क्या आप जानना चाहते हैं की आप अपना Instagram Account Private कैसे करे? how to make instagram account private तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज आपको इस लेख में instagram account private करने की पूरी जानकारी मिलेगी।
इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। इंस्टाग्राम को यूज़ करने वाले दुनिया में अरबों लोग हैं।
इसमें लोग अपनी फोटो, और वीडियो को शेयर करते हैं, और साथ ही लोगो के साथ जुड़ते हैं और उनसे बाते भी करते हैं।
ये जब सुरु किआ गया था तब इसे सिर्फ फोटो शेयर करने के लिए बनाया गया था, की इसमें लोग सिर्फ अपनी फोटोज को शेयर कर सकते थे।
फिर धीरे-धीरे इसमें वीडियो शेयर करने का भी ऑप्शन आने लगा, जिसके बाद लोग इसमें वीडियो भी शेयर करने लगे, पहले इंस्टाग्राम में सिर्फ 1 मिनट के वीडियो को शेयर या अपलोड किआ जाए सकता था।
अब इंस्टाग्राम में IGTV की मदद से रेगुलर अकाउंट वाले 10 मिनट्स के वीडियो और वेरिफ़िएड अकाउंट में 60 मिनट्स तक के वीडियो को अपलोड किआ जा सकता है।
इनसब के बाद इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लाया, जो था instagram reels जो की एक शार्ट वीडियो शेयरिंग फीचर है, जहाँ पर आप 15, 30 सेकंड और 1 मिनट्स तक के शॉर्ट्स वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम रील्स के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बहौत सारे लोग इंस्टाग्राम में अपना अकाउंट बनाते हैं, और सभी लोग अपनी फोटोज और वीडियोस सभी के साथ शेयर करते हैं, लेकिन कुछ एसे भी लोग होते हैं, जो ये चाहते हैं की, वो सिर्फ जिनको फॉलो कर रहे हैं, और जो उनको फॉलो कर रहे हैं, वो बस उनकी फोटोज और वीडियो को देखें, अन्य और कोई भी उनका अकाउंट न देख पाए।
तो इसके लिए इंस्टाग्राम में एक फीचर होता है, जिसको कहते हैं, Instagram private account और जिको की चालू करने के बाद आपका अकाउंट प्राइवेट होजाता है, तो आइए अब आपको बताते हैं की, आप अपना Instagram Account Private कैसे करे?
Table of Contents
Instagram Account Private कैसे करे? (Android)
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम की ऐप को ओपन करना होगा, ऐप को ओपन करें।
1- आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है, और फिर आपको राइट साइड में तीन लाइन दिखाई देंगे, जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है, वहां पर क्लिक करें।
2- लाइन वाले आइकॉन में क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ और नए ऑप्शंस दिखाई देंगे, वहां पर सबसे निचे एक Settings का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको वहां पर क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- Settings में क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको Account Privacy वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- जब आप Privacy वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहौत सारे नए ऑप्शंस दिखाई देंगे, यहाँ पर आपको सबसे ऊपर Private account का एक ऑप्शन दिखाई देगा, और उसके सामने एक बटन दिखाई देगी, उस बटन में क्लिक करें।
इस तरह से private account वाले ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।
Instagram Account Private कैसे करे? (iOS)
1- अपनी प्रोफाइल में जाना है, और फिर आपको राइट साइड में तीन लाइन दिखाई देंगे, जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है, वहां पर क्लिक करें।
2- अब एक Settings का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको वहां पर क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- यहाँ पर आपको Privacy वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- यहाँ पर आपको सबसे ऊपर Private account का एक ऑप्शन दिखाई देगा, और उसके सामने एक बटन दिखाई देगी, उस बटन में क्लिक करें।
Instagram Account Public कैसे करें?
अपने ये तो जान लिआ की Instagram Account Private कैसे करे, आइए अब आपको ये भी बता दें की इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कैसे किआ जाता है।
- सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में जाना होगा, जैसा की आपने ऊपर जाना।
- अब आपको फिर से तीन लाइन में क्लिक करना होगा, और फिर सेटिंग्स में क्लिक करना होगा, जैसा की हमने ऊपर बताया है।
- फिर आपको वहां पर Privacy वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- प्राइवेसी वाले ऑप्शन में क्लिक करने के बाद, आपको प्राइवेट अकाउंट वाले ऑप्शन को ऑफ करना होगा।
जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट से पब्लिक होजाएगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से क्या कोई हमारी फोटो देख सकता है?
नहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद सिर्फ वही लोग आपके फोटो और वीडियो को देख सकते हैं, जिनको की आप फॉलो कर रहे हैं, या फिर जो आपको फॉलो कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने से क्या कोई हमारी फोटो डाउनलोड कर सकते है?
नहीं, अगर आप अपना अकाउंट प्राइवेट कर लेंगे तो, फिर आपकी फोटो और वीडियो कुछ भी कोई भी व्यक्ति डाउनलोड नहीं कर सकता है, हाँ बस वो स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से आपके फोटो और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
क्या प्राइवेट अकाउंट से किसी और के अकाउंट को देखा जा सकता है?
आप सिर्फ जो पब्लिक एकाउंट्स होंगे, उनको ही आप ओपन कर सकते हैं, बाकी आप किसी प्राइवेट अकाउंट को नहीं देख सकते हैं।
क्या इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का कोई नुक्सान है?
Instagram account private करने नुकसान सिर्फ तभी होगा, जब आप पॉपुलर होना चाहते हैं, और चाहते हैं की आपके फोटोज और वीडियो को सभी देखें और सभी लोग आपको फॉलो करें, क्यू की प्राइवेट अकाउंट में एसा नहीं किआ जा सकता है।
आज आपने क्या सीखा –
आज के इस लेख में आपने जाना की आप अपना Instagram Account Private कैसे कर सकते हैं। और कैसे आप अपने private इंस्टाग्राम अकाउंट को public कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट और पब्लिक करना दोनों को करना एक ही तरह से है, बस एक को ऑन करना होता है तो दूसरे को ऑफ करना होता है।
अगर आपको आज Instagram Account Private कैसे करे, के बारे में कोई चीज़ जो की समझ में नहीं आई हो, या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो, आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आपको कुछ अच्छी मदद मिली हो तो, इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में जरूर शेयर करें।
Read More-