पंजाब किंग्स का मालिक कौन है? (Punjab Kings Owner) 2024

पंजाब किंग्स का मालिक कौन है, पंजाब टीम का मालिक कौन है, Punjab Kings ka malik kaun hai, Punjab Kings ka captain kaun hai, PBKS ka malik kaun hai, punjab kings ka captain kaun hai, ipl punjab team ka malik kaun hai

क्या आपको पता है की पंजाब किंग्स का मालिक कौन है? (Owner of Punjab Kings) आज हम आपको आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के मालिक के बारे में और टीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जैसा की आप जानते ही होंगे की हमारे देश में IPL कितना लोकप्रिय खेल है। और हम भारतियों के लिए आईपीएल एक त्योहार से कम नहीं है। हम सभी को हर साल आईपीएल का इंतज़ार होता है।

क्रिकेट को लेकर भारत में बहौत लगाव है। हम सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं और मैच देखना पसंद करते हैं। आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम होगयी हैं।

आईपीएल में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया बाहर के बहौत सारे खिलाडी भाग लेते हैं। और अलग अलग टीमों में शामिल होते हैं। और फिर उनके लिए अपना प्रदर्शन दिखाते हैं।

हम सभी की भी अपनी-अपनी पसंद की आईपीएल टीम है। हम सभी को कोई न कोई टीम पसंद होती है, जिसे हम सपोर्ट करते हैं और उनका खेल देखना पसंद करते हैं।

हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है।

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। प्रथम आईपीएल को IPL 1 भी कहा जाता है। 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

पहले 8 टीम हुआ करती थी और फिर 2021-22 में दो और शामिल की गयी है। आइये आपको बताते हैं की पंजाब किंग्स का मालिक कौन है और कैसे ये टीम बनाई गयी।

पंजाब किंग्स का मालिक कौन है? (PBKS Ka Owner)

punjab kings malik 7301

पंजाब किंग्स के मालिक प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस्स वडिआ और कारन पॉल हैं। पंजाब किंग्स को साल 2008 में लगभग 330 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।

टीम में प्रीटी जिंटा के पास पंजाब टीम का 23% शेयर हैं, मोहित बर्मन के पास 46% शेयर, नेस वाडिया के पास 23% शेयर और करण पॉल के पास 8% शेयर हैं।

पहले पंजाब टीम का नाम “किंग्स इलेवन पंजाब” हुआ करता था, फिर साल 2021 में टीम का नाम बदलकर “पंजाब किंग्स” रख दिया गया था।

प्रीटी जिंटा अपने समय की बहुत ही मसहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई हिटफिल्मों में काम किया, साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुवात हुई तब प्रीटी जिंटा खेल के बिजनेस में आ गई।

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के पहले सीजन यानि सन् 2008 से खेल रही है।

किंग्स इलेवन पंजाब टीम का आईपीएल में सफर अच्छा नहीं रहा है और टीम अब तक हुए आईपीएल के अब तक के सीजनों में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।

पंजाब उन टीमों में सम्मिलित है जो आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है जैसे दिल्ली कैपिटल्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल हैं।

2008 में आईपीएल में पंजाब का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था जिसमें पंजाब की हार हुई थी लेकिन टीम ने आगे के मैचों में वापसी कर लीग के 14 मैंचों में से 10 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

पहले टीम के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल भी रह चुके हैं। तथा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली भी कप्तानी कर चुके है।

टीम के कोच ब्रैड हॉज हैं। टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली है। 2010 के बाद अपने कुछ मैच धर्मशाला स्टेडियम में भी खेलता है।

टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था जिसमें आईपीएल में फाइनल में पहुंची तथा चैंपियंस लीग T20 में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

2018 आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम में आरसीचैंद्रन अश्विन, युवराज सिंह,केएल राहुल, एआरन फिंच और क्रिस गेल शामिल हैं। अश्विन को कप्तान नियुक्त किया गया है। ब्रैड हॉज को कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

किंग्स इलेवन पंजाब पंजाब के मोहाली शहर को रिप्रेजेंट करने वाली आईपीएल टीम है। टीम का होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली है।

पंजाब किंग्स के बारे में (About PBKS Team)

टीम का नामकोलकत्ता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यपंजाब (Punjab)
शहरमोहाली (Mohali)
टीम के मालिकप्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस्स वडिआ, कारन पॉल
टीम के कैप्टनशिखर धवन (Shikhar Dhawan)
घरेलू मैदानपंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम
टीम के कोचअनिल कुंबले (Anil Kumble)
वेबसाइटpunjabkingsipl.in

PBKS Team Players List 2024

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
शिखर धवन (कप्तान)भारतबल्लेबाज
शाहरुख खानभारतऑलराउंडर
राहुल चाहरभारतगेंदबाज
अर्शदीप सिंहभारतगेंदबाज
हरप्रीत बराड़भारतबल्लेबाज
राज अंगद भारतबल्लेबाज
प्रभसिमरन सिंहभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
ऋषि धवनभारतऑलराउंडर
जितेश शर्माभारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
बलतेज सिंह ढांडाभारतऑलराउंडर
अथर्व तायडेभारतऑलराउंडर
लियाम लिविंगस्टोनइंग्लैंडऑलराउंडर
कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीकागेंदबाज
जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंडविकेट कीपर-बल्लेबाज
नाथन एलिसऑस्ट्रेलियागेंदबाज
भानुका राजपक्षेश्रीलंकाबल्लेबाज
शिवम सिंहभारतऑलराउंडर
मोहित राठीभारतऑलराउंडर
विद्वथ कावेरप्पाभारतगेंदबाज
हरप्रीत भाटियाभारतबल्लेबाज
सैम करनइंग्लैंडऑलराउंडर
सिकंदर रजाज़िम्बाब्वे ऑलराउंडर

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्मइंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गईबीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन2008
कुल सीजन (वर्तमान में)13
किस महीने खेला जाता हैअप्रैल से मई तक
कुल टीमें10
कुल खिलाड़ी11
ईनाम राशि10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com
ipl hindi 7031

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

IPL के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

IPL के सीजन में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसके पास चली जाती है और इस तरह से फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हों। ठीक इसी तरह गेंदबाज के साथ भी होता है।

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स

FAQ

Q: पंजाब किंग्स का कप्तान कौन है?

Ans: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं।

Q: PBKS का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: PBKS का फुल फॉर्म पंजाब किंग्स (Punjab Kings) है।

Q: पंजाब किंग्स कितनी बार फाइनल में पहुंची है?

Ans: पंजाब किंग्स 1 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

Q: पंजाब किंग्स का कोच कौन है?

Ans: पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की पंजाब किंग्स का मालिक कौन है। आज अपने जाना की Punjab Kings टीम का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको और भी बहौत सारी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको ये लेख (PBKS Team ka Malik kaun hai) पसंद आया हो, और आज आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। अगर आपका कोई सुझाव हो तो वो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Read More

Go to Homepage >

Leave a Comment