Aadhar card status check kaise kare, aadhaar card status kaise check kiya jata hai, aadhar card status kaise check karte hain
बहौत सारे ऐसे लोग होते हैं जो की internet को बहौत कम उसे करते हैं, और वो बहौत सारी चीज़ों के बारे में ऑनलाइन पता करते रहते हैं, वैसे ही आज हम आपको बताने वाले हैं की, Aadhaar Card Status कैसे चेक करें अपने मोबाइल या कंप्यूटर में।
जैसा की आप जानते ही होंगे की आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए कितना जरुरी है। हमारे बहौत सारे ऐसे काम हैं जो आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकते हैं। और बहौत जगह इसका यूज़ किआ जाता है।
Table of Contents
आधार कार्ड
भारत में लोगो की पहचान के रूप में आधार कार्ड को बनाया गया है। आधार या यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूआईडी) भी कहा जाता है जो कि भारत में रहने वाले लोगों की सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा।
यूनीक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम कई देशों में लोकप्रिय है क्योंकि यह न सिर्फ लोगों को मूल सुविधाएँ मुहैया करवाता है बल्कि देश की सुरक्षा बढ़ाने में भी मदद करता है।
उदाहरण के तौर पर, संयुक्त राज्य अमेरिका में इसी तरह का एक सोशल सिक्योरिटी नंबर नाम का सिस्टम है। यह यूनीक कोड नौ अंकों का एक नंबर होता है जो संयुक्त राज्य अमेरिका के स्थायी नागरिकों के साथ-साथ अस्थायी नागरिकों, जो वहाँ काम करने के लिए रह रहें हैं, दोनों के लिए जारी किया जाता है।
भारत सरकार ने इस एजेंसी की स्थापना जनवरी 2009 में की थी जो कि केंद्र सरकार के तहत काम करती है।
भारत की यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) का मक़सद भारत के हर निवासी की बायोमेट्रिक (उँगलियों के निशान और आँखों की पुतलियों की पहचन) के साथ-साथ डेमोग्राफिक(नाम, पता, जन्म-तिथि, फोटोग्राफ आदि) जानकारी इकट्ठा करना है।
भारत में आपको आधार कार्ड की जरुरत लगभग सभी जरुरी कामो में पड़ती है। ऐसे में आपके पास भी आधार कार्ड होना बहौत जरुरी है।
अगर आपके पास नहीं है तो आज ही आधार कार्ड के लिए अप्लाई करे। आधार कार्ड से बहौत सारे फायदे भी होते हैं। जिनका की आप लाभ उठा सकते हैं।
Also Read:- Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका
आधार कार्ड में मौजूद जानकारी।
- आधार नंबर
- नाम
- जन्मतिथि
- फोटोग्राफ
- लिंग
- आवासीय पता
- आधार नंबर का QR Code
आप आधार कार्ड की ऑफिशिअल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाकर न केवल नए आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बल्कि आधार में अपनी जानकारी भी अपडेट करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
यह आधार कार्ड एनरॉलमेंट फॉर्म सभी आधार एनरॉलमेंट सेंटर्स पर भी मुफ़्त मिलता है। आधार आधार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदक को पूरा फॉर्म सही ढंग से भरना होगा और साथ ही में लगने वाले ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं।
Aadhaar Card Status कैसे चेक करें?
आइये आपको बताते हैं की आप कैसे Aadhaar Card Status कैसे चेक करें ऑनलाइन आसानी से। आधार रसीद मिलने के बाद आप अपने आधार आवेदन का स्टेटस/ स्तिथि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से जान सकते हैं।
आपको बस इसके लिए अपने आधार एनरोलमेंट नंबर की ज़रूरत है, वो आपके पास होना चाइए।
आधार एनरोलमेंट नंबर क्या है?
जब आप नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई या आवेदन करते हैं तो, आवेदक को एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप (Enrollment Slip) दी जाती है जिसमें एनरोलमेंट नंबर होता है।
इस नंबर का इस्तेमाल करके, आवेदक आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकता है कि या तो वह तैयार है, आवेदक के लिए भेज दिया गया है या अभी भी प्रक्रिया में है, इसकी जानकारी के लिए दिया जाता है।
आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन जानने के लिए विभिन्न तरीकों जैसे कि उसका एनरोलमेंट नंबर,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इंडिया पोस्ट ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आधार कार्ड के स्टेटस को जानने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आइए जाने online aadhaar card status कैसे चेक करें। पूरी जानकारी को अच्छे से जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें और जाने की Aadhaar Card Status कैसे चेक करें।
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे जाने?
1- सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) के आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएँ। अपने मोबाइल या लैपटॉप में।
2- अब आपको सबसे ऊपर जहाँ पर My aadhaar लिखा होगा वहां जाना है और, फिर Get aadhaar वाली लाइन में Check aadhaar वाली लिंक में क्लिक करना होगा। (My Aadhaar > Get Aadhaar > Check Aadhaar Status) जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। या फिर डायरेक्ट उस पेज में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अब आपको एनरोलमेंट नंबर की जरुरत होगी। आपको आपका एनरोलमेंट नंबर आपके स्लिप में मिल जाएगी जो आपको आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद मिली होगी, जिसे EID भी कहते हैं।
3- अपनी EID दर्ज करें जहाँ पर EID वाला कालम होगा। हॉकी EID आपके नामांकन / अपडेट रसीद के शीर्ष पर उपलब्ध है जो कि 14- डिज़िट एनरोलमेंट नंबर और 14- डिज़िट की तारीख और आपके नामांकन का समय दिया गया होगा, दोनों को सही जगह पर भरें।
4- एनरोलमेंट नंबर और एनरोलमेंट की तारीख डालने के बाद कैप्चा (Captcha Verification) डालने बे बाद Check Status वाली बटन में क्लिक करें।
5- अब आप ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करके ई–आधार डाउनलोड कर सकते हैं।अगर आप मोबाइल पर अपना आधार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप ‘Get Aadhaar on Mobile’ विकल्प पर क्लिक करें।
बिना एनरोलमेंट नंबर के आधार कार्ड का स्टेटस किसे जाने?
बहौत बार लोगो के पास उनका एनरोलमेंट नंबर नहीं होता है, या घुम जाता है, और अगर आप अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं या एक्नॉलेजमेंट स्लिप खो गई है,
तो भी आप अपना एनरोलमेंट नंबर पा सकते हैं और फिर एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड के स्टेटस/ स्तिथि जान सकते हैं। तो आइए जानते है कि एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड आवेदन के स्टेटस को कैसे जानें।
1- अपना एनरोलमेंट नंबर दोबारा पाने के लिए आपको सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
2- वेबसाइट ओपन करने के बाद Retrieve Lost or Forgotten EID/UID वाले ऑप्शन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर, Enrolment ID (EID) को सेलेक्ट करें, और फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर और email ID डालने के बाद कैप्चा डालें और फिर Sent OTP वाली बटन में क्लिक करें। फिर आपके रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर में या ईमेल में आपको OTP प्राप्त होगा, उसको एंटर करें।
4- एक बार वेरीफाई होने के बाद, एनरोलमेंट नंबर/ आधार नंबर आवेदक के ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। इस एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करके, आप आधार आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) से आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस कैसे जाने?
अगर आपको नहीं पता है की (URN) क्या होता है तो आपको बता दें की जब कोई आवेदक ऑनलाइन पता अपडेट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करता है, तो उसे 14-डिजिट का नंबर प्राप्त होता है, जिसे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) भी कहा जाता है।
यह नंबर आवेदक को उसके रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजा जाता है, जिसका उपयोग उसके पते के अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। जब और कोई बिकल्प न बचा हो तो।
(URN) से आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1- सबसे पहले UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status पर जाएं.
2- अब अपना आधार नंबर और URN नंबर डालें, जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha’ डालें, और फिर ‘Check Status’ पर क्लिक करें।
अब आपको आपके आधार कार्ड अपडेट का स्टेटस मिल जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है, या प्रिंट कर सकते हैं।
मोबाइल से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
आइए अब आपको बताते हैं की आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। अपने मोबाइल से आधार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1- अपने मोबाइल में मैसेज को ओपन करें, अब SMS में यूआईडी स्टेटस (UIDAI STATUS) लिखें और फिर उसके बाद 14 अंको का अपना एनरोलमेंट नंबर लिखकर इस नंबर- ‘51969‘ पर भेज दें।
2- अब अगर आपका आधार तैयार हो गया होगा, तो आपको को एक SMS भेजा जाएगा, जिसमें आपको आपका आधार नंबर दिया गया होगा।
3- और अगर नहीं दिया गया है, तो आपको एक SMS भेजा जाएगा, जिसमें आपको आपके आधार कार्ड का मौजूदा स्टेटस (Current Status) दिया जाएगा।
Check Aadhaar Card Status online Video
तो इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की आप Aadhaar Card Status कैसे चेक करें ऑनलाइन या और भी तरीके हमने आज आपको बातए।
अगर आपको कोई चीज़ समझ में न आई हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। और इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें।
FAQ
Q: आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की वेबसाइट क्या है?
Ans: आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की वेबसाइट uidai.gov.in है।
Q: URN नंबर क्या है?
Ans: URN 14 अंक का नंबर है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं. यूआरएन का फुल फॉर्म अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होता है।
Read More-
- Aadhaar PVC Card क्या है? कैसे Download करें।
- बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस (Aadhaar Link Status) कैसे जानें।
- Aadhaar Number से Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें? हिंदी में पूरी जानकारी।
- Aadhar Card से कितने SIM चालू है कैसे पता करे?
- Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका
- आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट करें?
- SBI account Aadhaar से कैसे लिंक करें? Online SBI Aadhaar Linking
- IRCTC में Aadhaar Card कैसे लिंक करें? आसान तरीका
- Pan card में फोटो कैसे चेंज करें? फोटो और हस्ताक्षर
bahut hi badhiya jankari aapne hum sabhi ke sath share kiya hai. aise hi useful informations ke bare me likhte rahiye. thanks share krne ke liye
Thanks