बिना मोबाइल नंबर के ईमेल आईडी, bina mobile number ke email id kaise banaye, bina mobile number ke gmail account kaise banaye
क्या आप भी जानना चाहते हैं की बिना Mobile Number के Email ID कैसे बनाये? या बिना mobile number के gmail id कैसे बनाये।
तो आज हम आपको इससे जुडी हुई सभी जानकारी को बताने वाले हैं। ताकी आप बिना मोबाइल नंबर के अपनी जीमेल या ईमेल आईडी बना सकें।
दोस्तों आज के समय में ईमेल आईडी का होना बहौत जरुरी होगया है। आजकल हमे ईमेल आईडी की जरूरत हर जगह पड़ती है, फिर वो चाहे बैंक हो, या फिर ऑफिस हो, सभी जगह हमे ईमेल आईडी की जरुरत पड़ती है।
जिस तरह से आजकल हर जगह ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, उसी तरह से मोबाइल नंबर है, और हमे ईमेल आईडी बनाने के लिए भी मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।
कई बार एसा होता है, की बहौत से ऐसे लोग होते हैं, जो बिना मोबाइल नंबर के ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं। लेकिन वो नहीं बना पाते हैं। तो इसलिए आज हम उनको बिना Mobile Number के ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।
Email ID बनाने के लिए Gmail एक बहुत अच्छा और free service है. इसको Google ने बनाया है और करोड़ों लोग इसी का free Email use करते हैं. इसीलिए अगर आप चाहो तो इसमें Account बना कर free Email ID बना सकते हैं।
जैसा की आपको पता ही होगा, और अगर नहीं पता है तो आपको बता दें की, नया स्मार्टफोन लेते ही आपके पास जीमेल आईडी मांगी जाती है। या फिर ऑफिस से जुड़े कामों के लिए भी जीमेल बहुत जरूरी है।
कई बार आप अपने फोन नंबर के साथ जीमेल अकाउंट बना लेते हैं तो फिर आपके पास जीमेल की ओर से टेक्स्ट मेसेज भेजे जाते हैं।
आज हम बता रहे हैं वे स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन में बिना फोन नंबर के ही जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।
Table of Contents
बिना Mobile Number के Email ID कैसे बनाये?
आइए अब आपको बताते हैं की, बिना मोबाइल नंबर के आप ईमेल या जीमेल आईडी कैसे बना सकते हैं। पुररी जानकारी अच्छे से जानने के लिए निचे बातये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, ताकी आपको सभी चीज़ें अच्छे से समझ में आये, और आपसे अकाउंट बनाते समय कोई गलती न हो।
आपको बता दें की बिना मोबाइल नंबर के के आप अपने मोबाइल से बना सकते है। अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से बिना मोबाइल नंबर के जीमेल आईडी या ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं, तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।
तो आइए आपको बताते हैं की कैसे आप बिना मोबाइल नंबर के के ईमेल आईडी बना सकते हैं।
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जीमेल ऐप को ओपन करना है। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। और फिर आपको राइट साइड में जहँ से प्रोफाइल फोटो दिखाई दे रही होगी, वहां पर क्लिक करना होगा।
2- अब आपके सामने कुछ नए ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ पर आपको Add Another Account वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको वहां पर क्लिक करना है। जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अगर आपको एसा ऑप्शन नहीं दिखाई देता है, तो आप अपने मोबाइल में Settings में जाए, और फिर वहां पर आपको Accounts वाला एक ऑप्शन मिलेगा, वहां से आपको गूगल सेलेक्ट करना है।
3- जब आप Add Another account वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे, तो आपको सामने कुछ और नए ऑप्शन दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Google वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- अब आपके सामने गूगल अकाउंट में Sign In करने का पेज ओपन होगा जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. अब आपको यहाँ पर Create Account वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।
