जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

क्या आप भी जानना चाहते हैं की Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे? क्या आपको आपके Jio Phone में YouTube के video download करना है। तो आज हम आपके लिए आपकी समस्या का समाधान ले कर आये हैं, आज हम आपको बतायेंगे की जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड। कैसे करे।

Jio Phone जो की 1500 रुपये में 4G नेटवर्क से साथ आता है। मुकेश अम्बानी जो की 10 दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने ने जिओ फ़ोन को लाकर के सभी को इंटरनेट की सुविधा दी है, इसका सबसे बड़ा फायदा एक गरीब आदमी को हुआ है, क्यू की हर कोई एक स्मार्टफोन नहीं ले पता है।

वैसे तो किसी भी स्मार्टफोन में YouTube के वीडियो Download करने की बहौत सारी Website और ऐप हैं, लेकिन अगर Jio Phone में Youtube Video Download करना है तो, उसके लिए आपको बहौत मसक्क्त करनी पड़ती है, और कही बार तो वीडियो भी द्वोणलोड करने को नहीं मिलता है, ऐसे में क्या करे? इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं की Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे।

Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे?

आइए आप को बताते हैं की, कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको पूरी जानकारी अच्छे से देने वाले हैं, आप बस इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें ताकि आपको पता चल सके की Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे, और फिर आप भी कैसे अपने Jio Phone में Youtube Video Download कर सकते हैं। निचे बताये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1- सबसे पहले आपको अपने Jio Phone में गूगल ओपन करना है, इसके लिए आपको ब्राउज़र में जाना होगा और वहां जाकर के गूगल में YouTube सर्च करें जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

jio phone me youtube video download kaise kare 1

2- YouTube सर्च करने के बाद आपको सबसे ऊपर वाली लिंक में क्लिक करना है, जोकि यूट्यूब की वेबसाइट होगी जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दूसरी वाली image में दिखाया गया है।

3- YouTube ओपन करने के बाद आपको अब जो भी गाना या जो कोई भी वीडियो डाउनलोड करना है, उसको सर्च करने के लिए सर्च वाले आइकॉन में क्लिक करें जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे

4- अब आपके सामने सर्च बॉक्स ओपन होगा यहाँ पर आपको जो वीडियो डाउनलोड करना है उसका नाम डालें और फिर ओके बटन में क्लिक करें.

5- अब आपका वीडियो आपके सामने होगा। अब उस वीडियो को आपको प्ले करना है, उसके लिए वीडियो को सेलेक्ट करें और फिर ओके बटन में क्लिक करें।

jio phone me youtube video download kaise kare 3

6- अब आपको जहाँ पर वीडियो का URL होगा यानि की Link होगी वहां पर जाना है और फिर कालिंग वाली बटन के ऊपर वाली बटन में क्लिक करना है जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

7- अब आपको वीडियो का लिंक मिलेगा इस लिंक में आपको जहाँ पर M लिखा होगा उसके आगे SS एडिट करना है आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे

8- आपको m के बाद ss लिखना है, मतलब की जैसे की लिखा है, https://m.youtube.com/ तो आपको m के बाद ss लिखना है, जिसके बाद वो https://m.ssyoutube.com/ एसा दिखाई देगा, और फिर एसा करने के बाद आपको ok बटन में क्लिक करना है।

9- ओके बटन में क्लिक करने के बाद थोड़ी देर इंतजार करें, और आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी, जहाँ पर, आपको आपका वीडियो दिखाई देगा। अब यहाँ से आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते है, वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको Download वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

jio phone me youtube video kaise download kare in hindi

10- Download बटन में क्लिक करने के बाद आपका वीडियो डाउनलोड होने लगेगा, अगर आपको देखना है, की वो कितना डाउनलोड हुआ हैं तो आपको बहार आना है, और फिर कालिंग के ऊपर वाली बटन में क्लिक करना है, जिसके बाद आप उसको देख सकते हैं, और साथ में डाउनलोड होने के बाद आप उसको प्ले भी कर सकते हैं।

FAQ

Q: क्या जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो कहा मिलेगा।

Ans: जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो यूट्यूब की ऐप में मिलेगा।

तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करे, और जिओ फ़ोन में यूट्यूब का वीडियो डाउनलोड करना कितना आसान है, आप सिर्फ वेबसाइट में जा कर के आसानी से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको ऊपर बताई गयी कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, या आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे, और इस आर्टिकल को भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment