प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर (Prepaid vs Postpaid in Hindi)

Prepaid vs Postpaid in Hindi, prepaid aur postpaid mein antar, prepaid aur postpaid kya hota hai.

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज हम आपको प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है? Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है? प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, आज के लेख में हम आपको बताएंगे की Prepaid और Postpaid क्या होता है? Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है?

इसके साथ ही आपको हम Prepaid और Postpaid से जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, जिससे की आपको Prepaid और Postpaid से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

वर्तमान समय में भारत के अधिकतर लोगों के पास मोबाइल फोन है, क्योंकि वर्तमान समय लोग अपने ज्यादातर काम फोन से ही कर लेते हैं।

अब बात करते है, फोन में इस्तेमाल किये जाने वाले SIM Cards की, जिनके बिना आप किसी भी प्रकार का कोई भी फोन नहीं चला सकते है, क्योंकि यदि आपके फ़ोन में सिम कार्ड नहीं पड़ा है, तो आपका फोन एक डिब्बे के बराबर ही माना जाता है।

इसलिए आपके फोन में सिम कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक होता है। भारत में दो तरह के SIM Card का उपयोग किया जाता है।

एक प्रीपेड औ दूसरा पोस्टपेड। सिम कार्ड में रिचार्ज कराते समय या ऑनलाइन Order करते समय Prepaid और Postpaid को लेकर हम कई बार उलझन में पड़ जाते है और समझ नहीं पाते की क्या प्रीपेड है और क्या पोस्टपेड?

देखने में भले ही दोनों एक जैसे लगते है लेकिन दोनों में बहुत फर्क है। एक तरफ प्रीपेड को आम लोगो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है वहीं दूसरी तरफ पोस्टपेड का इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस करने वाले लोग करते हैं।

इंडिया की बात करे तो ज्यादातर लोग प्रीपेड सिम यूज़ करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें काफी अच्छी सुविधा मिलती है।

इसलिए यदि आपको इन दोनों सिम के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है। इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

भारत में दो तरह के SIM Card का उपयोग किया जाता है। एक प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड, लेकिन क्या आपको पता है प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्या अंतर है? और आपको कौनसा सिम खरीदना चाहिए। जो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो।

प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर

क्योंकि ज्यादातर लोग वर्तमान में Prepaid Sim का उपयोग करते है। लेकिन ये उन्हें खुद को नहीं पता होता है। तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Prepaid और Postpaid Sim में कन्फूज़न नहीं होगा और अपने उपयोग के हिसाब से कौनसा सिम कार्ड खरीदना है। इसका निर्णय आप खुद ले सकोगे।

प्रीपेड क्या होता है? (What is Prepaid)

इसके नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं की Pre का मतलब पहले और Paid का मतलब भुगतान या रिचार्ज। जिसका मतलब होता है की इसमें पहले आपको Recharge करवाना पड़ता है। इसके बाद Calling, SMS और Internet का उपयोग कर सकते हैं।

प्रीपेड भी भारत में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सिम है। यह एक ऐसा सिम होता है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें Recharge करवाना पड़ता है, जिसके बाद ही आप इस सिम से Calling, SMS और Internet का उपयोग कर सकते हैं।

आम तौर पर Prepaid Sim के प्लान बहुत महंगे होते है। लेकिन एक आम व्यक्ति के लिए ये सस्ते पड़ जाते है। इस सिम का इस्तेमाल आम लोग भी कर सकते हैं, क्योंकि यदि आपको Emergency पड़ती है, तो आप इस सिम में 10 से 20 रुपये तक का Loan भी ले सकते हैं।

लेकिन यह लोन Call और Internet के लिए अलग-अलग होता है और पैसे ख़तम हो जाने पर फिर से पैसे डलवाने के बाद ही आप कालिंग, मैसेज, और इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। भारत में ज्यादातर लोग Prepaid सिम का ही उपयोग करते है।

