टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs in Test Cricket)

टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, Most Runs in Test, test cricket me sabse jyada run

नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं की Test Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर कौन है (Most Runs in Test Cricket) आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है।

Test cricket क्रिकेट का सबसे लंबा स्वरूप होता है। अगर किसी भी खिलाड़ी को सही से परखना है तो ये खेल का फ़ारमैट सबसे अहम हो जाता है क्यूंकि खिलाड़ी अपना प्रदर्शन इससी खेल से दिखाता की वो कितना दमदार है ओर उसमे कितनी काबिलियत है।

आज के इस लेख में हम आपको Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in Test cricket) किस खिलाडी ने बनाये हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप इस लेख को आगे पढ़ें और जाने की किसने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

ये Most Runs in Test cricket की लिस्ट में हम आपको टॉप 10 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं। इस लेख को आप पूरा और अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको सब चीज़ों के बारे में अच्छे से पता चल सके।

जब भी अब कभी Test क्रिकेट की बात करते है तो इसमे हर एक खिलाड़ी का योगदान काफी अहम हो जाता है ओर महत्वपूर्ण भी हो जाता है खिलाड़ी अपना क्रिकेट करियर इसी प्रारूप से शुरू करता है ओर बाद में फिर वो ODI या टी20 खेलता है।

Most Runs in Test Cricket

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Most Runs in Test Cricket)

(Top 10 players with most runs in Test) टॉप 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।

रैंकखिलाडीरनमैचसर्वोच्च स्कोर10050
1सचिन तेंदुलकर (1989-2013)15921200248*5168
2रिकी पोंटिंग (1995-2012)133781682574162
3जैक्स कैलिस (1995-2013)132891662244558
4राहुल द्रविड़ (1996-2012)132881642703663
5एलिस्टेयर कुक (2006-2018)124721612943357
6कुमार संगकारा (2000-2015)124001343193852
7ब्रायन लारा (1990-2006)11953131400*3448
8शिवनारायण चंद्रपॉल (1994-2015)11867164203*3066
9महेला जयवरदेने (1997-2014)118141493743450
10एलन रॉबर्ट बॉर्डर (1978-1994)111741562052763
Source

Test क्रिकेट के इतिहास में सबसे जायदा शतक लगाने वाली बल्लेबाज़ है सचिन तेंदुलकर जिनहोने अपने 51 शतक लगाए है।

उनके बाद नाम आता है जैकस कललिस जिनके नाम 45 शतक मौजूद है इनके अलावा रिक्की पोंटिंग ने सबसे जायदा 41 शतक लगाए हैं।

मौजूदा समय की बात की जाये तो क्रिकेट में 3 फॉर्मेट है, ODI, टी20 और Test क्रिकेट। क्रिकेट के इस प्रारूप में 5 दिन तक खेल होता है, और दोनों दलों को दो-दो बार गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिलता है।

इसमें एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। ओर Test क्रिकेट सबसे लंबा चलने वाला फॉर्मेट भी है जोकि पूरे 5 डीनो तक चलता है।

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास (Test Cricket History)

टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे लम्बा स्वरूप होता है। इसे खिलाड़ियों की खेल क्षमता की वास्तविक परीक्षा माना जाता है।

क्रिकेट के इस प्रारूप में 5 दिन तक खेल होता है, और दोनों टीम को दो-दो बार गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिलता है। इसमें एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं।

Test क्रिकेट 1890 के दशक तक आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त प्रारूप नहीं बन पाया था, लेकिन 1877 के बाद से कई अंतरराष्ट्रीय मैचों को पूर्वव्यापी रूप से टेस्ट का दर्जा दिया गया है।

पहला आधिकारिक टेस्ट क्रिकेट मैच 1877 में मेलबर्न में राष्ट्रीय टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

एक प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस मैच को जीत लिया था और फिर एक और जीत का दावा करने के लिए इंग्लैंड लौट आई, जिसने अंग्रेजी टीम को आलोचकों से बहुत अधिक आलोचना करते हुए देखा और अंततः द एशेज की स्थापना की।

दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान और अन्य टीमों के शामिल होने से पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट प्रतियोगिता नियमित हो गई थी।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, अंग्रेजी गर्मियों के दौरान टेस्ट मैच एक नियमित घटना बन गए और ऑस्ट्रेलिया अक्सर उनसे मिलने आया करता था।

दुनिया भर में अधिक से अधिक मैच खेले जाने से Test क्रिकेट की लोकप्रियता आसमान छू गई। अधिक टीमों ने एक-दूसरे का दौरा करना शुरू किया और जबकि पहले 500 टेस्ट मैच लगभग 84 वर्षों में खेले गए, अगले 500 में केवल 23 वर्ष लगे।

Test प्रारूप में शक्ति की गतिशीलता में भी पिछले कुछ वर्षों में एक स्मारकीय बदलाव देखा गया है। खेल के विशेषज्ञ के रूप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ जो शुरू हुआ, उसने देखा कि वेस्टइंडीज ने दशकों तक कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का खेल खेलने के लिए शासन किया।

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

भारत के लिए, कहावत है, “क्रिकेट एक भारतीय खेल है जो गलती से अंग्रेजों द्वारा खोजा गया था” सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और अब विराट कोहली तक, भारत ने टेस्ट क्रिकेट के कुछ शानदार क्रिकेटरों को देखा है और उनके रिकॉर्ड खुद के लिए बोलते हैं।

एक Test मैच संभावित रूप से पांच दिनों तक चलने के साथ असंगत खेलने की स्थिति के साथ, इसे नियंत्रित करने के लिए कई नियमों की आवश्यकता होती है।

और पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट प्रारूप के नियमों में भारी बदलाव आया है। खेलने के दिनों की संख्या से लेकर मैच के बीच आराम के दिन को खत्म करने से लेकर खेलने के घंटों तक, टेस्ट क्रिकेट बड़े पैमाने पर विकसित हुआ है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के नाम है। मैकुलम ने टेस्ट में 107 छक्के लगाए हैं।

वहीं सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। सचिन ने टेस्ट में 2058 चौके लगाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे जायदा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Top 5 highest wicket takers in Test Cricket ( 5 सबसे जायदा विकेट लेने वाले गेंदबाज )

रैंक खिलाड़ी मैच विकेट
1मुथैया मुरलीधरन (SL)133800
2शेन वॉर्न (Aus)145708
3जेम्स एंडरसन (Eng)177*675*
4अनिल कुंबले (Ind)132619
5स्टुअर्ट ब्रॉड (Eng)159*566*

टेस्ट क्रिकेट के कुछ बड़े रेकॉर्ड्स

Test में सबसे ज्यादा (200) मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (109) टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के नाम है. स्मिथ के अलावा किसी ने भी बतौर कप्तान 100 टेस्ट नहीं खेले हैं।

Test क्रिकेट में किसी भी विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी (624) का रिकॉर्ड महेला जयावर्धने और कुमार संगाकारा के नाम है।

Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरली ने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं।

वहीं टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले और जिम लेकर के नाम है. ये दोनों गेंदबाज़ टेस्ट की एक पारी 10-10 विकेट ले चुके हैं।

टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा (532) कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम है. वहीं सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स (555) का रिकॉर्ड भी बाउचर के ही नाम है।

Test क्रिकेट के 143 साल के इतिहास की बात की जाये तो एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम है।

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में 309 रन बनाए हैं. उनके अलावा आज तक कोई भी बल्लेबाज़ एक दिन में तिहरा शतक नहीं लगा सका पाया है।

वहीं Test क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है. लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में नाबाद 400 रन बनाए थे।

FAQ

Q: Test में सबसे ज्यादा रन किसके नाम है?

Ans: Test क्रिकेट में सबसे जायदा रन (15921) सचिन तेंदुलकर के नाम है।

Q: Test क्रिकेट में सबसे जायदा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

Ans: Test क्रिकेट के इतिहास में सबसे जायदा विकेट लेने वाले गेंदबाज है मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) जिनहोने 800 विकेट लिया हैं।

Q: सबसे पहला Test मैच किन दो टीम के बीच खेला गया था ?

Ans: सबसे पहला Test मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से ऊपर आज अपने जाना की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in Test Cricket) किन-किन खिलाडियों से बनाये हैं। हमने आपको ऊपर टॉप 10 खिलाडियों के बारे में बताया है।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो, और इससे आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला, हो तो इसे अपने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment