MPL का मालिक कौन है? (Owner of MPL Game)

क्या आप भी जानना चाहते हैं की MPL का मालिक कौन? एमपीएल का ओनर कौन है, तो आज इस लेख में आपको एमपीएल के बारे में बहौत साड़ी जानकारी मिलने वाली है, और साथ हे आज आपको MPL का मालिक कौन है इसके बारे में भी पता चलेगा।

अपने भी एमपीएल का नाम जरूर सुना होगा, या फिर ऐड देखा होगा, या फिर इसमें गेम खेले होंगे। तभी आज आप यहाँ पर एमपीएल के बारे में जानने के लिए आये हैं।

MPL बहौत फेमस गेम बन चुका है, और इसका प्रचार भी हमारे क्रिकेट के खिलाडी विराट कोहली करते हैं। और अब तो एमपीएल भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पोंसर भी बन चुका है।

अब आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेस में एमपीएल का नाम देखने को मिलता होगा। एमपीएल ने ये बहौत बड़ी डील की है, जिसके लिए एमपीएल को हर मैच में 65 करोड़ रुपये देने हैं।

एशिया का सबसे बड़ा eSports और मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म यानी की मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) अब सीरीज D फाइनेंशियल राउंड में 95 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद 945 मिलियन डॉलर का बन चुका है, और जल्द ही ये 1 बिलियन डॉलर का बन जायेगा।

Also Read- Dream11 का मालिक कौन है? Owner and CEO of Dream11

एमपीएल गेम काफी पॉपुलर गेम है, Dream11 के बाद ज्यादातर लोग एमपीएल में गेम खेलना पसंद करते हैं। भारत में फैंटसी गेम apps में ये दोनों हे ऐप पॉपुलर हैं, और बहौत सारे लोग इसमें गेम खेलते हैं और पैसा कमाते हैं।

तो आइये आगे आपको बताते हैं की MPL का मालिक कौन है, और साथ ही ये कहाँ की कंपनी है कब हुई इसकी शुरुआत और ये क्या क्या काम करते हैं। सभी के बारे में आज आपको पता चलेगा।

MPL का मालिक कौन है? Owner of MPL

MPL का मालिक कौन है

MPL के मालिक साई श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा हैं। इन्होने एमपीएल की शुरुआत सितम्बर 2018 में बैंगलोर से हुई थी, और इसकी पैरेंट कंपनी गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है।

MPL गेमिंग प्लेटफॉर्म के भारत में 60 मिलियन से अधिक और इंडोनेशिया में 3.5 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं. वर्तमान में अपने Android और iOS प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग केटेगरी के 50 से अधिक खेलों के साथ, MPL ने 28 गेम डेवलपर्स के साथ MPL पर अपने खेल को लोगों के बीच में लाने के लिए और उन्हें एक नया राजस्व का माध्यम प्रदान करने के लिए काम किया है।

MPL ने कहा कि भारत में उसके 60 मिलियन से ज्यादा यूजर्स और इंडोनेशिया में 3.5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। स्टार्टअप अलग-अलग कैटेगरी की 50 से ज्यादा गेम उपलब्ध कराता है और उसने प्लेटफॉर्म पर गेम पब्लिश करने के लिए 28 गेम डेवलपर्स के साथ काम किया है।

हाल के निवेश को उसके ई-स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो का विस्तार और डिजिटल टूर्नामेंट को आयोजित करने के साथ कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार में लगाया जाएगा।

MPL ने 2020 में डिजिटल स्पोर्ट्स फेस्टिवल कॉलेज प्रीमियर लीग को आयोजित किया था. इसमें 1 करोड़ रुपये का इनाम और स्कॉलरशिप रखा गया था।

विराट कोहली और एमपीएल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी विराट कोहली ने फरवरी 2019 में MPL में निवेश किया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नवंबर 2020 में BCCI की आधिकारिक किट स्पॉन्सर और मर्चेंडाइज पार्टनर बनी थी।

कोहली को मार्च 2019 में MPL का ब्रांड एम्बैस्डर बनाया गया था। और 2020 में एमपीएल को भारतीय क्रिकेट टीम का भी किट स्पांसर चला गया था।

विराट कोहली ने गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में पैसा लगाया है। इस कंपनी का भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) पर भी मालिकाना हक है।

एमपीएल ने 17 नवंबर 2020 को बीसीसीआई के साथ किए काॅन्ट्रैक्ट के अनुसार अगले तीन साल तक भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 क्रिकेट टीमों का किट स्पॉन्सर रहेगी।

यह कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े अन्य चीजें भी बेच सकती है। एमपीएल ने ही विराट कोहली को जनवरी 2020 में अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।

MPL कहाँ की कंपनी है?

MPL भारत की कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2018 में बैंगलोर से हुई थी, और इसकी पैरेंट कंपनी गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है।

और ये कंपनी पूरी तरह से भारत की कंपनी है, जिसके मालिक साई श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा हैं।

MPL क्या है?

MPL Full Form यानी इसका पूरा नाम Mobile Premier League हैं। यह एक ऐसा App है जहाँ पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। MPL एक Android Application है जिसे हम अपने मोबाइल में Install कर आसानी से Game खेल सकते है।

आपको बतादे की MPL पर आपको Game को खेलने के लिए कुछ पैसे चुकाने होते है जैसे कि 5 रुपये, 10 रुपये या 20 रुपये इसको आपको Game खेलने से पहले Online Transfer करना होता है और फिर आप Game को खेल सकते हैंं।

एमपीएल में बहौत सारे लोग गेम खेलते हैं और, पैसे भी कमाते हैं। आप भी इसमें बहौत सारे गेम खेले सकते हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की MPL का मालिक कौन है। और साथ-साथ आज आपको एमपीएल के बारे में और भी कई बाते पता चली होगी।

आज आपको एमपीएल के बारे में जो कुछ भी जानकारी मिली है, हम आशा करते हैं की, वो आपको पसंद आयी होगी, और आपको एमपीएल के बारे में जानने में मदद मिली होगी।

अगर आपको भी एमपीएल के बारे में कोई खास बात पता हो, तो हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं, और अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप वो भी हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आज इससे आपको कुछ नया जानने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और उन्हें भी एमपीएल के बारे में जानकरी दें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment