फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? (How to Recharge Fastag in Hindi)

fastag kaise recharge karen, fastag recharge kaise kare, FASTag Recharge कैसे करे, fastag kaise recharge kiya jata hai, fastag recharge kaise kare google pay

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं की FASTag Recharge कैसे करे, (how to recharge fastag online) तो आज आपको इस लेख में आपका FASTag Recharge करने के बारे में सभी जानकारी अच्छे से मिलेगी, आज आप इस लेख को अच्छे से और पूरा पढ़ें ताकि आपको फास्टैग रिचार्ज करने के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके।

दोस्तों आज हम आपको FASTag Recharge करने के लिए तीन तरीके बताने वाले हैं, जिसमे आज हम आपको बताने वाले हैं की, Google Pay से FASTag Recharge कैसे करें? PayTm से FASTag Recharge कैसे करें? और PhonePe से FASTag Recharge कैसे करें?

आज हम आपको इन तीन तरीको के माध्यम से आपके फास्टैग को रिचार्ज करने के बारे में बताने वाले हैं। ज्यादा तर लोग फास्टैग को Google pay, PayTm, या PhonePe से करते हैं।

फास्टैग के आने से अब बहौत आसनी होगयी है, अब आपको टोल प्लाजा में ज्यादा देर तक इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। पहले हमे रोड टैक्स देने के लिए टोल प्लाजा में इंतज़ार करना पड़ता था, और फिर वहां पर पैसे देने पड़ते थे।

लेकिन अब फास्टैग की मदद से ये बहौत आसान होगया है, और साथ ही अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता है, और बस आपके पास आपकी गाडी में फास्टैग का कार्ड लगा होना चाइए, और उसमे रिचार्ज होना चाइए।

FASTag Recharge कैसे करे?

आइए सबसे पहले जानते हैं की गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज कैसे किआ जाता है।

Google Pay से FASTag Recharge कैसे करें?

Google Pay से FASTag Recharge (FASTag Recharge With Google Pay) करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको FASTag रिचार्ज करने के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके। और सबसे पहले तो आप Google Pay app को Play Store से अपडेट कर लें।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay App को ओपन करना है, और फिर आपको + New Payment वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

FASTag Recharge कैसे करे

2. अब आपको ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा वहां पर आपको Fastag recharge सर्च करना है। या फिर आपको वहां पर आपका बैंक सर्च करना है, जहाँ से आपने FASTag खरीदा था, जैसे की अगर आपने HDFC Bank से Fastag खरीदा है तो वहां पर HDFC Bank FASTag सर्च करना है, उसको सेलेक्ट करना है।

3. अब आपके सामे HDFC Bank FASTag ओपन होजाएगा। यहाँ पर आपको अब एक Get Started वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Google Pay से FASTag Recharge

4. अब यहाँ पर आपको आपके Fastag account को Link करना है। आपको आपकी गाडी का Vehicle registration Number डालना है, आपने गाडी का नंबर एंटर करें, जैसे की अगर आपकी गाडी का नंबर MP04AB6543 है तो एसे ही अपनी गाडी का नंबर एंटर करें। और फिर Account Name में आप कुछ भी नाम डाल सकते हैं। इसके बाद आपको Link Account बटन में क्लिक करना है।

Google Pay से FASTag Recharge

5. इसके बाद आपको Review account information में आपका Vehicle registration Number कन्फर्म करना है, मतलब देखना है की सही है की नहीं, अगर सही नई है तो एक वापस जाकर सही करलें। क्यू की अगर आप सेव करदेंगे तो फिर इसमें रिचार्ज होजएगा। सब कुछ देखने के बाद Link Account बटन में क्लिक करें।

Google Pay FASTag Recharge कैसे करे

6. अकाउंट लिंक करने के बाद अब आप अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। अब आपको अपना FASTag Recharge करने के लिए Pay बटन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

fastag kaise recharge karen

Pay बटन में क्लिक करने के बाद आपको आगे जितने रुपये का भी अपने फास्टैग में रिचार्ज करना है, उतना अमाउंट एंटर करें, और फिर अपना गूगल पे पिन डाल कर पेमेंट कर दें। जिसके बाद आपका FASTag Recharge होजाएगा, और आपके वॉलेट में ऐड होजाएगा।

इसी तरह से अब आप जब भी दोबारा Google Pay से FASTag Recharge करना चाहेंगे तो आपको Google Pay ओपन करना है, और फिर Business and Bills वाले सेक्शन में फास्टैग रिचार्ज करने का ऑप्शन दिख जाएगा, जहाँ से आप अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

PayTm से FASTag Recharge कैसे करें?

PayTm से FasTag Recharge करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको Fastag रिचार्ज करने के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके। और सबसे पहले तो आप Paytm app को Play Store से अपडेट कर लें।

1. PayTm से FASTag recharge करने के लिए सबसे पहले PayTm की app ओपन करें या ब्राउज़र में PayTM की वेबसाइट ओपन करें। अब आपको PayTM में जाकर FASTag recharge वाला ऑप्शन ढूँढना है, अगर आपको ऑप्शन नहीं मिलता है तो, सर्च करे FASTag जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PayTm से FASTag Recharge

2. जब आप फास्टैग सर्च करेंगे तो आपको FASTag Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PayTm से FASTag Recharge

3. अब अगले स्टेप में आपको आपका फास्टैग प्रोवाइडर सेलेक्ट करना है, मतलब जहाँ से आपने फास्टैग खरीदा है, जैसे की अगर आपने HDFC Bank से खरीदा है तो, HDFC Bank – Fastag वाले ऑप्शन में क्लिक करें। या फिर आप Select your fastag issuing Bank वाले ऑप्शन में अपना बैंक सेलेक्ट कर सकते हैं। अपना बैंक सेलेक्ट करें जहाँ से आपने फास्टैग खरीदा था।

paytm se fastag recharge karne ka tarika

4. अब आगे आपको आपकी गाडी का Vehicle Number डालना है, आपने गाडी का नंबर एंटर करें, जैसे की अगर आपकी गाडी का नंबर MP04AB6543 है तो एसे ही अपनी गाडी का नंबर एंटर करें। और फिर Proceed बटन में क्लिक करें।

paytm se fastag kaise recharge karen

Proceed बटन में क्लिक करने के बाद अब आपको आगे पेमेंट करना है, आप जितने का भी FASTag recharge करना चाहते हैं, उतना अमाउंट एंटर करें और फिर आगे पेमेंट करें। पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका FASTag recharge होजाएगा।

PhonePe से FASTag Recharge कैसे करें?

PhonePe से FasTag Recharge करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें, ताकि आपको Fastag रिचार्ज करने के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके। और सबसे पहले तो आप Phonepe app को Play Store से अपडेट कर लें।

1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करना है, और इसे बाद होमपेज में आपको फास्टैग का ऑप्शन दिखाई देगा, और अगर नहीं दिखाई देता है तो, See All वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

FASTag Recharge कैसे करे

2- जब आप See All वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने और ऑप्शन दिखाई देंगे, अब यहाँ पर आपको एक Fastag Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन में क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

fastag recharge 2

3- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको निचे जहाँ पर ADD NEW VEHICLE लिखा हुआ है, वहां पर क्लिक करना है, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

fastag recharge 3

4- अब अगले स्टेप में आपको आपका फास्टैग प्रोवाइडर सेलेक्ट करना है, मतलब जहाँ से आपने फास्टैग खरीदा है, जैसे की अगर आपने HDFC Bank से खरीदा है तो, HDFC Bank – Fastag वाले ऑप्शन में क्लिक करें।

fastag kaise recharge karen

5- अब आगे आपको आपकी गाडी का Vehicle registration Number डालना है, आपने गाडी का नंबर एंटर करें, जैसे की अगर आपकी गाडी का नंबर MP04AB6543 है तो एसे ही अपनी गाडी का नंबर एंटर करें। और फिर Confirm बटन में क्लिक करें।

FASTag Recharge कैसे करे

6- अब आपको फिर से FASTag Recharge वाले ऑप्शन में जाना है, और वहां पर आपको आपकी गाडी के नंबर वाला FASTag दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें और फिर आपको जितने भी रुपये का भी रिचार्ज करना है, उतना अमाउंट एंटर करके पेमेंट करदें। और फिर इस तरह से आपके PhonePe से FasTag Recharge होजाएगा।

fastag kaise recharge karen

अगर आपको और भी गाडी के फास्टैग के रिचार्ज करने हैं तो, आप ADD NEW VEHICLE में क्लिक करके और भी गाडी को ऐड कर सकते हैं, और फिर उनका रिचार्ज कर सकते हैं। और इस तरह से आपका FASTag रिचार्ज होजाएगा।

वाहनों के लिए FASTag क्या है?

फास्टैग टोल प्लाजाओं पर शुल्क के इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (Highway Toll Online) की सुविधा प्रदान करता है. इसे 2016 में पेश किया गया था. टैग अनिवार्य बनाने से यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि वाहनों को टोल प्लाजा के माध्यम से बिना रुके गुजरने की सुविधा दी जाए.

देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से आप FASTag खरीद सकते हैं. अमेन से भी ऑनलाइन या पेटीएम (PAYTM) से भी FASTag खरीद सकते हैं. बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है. NHAI ने कुछ टोल प्लाजा पर भी फास्टैग को बिक्री के लिए रखा है।

FASTag कैसे काम करता है? (How FASTag Works)

फास्टैग स्टीकर( Fastag Sticker) आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगा रहता है क्योंकि यह एक रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टैग (RFID TAG) होता है जिस वजह से आपकी गाड़ी जब भी टोल प्लाजा के पास जाती है तो वहां पर फास्ट टैग रीडर लगा होता है और इस रीडर के द्वारा आपके Fastag के स्टीकर (Fastag Sticker ) को स्कैन किया जाता है और स्कैन करने के बाद आपके फास्टैग सिस्टम से टोल टैक्स का भुगतान खुद ब खुद हो जाता है।

यह प्रक्रिया काफी तेज होती है जिसके कारण आपको अपनी गाड़ी टोल प्लाजा के पास केवल धीमी करनी होती है बल्कि आप को रुकना भी नहीं पड़ता है। चुकी फास्टैग से या तो आपका बैंक अकाउंट लिंक होता है या फिर आपका वॉलेट और वॉलेट से रकम काट ली जाती है Fastag की वॉलेट में रकम खत्म होने के बाद आप इसे पुनः रिचार्ज भी कर सकते हैं।

FASTag की Validity कितनी होती है?

जारी होने की तारीख से फास्टैग की वैधता अगले पांच साल तक की होती है. आपके रिचार्ज की कोई वैधता नहीं होती यानी अगर आपने रिचार्ज के बाद लंबे समय तक नेशनल हाईवे पर यात्रा नहीं की तो यह रिचार्ज फास्टैग की वैधता तक वैध रहेगा।

वैसे तो FASTag की Validity Unlimited होती है। वही समान FASTag को तब तक इस्तमाल किया जा सकता है जब तक की उस Tag को Tag Reader से Read किया जा सके और वहीँ उसके साथ छेड़ छाड़ अगर नहीं किया गया हो और उसको कोई हानि न हो।

अगर किसी कारणवस FASTag में कुछ कट फट जाये तब इसकी reading quality धीरे धीर कम हो जाती है, ऐसे में आपको आपके Issuing Bank से संपर्क करना चाहिए एक नए tag के लिए, और जब तक उसमे रिचार्ज रहेगा तब तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, एक बार रिचार्ज ख़त्म होने पर आपको फिरसे रिचार्ज करना होगा।

फास्टैग के फायदे क्या हैं?

यह किसी भी पॉइंट ऑफ़ सेल की लोकेशन और एक्सेस हो सकता है।
इससे आप टोल प्लाज़ा जल्दी क्रॉस कर जाते हैं क्योंकि आपको पेमेंट के लिए रुकना नहीं होता।
नॉन स्टॉप पेमेंट होने से महामारी और संक्रमण के खतरे न के बराबर होते हैं।
कैशलेस भुगतान होने से मिलने वाली तमाम सुविधाएं यहां भी मिल जाती हैं और डिजिटल इंडिया बनने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होता है।
चूंकि यह कैशलेस पेमेंट होता है इसलिए इसमें धांधली की गुंजाइश कम हो जाती है।
आपके वाहन से ईंधन, समय की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम होता है।
ये सभी ग्राहकों को Online Portal प्रदान करती है।

FASTag से टोल में भुगतान कैसे होगा?

आपको FASTag मिल जाने के बाद अब जब आपका वाहन टोल प्लाजा के पास पहुंचेगा, तो वहां पहुंचने के बाद टोल प्लाजा में लगे हुए सेंसर के माध्यम से आपकी गाडी में लगे हुए फ़ास्टैग को ट्रैक कर लिया जायेगा. और उसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा कि आपके फ़ास्टैग खाते से पैसे कट जायेंगे।

पैसे कटने के बाद एसएमएस के माध्यम से आपको यह पता चल जायेगा कि आपका टोल टैक्स भरा जा चूका है. इस तरह से फ़ास्टैग का भुगतान होगा. और यदि आप अपने फ़ास्टैग खाते को अपने बैंक खाते के साथ लिंक करते हैं तो पैसे सीधे आपके बैंक खाते से कट जायेंगे, और आपको अपने फ़ास्टैग खाते को रिचार्ज भी नहीं पड़ेगा नहीं तो आपको टोल प्लाजा में और भी ज्यादा पैसे देने पद सकते हैं।

ETC क्या है? (What is ETC)

ETC का Full Form होता है Electronic Toll Collection. यह एक Electronic payment की व्यवस्ता होती है highway tolls की जिसमें की किसी भी प्रकार की इंसानी छेड़ छाड़ नहीं होती है. ETC systems इस्तमाल करती है vehicle-to-roadside communication technologies जिससे की वो एक electronic monetary transaction perform करती है एक vehicle और एक toll collection agency के बीच।

ये FASTag-enabled payment अभी के समय में करीब 450 toll plazas पर उपलब्ध हैं national और state highways पर. एक पूरी list की FAStag-enabled toll plazas की बारे में जानकारी उपलब्ध है National Payments Corporation of India के website — npci.org.in/netc पर, आप देख सकते हैं।

FAQ

फास्टैग क्या है?

फास्टैग एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है, जिसके द्वारा टोल प्लाजा का भुगतान ऑनलाइन हो जाता है। पहले टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा नगद राशि भुगतान लिया जाता था।

FASTag कैसे काम करता है?

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। इस FASTag अकाउंट के सक्रिय हो जाने के बाद चार पहिया वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है। जो स्वचालित रूप से वाहन का टोल अपने आप कट जाता है, जिससे वाहन टोल प्लाजा पर बिना नकद लेनदेन के चला जाता है।

फास्टैग कहां से खरीदें?

इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी निकटवर्ती टोल प्लाजा पर जा सकते है। जिसमे आपको ऊपर बताये गए दस्तावेजों को ले जाना होता है। जैसे – गाड़ी का पंजीकरण, अपनी एक आईडी और एक पासपोर्ट साइज का फोटो। यह सभी डॉक्यूमेंट लेकर आप इसके किसी भी बैंक में जाकर खरीद सकते है, जिनमे कुछ बैंक इस प्रकार है – SBI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Kotak Bank इसके अलावा PayTm Bank और कुछ ई – कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी इसमें शामिल है।

निष्कर्ष –

इस तरह से आज आपको जानने को मिला की आप FASTag Recharge कैसे करे? आज हमने आपको FASTag रिचार्ज करने के बारे में सभी जानकारी अच्छी से दी है, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो, या फिर अगर आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो, तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इसी आपको आज कुछ सीखने को मिला हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी FASTag recharge करने के बारे में जानकारी दें।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए HindiMeInfo को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को 

1 thought on “फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? (How to Recharge Fastag in Hindi)”

Leave a Comment