Photo का Background कैसे Change करें, photo ka background change, photo ka background change kare online, photo ka background kaise remove kare
Table of Contents
Photo का Background कैसे Change करें, हटाना सीखें
आजकल फोटो एडिट करना और उसमे बदलाव करना बहौत आसान होगया है, आजकल इतने सारे software और mobile application आगये हैं जिनकी मदद से बहौत से काम आसान होगये हैं, आज हमको अच्छी फोटो एडिटिंग apps मिल जाती हैं जिनसे हम अपनी फोटो को एडिट करके और भी अच्छा बना सकते हैं। (photo ka background change kare online)
कई बार हम कुछ अलग करना चाहते हैं, जैसे की कई बार हम अपनी किसी फोटो का बैकग्रॉउंड चेंज करना चाहते हैं, या फिर बैकग्राउंड को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए हमे बहौत मेहनत करनी पड़ती है या फिर किसी से बोलकर हमे करवाना पड़ता है
वैसे तो Photo का background कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे Photoshop पर किआ जा सकता है, लेकिन ये हर कोई नहीं कर पाता है, या हर किसी के समझ में नहीं आता है. और हम सिर्फ एक फोटो के बैकग्राउंड को हटाने के लिए इतने बड़े सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करें तो उसमे बहौत टाइम लग सकता है.
तो आज हम आपको कुछ आसान वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप अपनी photo का background हटा सकते हैं, वो भी बड़ी आसनी से तो आइये जानते हैं की कैसे आप Photo का Background कैसे Change करें.
Also Read:- Video का background कैसे चेंज करें? online Video background changer
Photo का Background कैसे Change करें ?
आइये जानते हैं की कैसे आप ऑनलाइन Background Burner से बैकग्राउंड हटा सकते हैं. निचे दिए गे स्टेप्स कप फॉलो करें और अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करें. (photo ka background remove)
Step 1- सबसे पहले आपको Background Burner की वेबसाइट पर जाना होगा, डायरेक्ट साइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Step 2- जब आपके सामने वेबसाइट ओपन होजायेगी तो आपको कुछ एसा दिखेगा जैसा निचे दीगई इमेज में दिखरा है, अब आपको जिस फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना है, उसको Choose a Photo वाली बटन में क्लिक करके सेलेक्ट करें.
Step 3- जैसे ही आप फोटो अपलोड करेंगे तो आपको आपकी फोटो के अपलोड होने का स्टेटस दिखाई देगा, और फिर आपको आपके अपलोड किये हुए फोटो के कुछ रिजल्ट्स दिखाई देंगे, जैसे निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है.
Step 4- अब आपके सामने बहौत सारे results शो होंगे, जैसा की ऊपर दीगई image में दिखाया गया है, अब आपको जो image सही लग रही हो और समझ में आरहा हो की उसका बैकग्राउंड हैट गया है, या फिर आप उसमे और बी कुछ हटाना चाहते हैं, तो जहाँ पर image के निचे Touch Up लिखा होगा वहाँ पर click करें, जैसा की हमने 2nd वाली photo को select किआ है.
Step 5- अब फोटो select करने के बाद, आप अपनी photo में से और कुछ remove करना चाहते हैं तो आपको red वाली बटन में click करना है और जोभी remove करना है, उसको select करके remove कर सकते हैं. सब कुछ करने के बाद आपको निचे Finish button में click करना है.
Step 6- अब अगर आपको फोटो को save करना है तो, जहाँ पर Log in to Download लिखा है, वहाँ click करके photo को download कर सकते हैं.
अगर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज करना चाहते हैं तो, उसके लिए आपको Replace background वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की ऊपर दीगई इमेज में दिखाया गया है, और फिर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं.
एसी और भी वेबसाइट हैं, जिनसे आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं जैसे की https://www.remove.bg/ भी एक अच्छी वेबसाइट है फोटो से बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए. आइये जानते हैं की से फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें।
Remove.bg वेबसाइट से Photo का Background कैसे Change करें?
1- सबसे पहले आपको remove.bg की वेबसाइट में जाना होगा। और फिर वहां पर, Upload Image वाले ऑप्शन में क्लिक करे, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- इसके बाद आपकी फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमैटिक चेंज होजायेगा, जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। अगर आप फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए Download Button में क्लिक करें, जिसके बाद आपकी फोटो डाउनलोड होजायेगी। ये सबसे अच्छा और जल्दी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने की वेबसाइट है। आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल apps से भी आप फोटो का बैकग्राउंड हटा या Remove कर सकते हैं.
अगर आप ऊपर बताई गए तरीके से फोटो रिमूव नहीं करना चाहते हैं या फिर आपको कुछ समझ में नहीं आरहा हो तो आप इन मोबाइल एप्लीकेशन का यूज़ करके भी अपनी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं.
तो ये थे कुछ एंड्राइड apps जिनसे आप अपनी Photo का background रिमूव कर सकते हैं. औअर एसी आपको और भी कई apps मिल जाएँगी जिसे आप बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं.
हम आशा करते होंगे की आप समझ गए होंगे की आप Photo का Background कैसे Change करें। अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आरही हो तो आप हमसे निचे दिये गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपको मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।