Table of Contents
Airtel Caller Tune सेट करना सीखें
जबसे Jio ने फ्री में रिंगटोन कॉलर Tune दिया है तबसे, सभी सेलुलर कंपनी ने भी ये ऑफर अपने प्लान्स के साथ जोड़ दिया है. Airtel भी अपने यूजर को फ्री में रिंगटोन सेट करने का ऑफर दे रहा है.
अभी तक एयरटेल में Caller Tune सेट करने का पैसा लगता था, लेकिन अब एयरटेल भी जिओ की तरह फ्री में Caller Tune लगाने का ऑफर दे रहा है.
आजकल हर कोई अपने मोबाइल में Caller Tune सेट करना चाहता है, और सभी लोग सेट भी करें हैं, अपने पसंद की Tune को, तो एसे में आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप Airtel Caller Tune या Caller Tune अपने एयरटेल नंबर पर सेट कर सकते हैं.
Airtel Caller Tune सेट करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले आपको Play Store से Wynk Music की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है. अगर आपके पास iPhone है तो आप एप्पल स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read:-
- Jio Ringtone Kaise Set kare? Janiye 3 Tarike tune set karne ke
- अपने नाम की Jio Tune कैसे सेट करे? जानिए आसान तरीका
- JioSaavn app से रिंगटोन कैसे सेट करें? Hindi Guide
Step 1:- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आप अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन करें, और एप्लीकेशन के होने पेज में जाकर अपना सांग सेलेक्ट करें जिसको की आप Caller Tune सेट करना चाहते हैं, आप अपना Song सर्च भी कर सकते हैं.
Step 2:- अब अपना गाना सेलेक्ट करने के बाद उसे open करें. अब आपको एक आइकॉन दिखाई देगा जैसा की ऊपर दीगई इमेज में दिख रहा है, वो आइकॉन में आपको क्लिक करना है.
Step 3:- अब जैसे ही आप caller tune वाले आइकॉन में click करेंगे तो आपके सामने एक नया ऑप्शन ओपन होगा, वहां पर लिखा होगा Activate For Free तो आपको उस बटन में क्लिक करना है.
Activate For Free बटन में क्लिक करते ही आपकी Airtel Caller Tune सेट होजायेगी, और आपके एयरटेल नंबर पर कॉलर Tune सेट होजायेगी.
तो दोस्तों अब आपको समझ में आगया होगा की कैसे आप अपने अपने एयरटेल नंबर पर airtel Caller Tune लगा सकते हैं, तो अगर आपको और भी कोई तरीका पता हो जिससे की कॉलर Tune सेट की जा सकती है, तो हमे जरूर बताये, हम उसे भी इस पोस्ट में ऐड करदेंगे. और अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.