Aadhaar Bank account linking status कैसे check karen. बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस (Aadhaar Link Status) कैसे जानें। bank account aadhaar linking status
जैसा की आप जानते ही हैं की आधार कार्ड हम भारत वासियों के लिए कितना जरुरी है, ये हमारे बहौत से काम को करने के लिए जरुरी होता है, उसी तरह आधार का हमारे बैंक से भी लिंक होना भी जरुरी होता है, आज हम आपको यही बताने वाले हैं की आप Aadhaar Bank account linking status या आपको bank account आपके Aadhaar card से link है या नहीं ये कैसे पता कर सकते हैं।
अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंकिंग सर्विस का पूरा लाभ नहीं उठा पाएंगे, और साथ ही और भी बहौत से ऐसे काम हैं जो आप नहीं कर सकते हैं।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आप साथ-ही साथ यह भी पता कर पाएंगे की आपके आधार कार्ड बैंक में लिंक है या नहीं।
कोई भी लाभार्थी अपने बैंक खाते को आधार से ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), एसएमएस, फ़ोन बैंकिंग, एटीएम या बैंक जाकर लिंक कर सकता है।
अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक (Bank Account link with Aadhaar) नहीं होता है, तो बैंक खाते में सबसिटी ट्रान्सफर नहीं हो पाएगी। आप UIDAI की website पर जाकर ये देख सकते हैं कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं।
Also Read:- Aadhaar Card Status कैसे चेक करें? Online Aadhaar Status
Table of Contents
Aadhaar card है जरुरी।
आधार कार्ड एक बहुत Important document माना जाता है। आज सभी Government अथवा Private सेक्टर में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में देखा जाता है।
उसी तरह सभी भारतीय बैंकों में Pan card की तरह आधार कार्ड को एक अहम् दस्तावेज समझा जाता है। सरकारी तथा बैंकों के निर्देशानुसार अपने बैंक खाते में आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
यूआईडीएआई ने अपनी बैंक मैपर वेबसाइट के जरिए लोगों को यह जांचने की सुविधा दी हुई है कि उनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं। इस ऑनलाइन सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है।
जिसके जरिए यूज़र यह देख सकते हैं कि उनके आधार नंबर से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है। हालांकि, यह जांचने का एक और तरीका भी है और निराशाजनक बात है कि इसके लिए किसी ओटीपी के ऑथेंटिकेशन की जरूरत भी नहीं होती है।
इसका मतलब है कि आपके आधार आईडी की जानकारी रखने वाला कोई भी यह देख सकता है कि आपका कौन सा अकाउंट आधार के साथ लिंक है।
आइये अब आपको बताते हैं की कैसे आप अपने Aadhaar Bank account linking status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बड़ी आसानी से, तो चलिए जानते हैं।
Aadhaar Bank account linking status कैसे चेक करें? बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस
दोस्तों आपको बता दें की सभी बैंक अब आधार कार्ड से पैसा निकालने और अकाउंट की जानकारी लेने की सुविधा ऑनलाइन देते है।
अगर आप चाहे तो अपने बैंक की जानकारी, या अकाउंट बैलेंस आधार नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं। निचे बातए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें और जाने की कैसे Aadhaar Bank account linking status की जानकारी कैसे जाने।
1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना होगा, और यहाँ पर आपको सबसे ऊपर मेनू में My Aadhaar वाले ऑप्शन में जाना है और, फिर वहां पर आपको Check aadhaar/bank linking status वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- अब आपके सामने Check Aadhaar Bank Linking Status का पेज ओपन होजाएगा, यहाँ पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर, और OTP डालना है, सबसे पहले अपने 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालें, उसके बाद जहाँ पर Enter security code लिखा हुआ है, वहां पर दिया गया कोड डालें, और फिर Send OTP बटन में क्लिक करें, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
3- जब आप Send OTP बटन में क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में एक कोड यानी OTP आएगा उस OTP को जहन पर लिखा होगा, Enter OTP वहां पर डाले, और फिर Submit बटन में क्लिक करें, जैसे की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। (इस बात का ध्यान रखें की आहार आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा तभी आपको OTP प्राप्त होगा)
