ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? (Most Runs in ODI Cricket)

ODI me sabse jyada run 2023, ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज 2023, ODI me sabse jyada run kis khiladi ka hai, Most Runs in One Day Cricket

नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं की ODI Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर कौन है (Most Runs in ODI International) आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की ODI इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है।

ODI इंटरनेशनल क्रिकेट में वैसे तो बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करते है। लेकिन बहुत कम लोग ही होते है जो लगातार अच्छा करके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के नामो में सुमार होते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in ODI) किस खिलाडी ने बनाये हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप इस लेख को आगे पढ़ें और जाने की किसने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

ये Most Runs in ODI की लिस्ट में हम आपको टॉप 10 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं। इस लेख को आप पूरा और अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको सब चीज़ों के बारे में अच्छे से पता चल सके।

हर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए भूमिका निभाते हैं। इस्स फ़ारमैट को लोग खासा पसंद भी करते हैं। इस्स फ़ारमैट में कई सारे दिग्गज शामिल जिनहोने अपने बल्ले से अपनी एक नयी पहचान बनाई है।

Most Runs in ODI Cricket List

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Most Runs in ODI)

(Top 10 players with most runs in ODI) टॉप 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।

रैंकखिलाडीरनमैचसर्वोच्च स्कोर10050
1सचिन तेंदुलकर 18426463200*4996
2कुमार संगकारा 142344041692593
3रिकी पोंटिंग 137043751643082
4सनथ जयसुरिया 134304451892868
5विराट कोहली13027*280*1834765
6महेला जयवरदेने 126504481441977
7इंजमाम उल हक़ 11739378137*1083
8जैकस कललिस 115793281391786
9सौरव गांगुली 113633111832272
10राहुल द्रविड़ 108893441531283

ODi क्रिकेट के इतिहास में सबसे जायदा शतक लगाने वाली बल्लेबाज़ है सचिन तेंदुलकर जिनहोने अपने 49 शतक लगाए है। उनके बाद नाम आता है विराट कोहली जिनके नाम 46 शतक मौजूद है ओर आने वाले दिनो में विरत कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे निकाल के पहले पायदान पर आ जाएंगे, इनके अलावा रिक्की पोंटिंग ने सबसे जायदा 30 शतक लगाए हैं।

मौजूदा समय की बात की जाये तो क्रिकेट में 3 फॉर्मेट है, ODI, टी20 और टेस्ट क्रिकेट एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) सीमित ओवरों के क्रिकेट का एक रूप है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें प्रत्येक टीम को निश्चित संख्या में ओवरों का सामना करना पड़ता है।

ICC ODI क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची (List of ICC ODI Cricket World Cup Winners (1975-2023)

S. Noविजेताउपविजेतावर्ष
1वेस्टइंडीजआस्ट्रेलिया1975
2वेस्टइंडीजइंग्लैंड 1979
3भारत वेस्टइंडीज1983
4आस्ट्रेलियाइंग्लैंड 1987
5पाकिस्तान इंग्लैंड 1992
6श्रीलंकाआस्ट्रेलिया1996
7आस्ट्रेलियापाकिस्तान 1999
8आस्ट्रेलियाभारत 2003
9आस्ट्रेलियाश्रीलंका2007
10भारत श्रीलंका2011
11आस्ट्रेलियान्यू जीलैंड2015
12इंग्लैंड न्यू जीलैंड2019
13आस्ट्रेलियाभारत 2023

ODI क्रिकेट का इतिहास (ODI World Cup History)

क्रिकेट का इतिहास बेहद पुराना है। 17वी शताब्दी से इस खेल को खेला जा रहा है। लेकिन 1909 में जब International Cricket Council (ICC) की स्थापना हुई, तब क्रिकेट को एक संरचनात्मक ढांचा मिल गया।

इसके बाद क्रिकेट को एक व्यवस्थित तरीके से खेला जाने लगा। टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे पुराना प्रारूप है, लेकिन इस खेल को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिये ICC ने इसमें (ODI) को भी जोड़ा।

One Day International (ODI) क्रिकेट की शुरुआत की कहानी बेहद दिलचस्प है। इतिहास का पहला (ODI) मैच वास्तव में एक टेस्ट मैच था। यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, परंतु सच्चाई यही है।

पहला ODI मैच 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर हुआ। तब इसको Official तौर पर रद्द कर दिया तथा इसको एक One Day International मैच के तौर पर खेला गया।

यह मैच 40 ओवर प्रति पारी का हुआ, जिसके एक ओवर में कुल 8 बॉल होती थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता था।

1970 के दशक के अंत में, केर्री पक्कर (Kerry Packer) ने World Series Cricket (WSC) की शुरुआत की और इसके बाद आधुनिक One Day International Cricket (ODI) की कई सुविधाएं शुरू की गयीं,

