ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी कौन है? (Most Wickets in ODI Cricket)

Most wickets ODI, ODI me sabse jyada wickets 2023, ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 खिलाडी 2023, ODI me sabse jyada wickets kis khiladi ka hai, Most wickets in One Day Cricket, Most wickets in One day

क्या आपको पता है की ODI Cricket में सबसे ज्यादा विकेट वाला प्लेयर कौन है (Most Wickets in ODI International) आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की ODI इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है।

अगर बात क्रिकेट की है तो, आपको भी पता है की भारत की क्रिकेट के कितने दीवाने हैं। और हम सबको क्रिकेट देखना बहुत पसंद है। जैसे की हम क्रिकेट में बैटिंग एन्जॉय करते है, उसी तरह से हम बॉलिंग का भी लुफ्त उठाते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in ODI) किस खिलाडी ने लिए हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप इस लेख को आगे पढ़ें और जाने की किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

दोस्तों हमे तो क्रिकेट देखने में बहुत मजा आता है। लेकिन क्या आपको पता है की, जो खिलाडी क्रिकेट या कोई भी खेल खेलते हैं, वो इसके लिए कितनी मेहनत करते हैं।

इस तरह से आज हम जिन खिलाडियों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं वो भी बहुत मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

तो आइये जाने ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी कौन है। (Most Wickets in ODI Cricket)

Most Wickets in ODI

ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Most Wickets in ODI)

(Top 10 players with most wickets in ODI) टॉप 10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी।

रैंकखिलाडीमैचविकेटसर्वोच्च विकेट45
1मुथैया मुरलीधरन3505347/301510
2वसीम अकरम3565025/15176
3वकार युनुस2624167/361413
4चमिंडा वास3224008/1994
5शाहिद अफरीदी3953987/1249
6शॉन पोलक3033936/35125
7ग्लेन मैकग्राथ2503817/1597
8ब्रेट ली2213805/22149
9लसिथ मलिंगा2263386/38118
10अनिल कुंबले2713376/1282

ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे जायदा विकेट लेने वाले खिलाडी श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनहोने अपने 350 मैचों में 534 विकेट लिए है। उनके बाद नाम आता है, वसीम अकरम का इन्होने 356 मैचों में 502 विकेट्स लिए हैं।

मौजूदा समय की बात की जाये तो क्रिकेट में 3 फॉर्मेट है, ODI, टी20 और टेस्ट क्रिकेट एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) सीमित ओवरों के क्रिकेट का एक रूप है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें प्रत्येक टीम को निश्चित संख्या में ओवरों का सामना करना पड़ता है।

ICC ODI क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची (List of ICC ODI Cricket World Cup Winners (1975-2023)

S. Noविजेताउपविजेतावर्ष
1वेस्टइंडीजआस्ट्रेलिया1975
2वेस्टइंडीजइंग्लैंड1979
3भारत वेस्टइंडीज1983
4आस्ट्रेलियाइंग्लैंड1987
5पाकिस्तान इंग्लैंड1992
6श्रीलंकाआस्ट्रेलिया1996
7आस्ट्रेलियापाकिस्तान 1999
8आस्ट्रेलियाभारत 2003
9आस्ट्रेलियाश्रीलंका2007
10भारत श्रीलंका2011
11आस्ट्रेलियान्यू जीलैंड2015
12इंग्लैंडन्यू जीलैंड2019
132023

ODI क्रिकेट का इतिहास (ODI World Cup History)

क्रिकेट का इतिहास बेहद पुराना है। 17वी शताब्दी से इस खेल को खेला जा रहा है। लेकिन 1909 में जब International Cricket Council (ICC) की स्थापना हुई, तब क्रिकेट को एक संरचनात्मक ढांचा मिल गया।

इसके बाद क्रिकेट को एक व्यवस्थित तरीके से खेला जाने लगा। टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे पुराना प्रारूप है, लेकिन इस खेल को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिये ICC ने इसमें (ODI) को भी जोड़ा।

One Day International (ODI) क्रिकेट की शुरुआत की कहानी बेहद दिलचस्प है। इतिहास का पहला (ODI) मैच वास्तव में एक टेस्ट मैच था। यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, परंतु सच्चाई यही है।

पहला ODI मैच 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर हुआ। तब इसको Official तौर पर रद्द कर दिया तथा इसको एक One Day International मैच के तौर पर खेला गया।

यह मैच 40 ओवर प्रति पारी का हुआ, जिसके एक ओवर में कुल 8 बॉल होती थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता था।

1970 के दशक के अंत में, केर्री पक्कर (Kerry Packer) ने World Series Cricket (WSC) की शुरुआत की और इसके बाद आधुनिक One Day International Cricket (ODI) की कई सुविधाएं शुरू की गयीं,

जिनमे खिलाड़ियों की रंगीन ड्रेस, सफेद दूधिया रोशनी में व्हाइट गेंद तथा काली साइट स्क्रीन के साथ मैच और टेलिविज़न प्रसारण के लिए एक से अधिक कैमरे, पिच पर खेलने वाले खिलाडियों की आवाज़ सुनने के लिए माइक्रोफोन तथा ऑन स्क्रीन ग्राफिक्स शामिल किए गए।

भारत ने अपना पहला One Day International (ODI) मैच 13 जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेयडिङ्ग्लेय (Headingley) स्टेडियम पर खेला था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। यह मैच 55 ओवर प्रति पारी का हुआ था।

सबसे पहले खिलाड़ी सफ़ेद कपड़े पहन के मैच खेलते थे लेकिन खिलाड़ियों की रंगीन ड्रेस के साथ खेला जाने वाला पहला मैच गोल्डन कलर की ड्रेस में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पिंक कलर की ड्रेस में वेस्ट इंडियंस के खिलाफ 17 जनवरी 1979 को मेलबोर्न के VFL पार्क पर खेला गया था। इसे क्रिकेट को और अधिक पेशेवर खेल बनाने का श्रेय जाता है।

One Day International (ODI) फॉर्मेट के क्रिकेट में जुड़ने से क्रिकेट को एक नया मंच मिला। रंगीन ड्रेस में क्रिकेट, सफेद दूधिया रोशनी में मैच तथा एक ही दिन में मैच का परिणाम मिलना, यह One Day International क्रिकेट की कुछ विशेषता थी, जिससे लोगो को क्रिकेट के प्रति पहले से ज्यादा लगाव होने लगा, लोग इसको ज्यादा बेहतर समझने लगे।

One Day International का सबसे बड़ा टूर्नामेंट क्रिकेट वर्ल्ड कप होता है। यह प्रत्येक 4 साल में आयोजित किया जाता है। वर्ल्ड कप में टीमें ICC के नियमों के अनुसार शामिल होती है। 1975 से 2019 तक कुल 12 वर्ल्ड कप खेले गये है।

जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी बादशाहत दिखाते हुये सबसे ज्यादा 5 बार इसको जीता है। 70 के दशक की सबसे मजबूत टीमों में से एक वेस्टइंडीज टीम ने सबसे पहले शुरूआत में दो वर्ल्ड कप अपने नाम किये है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता जबकि दूसरा वर्ल्ड कप जीतने में भारत को 28 वर्ष लग गए काफी लंबे वक़्त के बाद भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी दोबारा वर्ल्ड कप जीता।

One Day International क्रिकेट में सबसे जायदा रन बनाई वाली टीम इंग्लैंड है, 17 जून 2022 को एम्सटेलवेन (Amstelveen)में इंग्लैंड द्वारा नीदरलैंड के खिलाफ बनाया गया 498 रन है। जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी ने इंग्लैंड को 498 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की सबसे ज्यादा विकेट ODI में किस खिलाड़ी ने लिए हैं। वैसे तो ODI क्रिकेट बहौत आसान लगता है, लेकिन एसा है नहीं। ODI क्रिकेट काम समय में होता है, इसलिए इसमें खिलाडियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

ODI क्रिकेट के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा फेमस IPL (Indian Premier League) है। जिसमे दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेट के खिलाडी भाग लेते हैं, और हर साल आईपीएल ला इंतज़ार दुनिया भर में लोग करते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको ये लेख (Most Wickets in ODI) पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

उन्हें भी बताये की कौनसे खिलाडी हैं, जिन्होंने ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in ODI) विकेट लिए हैं।

Source

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment