराबर की मान्यता प्राप्त होता है।
  • आप जूनियर इंजीनियर हैं और सरकार में जेई, लोको पायलट, तकनीकी सहायक और कई अन्य पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
  • पॉलिटेक्निक के बाद आप सीधा इंजीनियरिंग के सेकंड इयर में एडमिशन ले सकते है।
  • पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग की डिग्री में शामिल होने का आसान तरीका है।
  • ह आपके कौशल को बढ़ाता है और आपको सफल करियर बनाने की क्षमता देता है, और बेहतर बनाता है।

पॉलिटेक्निक में कौन कौन सा विषय होता है? (Polytechnic Courses details in Hindi)

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) क्या है

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्स आते हैं –

  • Mechanical engineering
  • Electrical engineering
  • Computer Science Engineering
  • Automobile Engineering
  • Electronics and Communication
  • Interior Decoration
  • Mining Engineering
  • Agricultural Engineering
  • Chemical engineering
  • Biotechnology Engineering
  • Instrumentation & Control
  • Library & Information Science
  • Medical Laboratory Technology
  • Food Processing Technology
  • Information Technology
  • Mine Surveying
  • Software engineering

सरकारी पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है?

सरकारी पॉलिटेक्निक की फीस – Polytechnic Fees

सरकारी पॉलिटेक्निक की फीस लगभग ₹5,000 से ₹10,000 प्रति वर्ष है, लेकिन यह कॉलेज और पॉलिटेक्निक पर निर्भर करता है।

प्राइवेट पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है?

प्राइवेट पॉलिटेक्निक की फीस – Polytechnic Fees

पॉलिटेक्निक की फीस लगभग ₹8,000 से ₹40,000 प्रति वर्ष है, लेकिन यह कॉलेज और पॉलिटेक्निक पर निर्भर करता है।

पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कैसे करे पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की जानकारी हिंदी में।

सबसे पहले 10th और 12th पास करें

अगर आपको पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 10वी या 12वी पास करना होगा और कोसिस करे गणित (Maths) , इंग्लिश और साइंस सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स लाये ताकि आपको परसेंटेज की दिक्कत न हो।

क्यों की इसके साथ ही इन सब्जेक्ट्स को ध्यान से और समझ के पढ़े क्यों आपको इन्ही सब्जेक्ट में से सवाल पूछे जाते है जो ऑब्जेक्ट यानि 4 आप्शन वाले होते है या फिर आप चाहे तो 12वी पास करने के बाद भी पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कर सकते है।

या आप चाहे तो आईटीआई (ITI) करने के बाद भी इस कोर्स को कर सकते है लेकिन अगर आप 10वी के बाद करते है तो बेस्ट होगा, ये आपके ऊपर है की आप कब करना चाहते हैं।

Common Entrance Test दें और अच्छी रैंक लाएं।

अगर आप चाहते हैं की, आपको एक अच्छा पॉलिटेक्निक कॉलेज मिले तो इसके लिए आपको (CET) Common Entrance Test का एग्जाम, देना होगा, और उसमे अच्छी रैंक लानी होगी, ताकि आपको अच्छा गवर्मेंट कॉलेज मिले और आपको जल्दी से वहां से जॉब भी मिल सके।

पॉलिटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया

सरकारी, प्रतिष्ठित और स्थापित पॉलिटेक्निक कॉलेज योग्यता आधारित प्रवेश प्रक्रिया का संचालन करते हैं। वे योग्य उम्मीदवारों को स्वीकार करते हैं, जिन्होंने प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा (जैसे पॉलीकेट) में मान्य अंक प्राप्त किए हैं।

फीस- सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों को एक मामूली ट्यूशन फीस चार्ज करने के लिए जाना जाता है। आमतौर पर यह लगभग 5-10 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।

एसएफ पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपेक्षाकृत अधिक शुल्क लेने के लिए जाना जाता है। यह आमतौर पर एक संस्थान से दूसरे में भिन्न होता है!

औसतन, यह प्रति वर्ष लगभग 10-30 हज़ार रुपये हो सकता है। हालांकि यह आंकड़ा भिन्न हो सकता है! पाठकों को सटीक शिक्षण शुल्क का पता लगाने के लिए संस्थान की विवरणिका / वेबसाइट की जांच करनी चाहिए।

ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्च जैसे कि कैंटीन फीस, हॉस्टल फीस, यूनिफॉर्म फीस, लैब फीस आदि भी लागू हो सकते हैं। जो आपको एडमिशन के समय पता चल जाएगा।

पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन गवर्नमेंट ऐडेड या प्राइवेट इंस्टिट्यूट में लिया जा सकता है। हर स्टेट में पॉलिटेक्निक में एडमिशनप्रोसेस अलग होता है।

कुछ स्टेट्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना ज़रूरी होता है। और कुछ स्टेट्स में 10th के मार्क्स के बेसिस पर मेरिट लिस्ट निकली जाती है जिससे ऊपर रैंक वाले कैंडिडेट्स को एडमिशन मिल जाता है।

हर पॉलिटेक्निक कॉलेजेस हर कोर्स में लिमिटेड सीट्स होती है जिनके लिए बहुत कैंडिडेट्स अप्लाई करते है।

Top Polytechnic Colleges in India (भारत के सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक कॉलेज)

Polytechnic College NameCityRank
Government Polytechnic, MumbaiMumbai1
S H Jondhale PolytechnicThane2
Adesh Polytechnic CollegeMuktsar3
Agnel PolytechnicNaviMumbai4
Chhotu Ram PolytechnicRohtak5
Anjuman PolytechnicNagpur6
Vivekanand Education Society’s PolytechnicMumbai7
Adhiparasakthi Polytechnic CollegeKanchipuram8
MEI Polytechnic Colleges In IndiaBangalore9
Government PolytechnicPune10
Ananda Marga PolytechnicKolar11
Seth Jai Parkash PolytechnicYamunanagar12
AANM & VVRSR PolytechnicKrishna13
Andhra PolytechnicKakinada14
Bongaigaon PolytechnicBongaigaon15
Bapatla Polytechnic CollegeGuntur16
Government Polytechnic CollegeAmbikapur17
Kalinga Polytechnic BhubaneswarBhubaneswar18
Government Polytechnic MirajSangli19
Yamuna Polytechnic for EngineeringYamunanagar20

पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक कैसे करे?

पॉलिटेक्निक के बाद B.Tech कैसे करे – आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बी टेक बहुत आसानी से कर सकते हैं पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक करने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं‌।

Lateral Entry की परीक्षा देकर आप सीधे बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं। Engineering entrance exam को पास करने के बाद भी आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बीटेक कर सकते हैं।

FAQ

Q. पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

Ans. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, फैशन इंजीनियरिंग, सिरेमिक इंजीनियरिंग।

Q. पॉलिटेक्निक कितने साल की होती है?

Ans. पॉलिटेक्निक तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होता है।

Q. पॉलिटेक्निक की फीस कितनी होती है?

Ans. पॉलिटेक्निक की फीस 10 हज़ार से 5 लाख तक हो सकती है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आप समझ गए होंगे और आपको समझ में आगया होगा की पॉलिटेक्निक (Polytechnic) क्या है? कैसे करे? और आपको आज और भी बहोत साड़ी जानकारी पॉलिटेक्निक के बारे में मिली होगी।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, और आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं। और अगर आपको भी पॉलिटेक्निक के बारे और भी कोई जानकारी हो, जो आप हमसे शेयर करना चाहते हों तो कर सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी पॉलिटेक्निक के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

Read More-

Go to Homepage >

1 thought on “पॉलिटेक्निक क्या है? (What is Polytechnic in Hindi)”

  1. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।

    Reply

Leave a Comment