बिसलेरी का मालिक कौन है? Bisleri कहा की Company है।

क्या आपको पता है की बिसलेरी का मालिक कौन है? (Bisleri Company Ka Malik Kaun Hai) और बिसलेरी कहा की कंपनी है। तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की बिसलेरी का मालिक कौन है, और साथ-साथ आपको बिसलेरी कंपनी के बारे में और भी कई चीज़ें पता चलेंगी।

जब लोग आपको कॉपी करने लगें तब समझ जाइए कि आप सफल हो चुके हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह पानी बोतल कंपनी बिसलेरी सफल हो चुकी है।

Bisleri Owner, आप अगर बिसलेरी की बोतल खरीदने जा रहे हैं तो आपको अपनी आंखें खुली रखनी पड़ती हैं क्योंकि आपके हाथ में पड़ने वाली बोतल Bisleri की जगह Belsri, Bilseri, Brislei या Bislaar भी हो सकती है। यही वजह है कि बिसलेरी ने अपनी टैग लाइन कुछ इस तरह रखी है

“समझदार जानते हैं कि हर पानी की बोतल Bisleri नहीं”

टीवी विज्ञापनों में बिसलेरी (Bisleri) की ये टैग लाइन तो आपने सुनी ही होगी. इससे आप समझ ही गए होंगे कि वाक़ई में Bisleri भारत का सबसे भरोसेमंद और नंबर 1 मिनरल वाटर ब्रांड है।

आगे हम आपको बतायेंगे की बिसलेरी का मालिक कौन है और Bisleri की फ़र्श से अर्श तक पहुंचने की सक्सेस स्टोरी।

बिसलेरी का मालिक कौन है? (Owner of Bisleri)

बिसलेरी का मालिक कौन है

बिसलेरी का मालिक जयंतीलाल चौहान और फेलिस बिसलेरी हैं, इन्होने बिसलेरी की शुरुआत 1969 को मुंबई से की थी।

वाटर बॉटल इंडस्ट्री में 60% की हिस्सेदारी रखने वाला ये पानी ब्रांड आज देश भर में लोकप्रिय है। लोग दुकान पर जा कर ये नहीं कहते कि पानी की बोतल देना, लोग बिसलेरी ही मांगते हैं।

रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ (Massachusetts Institute of Technology) से इंजीनियरिंग व बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।

बिसलेरी की शुरुआत कैसे हुई?

मुंबई के ठाणे से शुरू हुआ बिसलेरी वाटर प्लांट भले ही देसी हो लेकिन बिसलेरी नाम और कंपनी पूरी तरह विदेशी थी। और तो और ये कंपनी पानी बेचती भी नहीं थी। ये बेचती थी मलेरिया की दवा और इस मलेरिया की दवा बेचने वाली बिसलेरी कंपनी के संस्थापक थे एक इटैलियन बिज़नेसमैन

जिनका नाम था Felice Bisleri. Felice Bisleri के एक फैमिली डॉक्टर हुआ करते थे जिनका नाम था डॉक्टर रोजिज। रोजिज पेशे से तो डॉक्टर थे लेकिन दिमाग उनका पूरा बिजनेसमैन वाला था

कुछ अलग करने की सनक उनमें शुरू से थी। ये साल 1921 था जब बिसलेरी के मालिक Felice Bisleri इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके पीछे छूट गई बिसलेरी कंपनी को नए मालिक के रूप में मिले डॉक्टर रोजिज

सन 1970 के दशक में रमेश चौहान ने ‘बिसलेरी (इंडिया) लिमिटेड’ के बोतलबंद पानी के दो ब्रांड ‘बबली’ और ‘स्टिल’ के साथ-साथ ‘बिसलेरी सोडा’ भी लॉन्च किया।

इस दौरान ‘पारले ग्रुप’ ने कई सालों तक सोडा और पानी दोनों बिसलेरी ब्रांड के नाम से ही बेचा। इस दौरान कंपनी ने सॉफ़्ट ड्रिंक भी लॉन्च की जो कांच की बोतल में बिकते थे, जिन्हें पीने के बाद वापस करना होता था।

इसके कुछ समय बाद पार्ले की रिसर्च टीम ने पाया कि भारत के सार्वजानिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सड़क किनारे ढाबे और अन्य जगहों पर पानी की शुद्धता नहीं होने के कारण लोग प्लेन सोडा ख़रीद कर पीते हैं।

इसके बाद पार्ले लोगों तक स्वच्छ पानी के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या बढाई और इन सभी जगहों पर बिसलेरी स्वच्छ जल की पूर्ति की. कंपनी ने ब्रांड प्रमोशन और पेकिंग में नए नए बदलाव किये और मार्केट में बिसलेरी वाटर काफ़ी पॉपुलर होने लगा।

सन् 1961 में चार चौहान भाइयों के पारले समूह का बंटवारा भी हुआ। चार भाइयों में एक, जयंतीलाल चौहान के हिस्से में आया पारिवारिक समूह का सॉफ्ट ड्रिंक कारोबार।

