वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? (Video Background Remover)

वीडियो का बैकग्राउंड, video ka background kaise change kare, video background remover, video background kaise remove kare, video ka background change, video ka background remove kaise kare

क्या आप अपनी Video Background change करना चाहते हैं? अगर हाँ तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की आप अपने किसी भी Video का Background कैसे चेंज कर सकते हैं। (Video background kaise remove kare) (video ka background kaise change kare)

आजकल जैसे-जैसे नयी टेक्नोलॉजी आ रही है, और Internet का यूज़ भी उसी तरह से तेज़ी से बढ़ रहा है। इंटरनेट की वजह से हमारे न जाने कितने सारे कामों को आसान बना दिया है।

हम इसकी मदद से अपने बहोत सारे कामो को कर पाते है। और साथ हे इनकी मदद से बहौत साड़ी चीज़ों की जानकारी भी प्राप्त कर पाते हैं।

आजकल किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करना या रिमूव करना बहुत ही आसान है। आजकल आप बड़ी ही आसानी से किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।

मोबाइल में और कंप्यूटर में एसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर आगये हैं जिनकी मदद से हम बड़ी ही आसानी से किसी भी वीडियो के बैकग्राउंड के वीडियो को चेंज कर सकते हैं।

जैसा की आप जानते हे हैं की Internet के यूज़ के साथ-साथ बहौत साड़ी चीज़ें जैसे की ऑनलाइन वीडियो देखना या वीडियो बनाना फिर उसको Social Media Platforms में अपने दोस्तों के साथ शेयर करना, ये हममे से बहौत से लोगों की आदत होगयी है। और कई लोगों को इनकी ये आदत पैसे भी कमा के देती है।

लोग वीडियो बनाकर कमाते हैं पैसे।

जी हाँ बहौत सारे लोग जोकी अपने वीडियो को बनाकर के पैसे भी कमाते हैं। और उसका सबसे बड़ा उदाहरण है YouTube. यूट्यूब से में लोग अच्छे-अक्कगे वीडियोस डालकर के पैसे कमाते हैं।

तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं, की कैसे आप अपने किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं या फिर उसको हटा सकते हैं। और ये हम बिना किसी सॉफ्टवेयर के कैसे करते हैं इसके बारे में बताएंगे।

इसके लिए बस आपको एक वेबसाइट में जाना होगा और वहां पर अपना वीडियो अपलोड करना होगा और फिर आप उसका बैकग्राउंड हटा सकते हैं, और उसको डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते है इसके बारे में।

Also Read:- Photo का Background कैसे Change करें ? Hindi Guide

इन बातों का रखें ध्यान।

इस Website में आप किस भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, लेकिन जब आप उसको डाउनलोड करेंगे तो वो Gif फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।

अगर आप वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Pro Version में अपग्रेड करना होगा।

Video Background कैसे चेंज करें?

निचे, दिए स्टेप्स को फॉलो करें और जाने की कैसे Video background चेंज करें या हटाएँ।

1- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ये वेबसाइट https://www.unscreen.com/ को ओपन करें।

2- अब यहाँ पर आपको वेबसाइट के होमपेज में, एक वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर आप जिस भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है, उसको अपलोड करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Video का background कैसे चेंज करें

3- जब आप वीडियो अपलोड करदेंगे, उसके बाद थोड़ा सा इंतज़ार करें, थोड़ी देर बाद आपकी वीडियो से बैकग्राउंड रिमूव होजाएगा।

अब आप उसमे अगर कोई और बैकग्राउंड डालना चाहते हैं तो दिए गए Options से डाल सकते हैं, या अगर Blank चाइए तो उसको भी आप कर सकते हैं।

video ka background kaise change kare

अगर आप कोई और बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं, या फिर अगर आप खुद का कोई बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं, तो वो भी आप लगा सकते हैं।

अगर आप खुद का अपना कोई बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Select file वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

आप जैसा भी वीडियो चाहते हैं, वैसे एडिट करने के बाद डाउनलोड करने के लिए Download बटन में क्लिक करें, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

क्या फ्री में वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं?

जी हाँ आप इस website में फ्री में 10 सेकंड तक वीडियो का बैकग्राउंड फ्री में रिमूव कर सकते हैं। और अगर आपको उससे ज्यादा का वीडियो बैकग्राउंड चेंज करना होगा तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

वैसे तो ये वेबसाइट अभी फ्री है। लेकिन ये नहीं कहा जा सकता है की ये कब तक फ्री रहेगी। जिस तरह से आप किसी भी और वेबसाइट से ये काम कर सकते हैं वाइस ही इसमें भी होता है।

वेबसाइट के अलावा भी आप अपने मोबाइल में वीडियो बैकग्राउंड remover app का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोबाइल में आपको आसानी से वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करने का मौका मिलता है।

Video Background आप कई सारे सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यूट्यूब में आपको बहुत सारे वीडियो मिल जायेंगे जिनमे Video Background रिमूव करने की जानकारी मिल जाएगी।

FAQ

Q: क्या हम वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप ऑनलाइन या ऐप की मदद से वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।

Q: ऑनलाइन वीडियो बैकग्राउंड चेंज कैसे करें?

Ans: ऑनलाइन वीडियो बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आप एक वेबसाइट unscreen की मदद से कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप अब समझ गए होंगे की Video background कैसे चेंज करें और आप कैसे किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।

अगर आपको कोई चीज़ जो इस पोस्ट में में समझ में नहीं आ रही हो तो, आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी इसके बारे में बताये ताकी उन्हें भी Video Background चेंज करने के बारे में जानकारी मिल सके।

जिस तरह से आप वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, उसी तरह से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं। किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए यहाँ क्लिक करें

5 thoughts on “वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? (Video Background Remover)”

Leave a Comment