आईपीएल की 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL) 2024

आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप, IPL में सबसे बड़ी साझेदारी, IPL इतिहास की 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, IPL mein sabse badi partnership, ipl ki sabse badi partnership, ipl me sabse badi sajhedari, Highest Partnership in IPL, Biggest Partnerships in IPL

आईपीएल दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय खेलो में से एक है। और क्रिकेट प्रेमी इसका हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। आईपीएल मार्च से मई के महीने में खेला जाता है।

किसी भी T20 मैच में एक अच्छी पार्टनरशिप बहुत जरुरी होती है। एक अच्छी पार्टनरशिप से एक अच्छा और बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है, जो जितने के लिए बहुत अच्छा होता है। और आईपीएल T20 लीग में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाता है।

आज यहाँ पर हम आपको आईपीएल के इतिहास में 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL) के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

भारतीय बैट्समैन विराट कोहली सूची में शीर्ष चार (Highest Partnership in IPL) में से तीन में शामिल हैं। उन्होंने एबी डिविलियर्स के साथ आईपीएल 2016 के खेल में गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े।

इन दोनों ने इस भिड़ंत में शतक जड़ा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ने 52 गेंदों पर 12 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 129 रन बनाए। RCB ने कुल 248/3 राण बनाये थे, जिसमें विराट ने 55 गेंदों पर 109 रनों का योगदान दिया था। तो आइये 10 सबसे बड़ी आईपीएल पार्टनरशिप के बारे में जानते हैं।

Highest Partnership in IPL Hindi

Table of Contents

आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL)

रैंकखिलाड़ीरनटीमसाल
1विराट कोहली और एबी डिविलियर्स229RCB2016
2विराट कोहली और एबी डिविलियर्स215*RCB2015
3क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल210*GT2022
4एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श206PBKS2021
5क्रिस गेल और विराट कोहली204*RCB2012
6डेविड वार्नर और नमन ओझा189*DC2012
7जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर185SRH2019
8गौतम गंभीर और क्रिस लिन184*KKR2017
9केएल राहुल और मयंक अग्रवाल183PBKS2020
10ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे182CSK2022

दोस्तों ऊपर आपने देखा की आईपीएल में सबसे लम्बी पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL) किन खिलाडियों के बीच रही थी। आइए अब इसके बारे में और जानते हैं।

आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप्स के बारे में (About Highest Partnership in IPL)

1. एबी डिविलियर्स और विराट कोहली: 229 रन (बैंगलोर vs गुजरात, 2016)

2016 में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने 96 गेंदों में 229 रनो के साथ आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL) की थी। विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 109 रन बनाए, जबकि डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर 129* रन बनाए थे जिससे आरसीबी ने अपने 20 ओवरों में कुल 248/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। और यह इतिहास की सबसे बड़ी आईपीएल पार्टनरशिप बन गयी।

2. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स: 215 रन (बैंगलोर vs मुंबई, 2015)

आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच रही। 2015 में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 105 बालों में 215 रनो की साझेदारी की थी।

दोनों ने सिर्फ 105 गेंदों पर 215 नाबाद रन जोड़े, जिसमें डिविलियर्स ने 59 गेंदों पर शानदार 133* रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 4 छक्के शामिल थे। और विराट कोहली ने 50 गेंद में 82* रन बनाए थे।

3. क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल: 210* (लखनऊ vs कोलकाता, 2022)

आईपीएल की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL) क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के बीच हुई थी। साल 2022 में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने 120 गेंदों में 210 रनो की पार्टनरशिप की थी।

ससबे बड़ी बात लखनऊ ने बिना कोई विकेट खोये इतना बड़ा स्कोर बनाया था। क्विंटन डी कॉक ससबे ज्यादा 70 गेंदों में 140 रन बनाए थे, जिसमे 10 छक्के और 10 चौके शामिल थे। वही केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए थे।

4. एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श: 206 रन (पंजाब vs बैंगलोर, 2011)

आईपीएल की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के बीच 96 बालों में 206 रन की थी। एडम गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 106 रन बनाए, और उनकी पारी में 8 चौके और 9 छक्के लगे जबकि शॉन मार्श ने 49 गेंदों पर 79* रन बनाए थे।

5. क्रिस गेल और विराट कोहली: 204 रन (बैंगलोर vs दिल्ली, 2012)

आईपीएल की पांचवी सबसे बड़ी पार्टनरशिप क्रिस गेल और विराट कोहली के बीच 204 रनो की थी। साल 2012 में ये पार्टनरशिप सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी। क्रिस गेल ने 62 गेंदों पर 128* रन बनाए थे, वही विराट कोहली भी उतने ही प्रभावी थे और उन्होंने 53 गेंदों में 73 रन बनाए थे।

6. डेविड वार्नर और नमन ओझा: 189 रन (दिल्ली vs हैदराबाद, 2012)

साल 2012 ने हैदराबाद के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और नमन ओझा ने 189 रनो की पार्टनरशिप की थी। डेविड वार्नर ने 54 बालों में 109 रन बनाए थे जिसमे 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वही नमन ओझा ने 46 गेंदों में 64 रनो की पार्टनरशिप की थी।

7. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर 185 रन (हैदराबाद vs बैंगलोर, 2019)

सातवे नंबर में सबसे बड़ी आईपीएल पार्टनरशिप में नाम आता है जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर का, इन्होने 185 रनो की पार्टनरशिप की थी। मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों में 114 रनो की पारी में 7 छक्के और 12 चौके मारे थे। वही डेविड वार्नर ने 55 गेंदों में 100 रन बनाए थे।

8. गौतम गंभीर और क्रिस लिन 184* रन (कोलकाता vs गुजरात, 2017)

सबसे बड़ी पार्टनरशिप में नौवे नंबर में गौतम गंभीर और क्रिस लिन का नाम आता है, इन दोनों ने कोलकाता के लिए 184 रनो की पार्टनरशिप की थी। क्रिस लिन ने 41 गेंदों में 93 रनो की नाबाद पारी खेली थी। वही कप्तान गौतम गंभीर ने 48 गेंदों में 76 रनो की नाबाद पारी खेली थी।

9. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल 183 रन (पंजाब vs राजस्थान, 2020)

पंजाब के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 2020 के आईपीएल ने सबसे बड़ी पार्टनरशिप की थी, दोनों ने कुल 183 रन अपनी टीम के लिए बनाए थे। मयंक ने 50 गेंदों में 106 रन बनाए थे। वही केएल राहुल ने 54 गेंदों में 69 बनाए थे।

10. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे 182 रन (चेन्नई vs हैदराबाद, 2022)

दसवे नंबर में आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL) में नाम आता है, चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे का। इन्होने टीम के लिए 182 रनो की साझेदारी की थी। मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रनो की पारी खेली थी।

FAQ

Q: आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी कौन सी है?

Ans: आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी 229 रनो की विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच साल 2016 में हुई थी।

Q: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

Ans: आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी 2015 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच 215 रनो की थी।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आपने जाना की आईपीएल सबसे बड़ी साझेदारी (Highest Partnership in IPL) किन की थी। यहाँ पर आज हमने आपको आईपीएल की 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप के बारे में बताया है। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment