क्या आप भी जानना चाहते हैं की CarDekho का मालिक कौन है? तो आज हम आपको CarDekho का मालिक कौन है, और इसके बारे में और भी बहौत सारी बाते इस ब्लॉग में बताने वाले हैं।
दो भाइयों ने मिलकर ‘कारदेखो’ की शुरुआत की थी। दिल्ली के ऑटो कार एक्सपो को देखने के बाद उनके दिमाग में यह आइडिया आया था।
दोनों ने तभी ऐसा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बनाया, जहां कार खरीदना लोगों के लिए काफी आसान था. आज इनकी cardekho.com एक सफल कंपनियों में से एक है।
कारदेखो 2021 में भारत का 33वां यूनिकॉर्न बना है। यूनिकॉर्न ऐसे स्टार्टअप को कहा जाता है जिसका वैल्यूएशन कम से कम एक अरब डॉलर का है। पिछले फंडिंग राउंड में CarDekho की वैल्यू लगभग 70 करोड़ डॉलर की थी।
बहौत सारे लोगों को ये तो पता है की कारदेखो क्या है, और इसमें क्या होता है, लेकिन कुछ हे लोगों को पता है की CarDekho का मालिक कौन, और कारदेखो की शुरुआत कब और कैसे हुई थी।
Table of Contents
CarDekho का मालिक कौन है?

CarDekho के मालिक अमित जैन और अनुराग जैन हैं। इन दोनों भाइयों के मिलकर CarDekho की शुरुआत 2008 में जयपुर से की थी।
दिल्ली के ऑटो कार एक्सपो को देखने के बाद उनके दिमाग में यह आइडिया आया था। दोनों ने तभी ऐसा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बनाया, जहां कार खरीदना लोगों के लिए काफी आसान था। आज कई बड़े शहरों में इसके ब्रांच हैं। जहां दो हजार से अधिक कर्मचारी नौकरी करते हैं।
कारदेखो के बारे में (About CarDekho)
स्थापना | 2008 |
मुख्यालय | जयपुर, राजस्थान |
मालिक | अमित जैन और अनुराग जैन |
सीईओ | अमित जैन |
मूल कंपनी | Girnar Software Pvt. Ltd. |
वेबसाइट | CarDekho.com |
CarDekho क्या है?
CarDekho.com भारत का सबसे बड़ा कार सर्च वेंचर है जो अपने यूजर्स को उनके लिए सही कार खरीदने में मदद करता है। वाहनों की खरीद की सुविधा के लिए कारदेखो ने कई ऑटो निर्माताओं, 4000 से अधिक कार डीलरों और कई वित्तीय संस्थानों के साथ टाई-अप किया है।
पुरानी और नई कारों को बेचने वाला प्लेटफॉर्म कारदेखो भारत में बहौत ज्यादा पॉपुलर है। लोग जब भी नयी या पुरानी गाडी के बारे में ऑनलाइन सर्च करते हैं तो उनको कारदेखो की वेबसाइट जरूर दिख जाती है, जहाँ पर उनको सभी जानकारी मिलती है।
कारदेखो के अलावा भी इनकी और भी कंपनी है जिनमे- Zigwheels.ph, Zigwheels.my, Oto.com, Zigwheels.ae, BikeDekho.com और InsuranceDekho.Com शामिल हैं।
ज्वेलरी का काम इन भाइयों का एक पारिवारिक बिजनेस था, लेकिन दोनों ने कुछ नया करने का फैसला लिया था, और दोनों ने ‘गिरनार सॉफ्ट’ कंपनी से इसकी शुरुआत की।
शुरुआत में घर ही उनका ऑफिस था। काफी मेहनत के बाद उनकी पहली डील 50 हजार की फाइनल हुई। धीरे-धीरे दूसरे ग्राहक भी मिलते चले गए फिर, साल 2007 में उन्होंने पहली बार किसी व्यक्ति को नौकरी दी। फिर एक साल के अंदर इनकी कंपनी में 40 सदस्य काम करने लगे।
कारदेखो 100 से ज्यादा बाजारों में कार खरीदता है और इसके प्लेटफॉर्म पर 3,000 से अधिक कारें हैं, जिनका एनुअल रेवेन्यू रन रेट 100 मिलियन डॉलर (करीब 753 करोड़ रुपए) है. कारदेखो के पास इंश्योरेंस वर्टिकल भी है, जिसने हाल ही में एक बायर फोकस्ड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
अमित जैन के बारे में जानकारी।
Date of Birth | 12 November 1976 |
Nationality | Indian |
College | IIT Delhi |
Net Worth | 2900 Crore |
अमित जैन एक पॉपुअर टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक के लिए नए जज बने हैं, इन्होने Bharatpe के मालिक की जगह ले है। बता दें की अमित जैन कारदेखो के कोफाउंडर व CEO है।
अमित ने IIT दिल्ली से B.Tech की डिग्री प्राप्त की है। बी.टेक करने के बाद इन्होने ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर अगले एक साल तक काम किया।
इसके बाद इन्होने ने इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी ट्राइलॉजी (Trilogy) में सीनियर एसोसिएट के पद पर काम करना प्रारम्भ किया। अमित 3.5 साल के बाद कंपनी के डिलीवरी मैनेजर तथा उसके लगभग 2 साल बाद प्रोडक्ट मैनेजर के पद तक पहुँच गए थे।
ट्राइलॉजी में लगभग 7 साल तक काम करने के बाद इन्होंने अपने भाई अनुराग के साथ मिलकर एक IT सर्विस कंपनी GirnarSoft फिर उसके एक साल बाद CarDekho की शुरुआत की। अमित जैन कारदेखो के साथ-साथ GirnarSoft के भी कोफाउंडर व CEO है, जोकि कारदेखो की पैरेंट कंपनी है।
Ginar Soft Companies List
CarDekho के अलावा Ginar Soft के अंडर ये कंपनी शामिल हैं।
- BikeDekho
- InsuranceDekho
- Zigwheels
- Rupyy
- CollegeDekho
- Gaadi.com
- PriceDekho
- CarBay
कारदेखो में इन्वेस्टमेंट्स।
कारदेखो 2021 में भारत का 33वां यूनिकॉर्न बन गया है। यूनिकॉर्न ऐसे स्टार्टअप को कहा जाता है जिसका वैल्यूएशन कम से कम एक अरब डॉलर का है। पिछले फंडिंग राउंड में CarDekho की वैल्यू लगभग 70 करोड़ डॉलर की थी।
लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स के नेतृत्व में मिराए एसेट, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, कैन्यन पार्टनर्स और हार्बर स्प्रिंग कैपिटल जैसे अन्य नए इन्वेस्टर्स ने इसमें निवेश किया है। इसके मौजूदा इनवेस्टर्स में सिकोइया कैपिटल, हिलहाउस कैपिटल और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की इनवेस्टमेंट यूनिट CapitalG शामिल है।
FAQ
Q: CarDekho का सीईओ कौन है?
Ans: CarDekho के सीईओ अमित जैन है।
Q: CarDekho कहाँ की कंपनी है?
Ans: CarDekho एक भारतीय कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2008 में जयपुर राजस्थान से हुई थी।
Q: CarDekho की स्थापना कब हुई?
Ans: CarDekho की स्थापना 2008 में हुई थी।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस तरह से आपने जाना की CarDekho का मालिक कौन है, और साथ ही आपको कारदेखो के बारे में और भी कई बाते पता चली होगी।
हमने आज आपको CarDekho का मालिक और सीईओ कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Read More-