Jio आने के बाद अधिकतर Prepaid सिम में अनलिमिटेड प्लान मिलने लग गए है। जिनका प्लान रिचार्ज के हिसाब से अलग- अलग वैलिडिटी के साथ होता है। और ये प्लान काफी सस्ते भी पड़ जाते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार की सिम को हम Prepaid Sim कहते हैं।

पोस्टपेड क्या होता है? (What is Postpaid)

Postpaid Sim पूरी तरह Prepaid Sim की विपरीत होती है। Postpaid एक सिम होता है, जिससे आप Calling, Sms और Internet की सेवा का फायदा बहुत ही आसानी के साथ उठा सकते हैं लेकिन बाद में इसका Bill Pay करना होता है।

जो आपके प्लान के मुताबिक Monthly या yearly चुकाना पड़ सकता है। इसलिए जो लोग Internet और Calling का इस्तेमाल अधिकतर करते हैं, उनके लिए पोस्टपेड सिम बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

इस सिम का उपयोग ज्यादातर businessman या companies में बड़े पैमाने पर काम के लिए किया जाता हैं। इसमें रिचार्ज ख़तम होने की Problem नहीं होती है।

क्योंकि उन्हें इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करना होता है और इसमें मंथली या इयरली आपके प्लान के हिसाब से बिल भुगतान करना पढ़ता है।

इस सिम का उपयोग करने से आपको रिचार्ज ख़तम होने की प्रॉब्लम नहीं होती है, क्योकिं इस सिम में मंथली या इयरली आपके प्लान के हिसाब से बिल भुगतान करना होता है।

इसमें भी अगर आप समय- समय पर bill pay नहीं करते हैं तो आपको warning मिलेगी।

फिर भी अगर आप pay नहीं करते हैं तो आपके SIM card को deactivate कर दिया जाता हैं। तो दोस्तों इस प्रकार की सिम को हम Postpaid Sim कहते हैं।

प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर है? (Difference Between Prepaid and Postpaid)

प्रीपेड (Prepaid)पोस्टपेड (Postpaid)
Prepaid सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना पड़ता है और Calling, SMS और Internet का उतना ही उपयोग कर पाएंगे जितना अपने recharge करवाया होगा।आप Postpaid सिम में Calling, SMS और Internet का पहले ही उपयोग कर सकते हैं और जितना इसका उपयोग आप करेंगे उतना ही आपको बिल का भुगतान करना पड़ता है।
Prepaid सिम में आमतौर पर प्लान सस्ते होते हैं। लेकिन ज़्यादा Call और Internet का उपयोग करने वालों के लिए महंगे पड़ जाते हैं।Postpaid सिम में प्लान महंगे होते है। लेकिन ज़्यादा Call और Internet का उपयोग करने वालो के लिए ये सस्ते पड़ जाते है। इसलिए अगर आप इसे Business पर्पस से उपयोग करते हैं तो आपके लिए सस्ता पड़ सकता है।
प्रीपेड सिम में आपको Monthly Unlimited Pack का रिचार्ज तो मिल जाता हैं, लेकिन यह सिर्फ Calling के लिए ही Unlimited होता हैं, इसमें data limit सेट होती हैं। आप डेली का कितना data usage कर सकते हो यह प्लान के साथ फिक्स होता हैं।Postpaid सिम में इसका उल्टा होता हैं, यहाँ आप पहले अपने हिसाब से Data और Calling का यूज़ कर सकते हैं, उसके बाद आपको अपने Usage का bill pay करना पड़ेगा।
Prepaid Sim में रिचार्ज करवाने के लिए Credit Card की जरुरत नहीं होती है। इसमें आप Debit Card या Retailer से Cash देकर भी रिचार्ज करवा सकते हैं। और आजकल यूजर खुद अपने मोबाइल से Phone Pay, Google Pay जैसे E-Wallet के माध्यम से रिचार्ज कर सकता हैं।Postpaid Sim में Credit Card की जरूरत होती है।
Prepaid Sim में emergency होने पर आप calling या internet data के लिए Loan ले सकते हैं।Postpaid सिम में लोन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें आपको Monthly या Yearly Bill का भुगतान करना पड़ता है।
Prepaid Sim में अगर आप ज़्यादा Call, SMS और Internet का उपयोग करते हैं। तो कोई फायदा नहीं मिलता है।वही अगर आप Calling ज्यादा करते हैं। Postpaid में अगर आप Calling ज्यादा करते हैं। तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इंटरनेट की इसमें भी लिमिट होती है।

प्रीपेड और पोस्टपेड में कौन सा SIM लें?

दोस्तों अभी तक जितनी भी जानकारी हमने इन दोनों SIM के बारे में बताया है, उससे आपको पता चल ही गया होगा की आपके लिए कौन सा अच्छा है और कौन सा नहीं। अगर फिर भी आपको समझ नहीं आ रहा है की आपको कौन सा SIM लेना चाहिए।

तो हम आपको बता दें की यदि आप Personal अपने घर में, दोस्तों को या अपने छोटे छोटे जरुरत के लिए Call, SMS करते हैं तो आपके लिए Prepaid SIM Best Option है।

मान लीजिये अगर आप एक कोई भी छोटा मोटा business करते हैं, जिसमें आपको बहुत ज्यादा Call, SMS करना होता है तो उस मामले में आपके लिए Postpaid सिम एक बेहतर विकल्प है।

आपको यह फॉलो करना है की आपके Monthly खर्च कितना हो रहा है, यदि आपके Monthly खर्च Prepaid से 200 से ऊपर हो रहा है तो आप Postpaid सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।

Prepaid को Postpaid में ट्रांसफर कैसे करें? (Transfer Prepaid to Postpaid)

दोस्तों Prepaid SIM को Postpaid SIM में ट्रांसफर करने के लिए आपको सर्वप्रथम आपको सबसे पहले कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा या फिर इसके अलावा आप वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

फिर आपको जहाँ से भी रिप्लाई आता है। कॉल या वेबसाइट से वहां फिर आपको अपनी ID Proof, फोटो और अपना एड्रेस प्रूफ कस्टमर सेन्टर पर देदें। Verification होने के बाद आपको आपकी Postpaid SIM मिल जाएगी।

FAQ

Q: पोस्टपेड सिम के फायदे

Ans: पोस्टपेड प्लान की खासियत होती है कि इनमें ढेर सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मेंबरशिप मिलती है। जिओ के प्लान में भी आपको नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। जियो की तरह एयरटेल का यह प्लान भी एक रेगुलर के साथ दो फैमिली सिम की सुविधा देता है।

Q: प्रीपेड सिम के फायदे

Ans: प्रीपेड सिम के उपयोगकर्ताओं को अपनी ज़रूरत के हिसाब से पहले ही रिचार्ज करवाना होता है। आजकल प्रीपेड कनेक्शन पर ज़्यादातर कंपनियाँ 84 दिन की वैद्यता के प्लान दे रही हैं, जो काफ़ी सस्ता पड़ता है। ऐसे में उपयोगकर्ताओं को लगभग तीन महीने तक कोई रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता है।

Q: पोस्टपेड क्या होता है?

Ans: पोस्टपेड में आप पहले बिना पैसे दिए इसका उपयोग कर सकते हैं और जितना इसका उपयोग आप करेंगे उतना ही आपको बिल का भुगतान करना पड़ता है।

निष्कर्ष-

इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, Prepaid और Postpaid क्या होता है? प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर है? इसके अलावा और भी कई चीज़ें आज आपको प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में पता चली होगी।

अगर आपको कोई चीज़ जो आज हमने बताई वो समझ में न आई हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। जय हिन्द!

Read More-

Go to Homepage >

5 thoughts on “प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर (Prepaid vs Postpaid in Hindi)”

  1. Agar maine koi plan 499 ka liya aur internet, call ya sms ka use kam hi kiya ho to bill 499 ka hi aayega ya usage ke hisab se, jaise kam use Kiya to kam bill aaya

    Reply

Leave a Comment