4- सबमिट बटन में क्लिक करने के बाद आपको आपके Aadhaar Bank account linking status की जानकारी आपकी स्क्रीन में दिखाई देगी, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
अगर आपका Bank account aadhaar card से link होगा, तो उसका स्टेटस आपको Bank linking Status में Active लिखा हुआ दिखाई देगा, और साथ ही डेट भी दिखाई देगी की, आपका Bank account और aadhaar card कब लिंक करा गया था।
इस तरह से आप UIDAI की वेबसाइट से Aadhaar Bank account linking Status की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब आपको एक और तरीका बाबते हैं, बैंक अकाउंट और आधार स्टेटस को चेक करने का।
mAadhaar app से Aadhaar Bank account linking status कैसे पता करें।
अगर आप UIDAI की वेबसाइट से अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के लिंकिंग का स्टेटस नहीं चेक करना चाहते हैं तो आप mAadhaar app से भी स्टेटस जो चेक कर सकते हैं , आइए जाने पूरी जानकारी।
1- सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में अगर mAadhaar app नहीं है तो इनस्टॉल करलें, और अगर है, तो एप को ओपन करें।
2- mAadhaar app को ओपन करने के बाद वहां पर आपको Aadhaar-Bank Account link status का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- Aadhaar-Bank Account link status में क्लिक करने के बाद आपके सामने नए ऑप्शन दिखाई देंगे, अब यहाँ पर भी आपको आधार नंबर डालना है, और सिक्योरिटी कोड एंटर करके Request OTP में क्लिक करना है, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
4- अब आपके registered मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होगा वहां उसमे OTP आएगी, उसको एंटर करें। और verify बटन में क्लिक करें।
5- आपका OTP verify होने के बाद आपको आपके Aadhaar Bank account linking status की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देदेगी, जैसा की निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
अगर आपका Bank account aadhaar card से link होगा, तो उसका स्टेटस आपको Bank linking Status में Active लिखा हुआ दिखाई देगा, और साथ ही डेट भी दिखाई देगी की, आपका Bank account और aadhaar card कब लिंक करा गया था। और अगर लिंक न अदीखै दे तो आप अपने बैंक जाकर के Aadhaar card को Bank Account से लिंक करवा सकते हैं।
कोड डायल करके जाने स्टेटस।
इसके अलावा आप अपने मोबाइल से एक कोड डायल करके भी Aadhaar Bank account linking status की जानकारी ले सकते हैं। जानिए कैसे।
- सबसे पहले अपने फोन से *99*99*1# नंबर को डायल करें।
- इसके बाद आपको एक डायलॉग बॉक्स मिलेगा और आपसे 12 अंकों वाला आधार नंबर पूछा जाएगा, वहां अपना आधार नंबर डालें।
- जब आप आधार नंबर डालते हैं तो आपसे नंबर की पुष्टि करने या इसे बदलने को कहा जाएगा।
- अब आपको आधार से लिंक, बैंक अकाउंट की जानकारी दिख जाएगी।
FAQ
Q: बैंक से आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करें?
Ans: आप ऑनलाइन आधार UIDAI की वेबसाइट से इसका पता लगा सकते हैं।
Q: घर बैठे आधार लिंक कैसे करें?
Ans: आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट या फिर mAadhar एप से आधार लिंक कर सकते हैं।
Conclusion
तो इस तरह से आज हमने आपको बताया Aadhaar Bank account linking status को चेक करने के तीन तरीकों के बारे में।
आपको जो तरीका सही लगे आप उस तरीके से अपने Aadhaar Card और Bank Account के Linking की जानकारी ले सकते है।
अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आ रही हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप हमने निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
Read More-
- Aadhaar PVC Card क्या है? कैसे Download करें।
- Aadhaar Card Status कैसे चेक करें? Online Aadhaar Status
- Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका 2020
- Aadhaar Card me Address Kaise Update kare Online UIDAI
- SBI account Aadhaar से कैसे लिंक करें? Online SBI Aadhaar Linking
- Aadhaar Number से Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें? हिंदी में पूरी जानकारी।