5- अब आप के सामने Create a Google account वाला पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको Enter Your Name वाले में अपना पहला और आखरी नाम डालना है जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। और फिर Next बटन में क्लिक करें।
6- अब आपको Enter your birthday and gender वाले में आपकी बर्थडे डेट और आपका जेंडर डालना है। और फिर Next बटन में क्लिक करें।
7- अब आपको Choose how you’ll sign in, वाले में आपका नया जीमेल आईडी बनाना है, आपको अब यहाँ पर अपने पसंद की कोई आईडी बनाना है, जैसे की अगर आपका नाम Ram है तो Ram03132 या Ram1122 इस तरह से अपना जीमेल आईडी बनाये, और फिर next बटन में क्लिक करें।
8- अब आपको आगे आपके जीमेल अकाउंट के लिए एक अच्छा पासवर्ड बनाना होगा, Create a strong password वाले में अपना नया पासवर्ड बनाये। अगर आपको ये जानना है की पासवर्ड कैसे बनाते हैं तो यहाँ से जाने
9- पासवर्ड बनाने के बाद अब आपको कुछ चीज़े allow करने के लिए पूछा जाएगा, यहाँ पर आपको Yes, I’m in वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।
10- इसके बाद आपका Email id बन जायेगी, और आपका अकाउंट भी दिकहि देने लगेगा। जैसे की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। अब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप इस आईडी की मदद से किसी को भी ईमेल भज सकते हैं।
आईडी बनाते समय फोन नंबर स्किप करें –
यह सबसे जरूरी काम है। हम बिना फोन नंबर के जीमेल अकाउंट बना रहे हैं। अगर आपको मोबाइल नंबर के लिए पूछा जाता है तो, अगर आप चाहें तो अपना फोन नंबर एंटर कर Yes, I’m in पर क्लिक कर सकते हैं।
आप नहीं चाहते कि जीमेल की ओर से आपके फोन पर मेसेज आएं तो आप नंबर वाली जगह को खाली छोड़ दें और नीचे बाईं ओर Skip
Email ID बनाने के क्या फायदे हैं?
- ईमेल आईडी इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसी प्रकार की कागजी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती जिसके कारण कागज की बचत होती है और इससे पर्यावरण को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता।
- ईमेल आईडी पर आप किसी भी प्रकार की टेक्स्ट फाइल डॉक्यूमेंट ऑडियो वीडियो या फोटो भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं इसका यह फायदा है कि आप कहीं भी दूर किसी व्यक्ति के पास घर बैठे यह सभी फाइल बड़ी है आसानी से और कुछ ही मिनटों में भेज सकते हैं।
- ईमेल आईडी द्वारा भेजा गया संदेश कभी भी खोने का डर नहीं होता क्योंकि यह ऑनलाइन इंटरनेट पर सेव हो जाता है जब तक कि आप इसे डिलीट नहीं करेंगे यह हमेशा आपकी ईमेल आईडी में रहेगा।
- ई-मेल का इस्तेमाल आज के समय में बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बिजनेस प्रमोशन के लिए और एडवर्टाइजमेंट के लिए बहुत ज्यादा किया जाने लग गया है।
- ई-मेल द्वारा भेजा गया कोई भी संदेश अपने आप ऑनलाइन ईमेल में सेव हो जाता है जिससे कि आप जल्द कभी भविष्य में उस ईमेल को पढ़ना चाहें तो दोबारा पढ़ सकते हैं या उस ईमेल से संबंधित समय तारीख जानना चाहेंगे तो भी आप को बड़ी ही आसानी से पता चल जाएगा।
FAQ
Q: क्या बिना मोबाइल नंबर के ईमेल आईडी बना सकते हैं?
Ans: जी हाँ आप बिना मोबाइल नंबर के भी ईमेल आईडी बना सकते हैं।
Q: क्या मोबाइल में ईमेल आईडी बना सकते हैं?
Ans: जी हाँ आप अपने मोबाइल में भी ईमेल आईडी बना सकते हैं।
तो इस तरह से दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की बिना Mobile Number के Email ID कैसे बनाये। कैसे अगर आप Mobile Number के बिना Email ID या Gmail id बनाना चाहते हैं, तो आप किस तरह से बना सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हमने आपको आज अच्छे पूरी तरह से ऊपर दी है।
अगर आपको कोई चीज़ तो की समझ में नहीं आई हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिसि करेंगे। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो, और आपको इससे कोई मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जरूर शेयर करें।
Read More-
1000
1000
Bhai mobile no skip nhi hota h
Computer ya incognito mode email banane ka try kare
Hello bhai meri id bana do please