इस समय पारले ग्रुप रिमझिम, किस्मत और पारले कोला ब्रांड नेम से सॉफ्ट ड्रिंक भी बना रहा था। सॉफ्ट ड्रिंक के इस कारोबार को चलाना एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि यह वह दौर था जब देशवासियों के पास दो वक्त का खाना भी नहीं था।

जयंतीलाल के तीन बेटे मधुकर, रमेश और प्रकाश में से रमेश चौहान ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग व बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी।

पुश्तैनी कारोबार से जुड़ते ही रमेश चौहान ने निर्णय लिया कि उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक में ज्यादा वेरायटी के साथ सोडा भी लॉन्च करना चाहिए। संयोग से उस समय देश में इटली की कंपनी बिसलेरी लिमिटेड सम्पन्न वर्ग के लिए कांच की बोतल में मिनरल वाटर बेच रही थी।

बिसलेरी कंपनी के बारे में (About Bisleri)

स्थापना1965
मुख्यालयमुंबई
मालिकरमेश चौहान
सीईओAngelo George
मूल कंपनीBisleri International
उत्पाद Packaged Drinking Water
वेबसाइट bisleri.com

बिसलेरी कहा की कंपनी है?

बिसलेरी एक भारतीय कंपनी है, जिसकी शुरुआत सन 1965 में हुई थी।

कैसे बिसलेरी पंहुचा आम आदमी तक?

bisleri products 21

बिसलेरी वाटर और बिसलेरी सोडा के साथ बिसलेरी कंपनी ने इंडियन मार्केट में कदम रखा। शुरुआती दिनों में बिसलेरी के ये दोनों प्रोडक्ट केवल अमीरों की पहुंच तक ही सीमित थे और 5 सितारा होटल्स तथा महंगे रेस्टोरेंट में ही मिलते थे।

कंपनी भी जानती थी कि अपने प्रोडक्ट्स को सीमित दायरे में रख कर सफलता नहीं पा सकेगी इसलिए कंपनी ने धीरे धीरे अपने प्रोडक्ट्स को आम लोगों तक पहुंचाना शुरू किया।

आम लोगों की पहुंच तक आने के बाद भी ज़्यादातर लोग इस कंपनी का सोडा खरीदना ही पसंद करते थे। यही वजह रही कि खुशरू संतुक को पानी का बिजनेस कुछ खास नहीं जमा। अब वो इस ब्रांड को बेचने का मन बनाने लगे।

पार्ले ने बिसलेरी को ख़रीदा।

बिसलेरी कंपनी बेचे जाने की खबर इंडियन बिजनेस वर्ल्ड में जंगल की आग की तरह फैल गई और इसी तरह ये खबर पहुंची ‘पार्ले कंपनी’ के कर्ताधर्ता ‘चौहान ब्रदर्स’ के पास।

बस फिर क्या था बिसलरी वाटर प्लांट की शुरुआत के केवल 4 साल बाद यानी 1969 में बिसलेरी को रमेश चौहान ने 4 लाख रुपये में ख़रीद लिया। इसके बाद देश भर में अपने 5 स्टोर के साथ बिसलेरी पार्ले की हो गई।

ये 1970 का दशक था जब रमेश चौहान ने बिसलेरी सील्ड वाटर के दो ब्रांड नए ब्रांड बबली और स्टिल के साथ बिसलेरी सोडा को मार्केट में उतारा।

पार्ले की रिसर्च टीम लगातार इस खोज में लगी थी कि आखिर कैसे बिसलेरी को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। कोई भी प्रोडक्ट लोगों की पसंद से सफल नहीं होता बल्कि इसे सफलता मिलती है लोगों की जरूरत से पार्ले की रिसर्च टीम ने भी लोगों की ऐसी ही एक जरूरत को खोज निकाला।

उन्होंने पाया कि देश भर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सड़क किनारे ढाबे जैसे अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी की क्वालिटी अच्छी नहीं होती, इस वजह से लोग मजबूरी में प्लेन सोडा ख़रीद कर पीते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए पार्ले ने लोगों तक साफ पानी पहुंचाने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या बढ़ा दी। प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए पार्ले ने ब्रांड प्रमोशन का सहारा लिया, पेकिंग में कई तरह के बदलाव किए। इतना कुछ करने के बाद बिसलेरी वाटर मार्केट में अपनी रफ्तार पकड़ने लगा।

FAQ

Q: बिसलेरी किस देश की कंपनी है?

Ans: बिसलेरी एक भारतीय कंपनी है, जिसकी शुरुआत सन 1965 में हुई थी।

Q: बिसलेरी की स्थापना कब हुई?

Ans: बिसलेरी की स्थापना सन 1965 में हुई थी।

निष्कर्ष-

तो इस तरह से अब आप जान गए होंगे की बिसलेरी का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको और भी बहोत सारी बाते जानने को मिली होगी। अगर आपका कोई सवाल हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

2 thoughts on “बिसलेरी का मालिक कौन है? Bisleri कहा की Company है।”

Leave a Comment