जिनमे खिलाड़ियों की रंगीन ड्रेस, सफेद दूधिया रोशनी में व्हाइट गेंद तथा काली साइट स्क्रीन के साथ मैच और टेलिविज़न प्रसारण के लिए एक से अधिक कैमरे, पिच पर खेलने वाले खिलाडियों की आवाज़ सुनने के लिए माइक्रोफोन तथा ऑन स्क्रीन ग्राफिक्स शामिल किए गए।

भारत ने अपना पहला One Day International (ODI) मैच 13 जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेयडिङ्ग्लेय (Headingley) स्टेडियम पर खेला था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। यह मैच 55 ओवर प्रति पारी का हुआ था।

सबसे पहले खिलाड़ी सफ़ेद कपड़े पहन के मैच खेलते थे लेकिन खिलाड़ियों की रंगीन ड्रेस के साथ खेला जाने वाला पहला मैच गोल्डन कलर की ड्रेस में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पिंक कलर की ड्रेस में वेस्ट इंडियंस के खिलाफ 17 जनवरी 1979 को मेलबोर्न के VFL पार्क पर खेला गया था। इसे क्रिकेट को और अधिक पेशेवर खेल बनाने का श्रेय जाता है।

One Day International (ODI) फॉर्मेट के क्रिकेट में जुड़ने से क्रिकेट को एक नया मंच मिला। रंगीन ड्रेस में क्रिकेट, सफेद दूधिया रोशनी में मैच तथा एक ही दिन में मैच का परिणाम मिलना, यह One Day International क्रिकेट की कुछ विशेषता थी, जिससे लोगो को क्रिकेट के प्रति पहले से ज्यादा लगाव होने लगा, लोग इसको ज्यादा बेहतर समझने लगे।

One Day International का सबसे बड़ा टूर्नामेंट क्रिकेट वर्ल्ड कप होता है। यह प्रत्येक 4 साल में आयोजित किया जाता है। वर्ल्ड कप में टीमें ICC के नियमों के अनुसार शामिल होती है। 1975 से 2019 तक कुल 12 वर्ल्ड कप खेले गये है।

जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी बादशाहत दिखाते हुये सबसे ज्यादा 5 बार इसको जीता है। 70 के दशक की सबसे मजबूत टीमों में से एक वेस्टइंडीज टीम ने सबसे पहले शुरूआत में दो वर्ल्ड कप अपने नाम किये है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता जबकि दूसरा वर्ल्ड कप जीतने में भारत को 28 वर्ष लग गए काफी लंबे वक़्त के बाद भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी दोबारा वर्ल्ड कप जीता।

One Day International क्रिकेट में सबसे जायदा रन बनाई वाली टीम इंग्लैंड है, 17 जून 2022 को एम्सटेलवेन (Amstelveen)में इंग्लैंड द्वारा नीदरलैंड के खिलाफ बनाया गया 498 रन है। जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी ने इंग्लैंड को 498 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।

ODI में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ (Top 5 Players With Most Sixes in ODI Cricket)

रंक खिलाड़ी छक्के मैच
1 शहीद अफरीदी 351369
2क्रिस गेल 331294
3सनथ जयसुरिया 270433
4रोहित शर्मा 250224
5 महेंद्र सिंह धोनी 229297

FAQ

Q: ODI में सबसे ज्यादा शतक किसका है?

Ans: ODI क्रिकेट में सबसे 49 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है।

Q: ODI में सबसे ज्यादा दोहरे शतक

Ans: ODI में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 3 बार रोहित शर्मा ने मारे हैं।

Q: ODI क्रिकेट का पहले वर्ल्ड कप जिस टीम ने जीता है ?

Ans: ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप सबसे पहले वेस्ट इंडीस ने जीता था जोकि सन 1975 में खेला गया था।

Q: ODI क्रिकेट में सबसे जायदा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है? (Most Runs in ODI)

Ans: ODI क्रिकेट में सबसे जायदा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है जिनहोने 18826 रन बनाए हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की सबसे ज्यादा रन ODI में किस खिलाड़ी ने बनाये हैं। वैसे तो ODI क्रिकेट बहौत आसान लगता है, लेकिन एसा है नहीं। ODI क्रिकेट काम समय में होता है, इसलिए इसमें खिलाडियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

ODI क्रिकेट के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा फेमस IPL (Indian Premier League) है। जिसमे दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेट के खिलाडी भाग लेते हैं, और हर साल आईपीएल ला इंतज़ार दुनिया भर में लोग करते हैं।

तो दोस्तों अगर आपको ये लेख (Most Runs in ODI) पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। उन्हें भी बताये की कौनसे खिलाडी हैं, जिन्होंने ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in ODI) बनाये हैं।

Source

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment