पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें? (Edit PDF File Online)

PDF kaise edit kare, pdf file kaise edit kare, pdf kaise edit kare, PDF कैसे edit करें pdf me edit kaise kare online, pdf ko edit kaise kare online

PDF कैसे Edit करें? Free PDF फाइल edit करने की जानकारी

PDF file kaise edit kare- आजकल सभी चीज़ें ऑनलाइन होगयी हैं, और हम सब कुछ ऑनलाइन कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बहोत साड़ी चीज़ें हम ऑनलाइन कर सकते हैं.

आजकल तो ऑनलाइन नौकरी के लिए इंटरव्यू भी होने लगे हैं, जिसमे बस आपको आपकी इनफार्मेशन अपलोड करनी होती है और आपसे Video call की मदद से आपका इंटरव्यू ले लिया जाता है।

अपने PDF का नाम तो सुना हे होगा, और सायद अपने इसका बहोत बार नहीं तो, कभी न कभी तो यूज़ किआ हे होगा। अगर आप ऑनलाइन कोई एग्जाम फॉर्म या फिर ऑनलाइन कोई PDF फाइल का डॉक्यूमेंट बनाकर send किआ होगा,

लेकिन क्या अपने कभी किसी डाउनलोड की हुई PDF फाइल को edit करने के बारे में सोचा है? या क्या आपने कभी किसी PDF File को edit किआ है, अगर किआ है तो बहौत अच्छी बात है, और अगर नहीं किआ है, और जानना चाहते हैं, की PDF कैसे edit करें तो हम आपको बतायेंगे की कैसे आप किसी भी PDF फाइल को बड़ी आसानी से edit कर सकते हैं।

Also Read:- PDF Size कैसे कम करें? Compress PDF Size

वैसे तो PDF फाइल को मोबाइल या कंप्यूटर में एडिट करना आसान है, लेकिन कई बार बहौत सारी PDF File में password लगे होने की वजह से या फिर एडिट का ऑप्शन न होने के कारण PDF Edit नहीं हो पाता है। तो आज हम आपको बातयेंगे की कैसे online PDF Edit करें।

आपको PDF Edit या modified करने की पूरी जानकारी मिलेगी। PDF को Edit करने के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल अच्छे से पढ़ें और जाने की कैसे PDF को एडिट कर सकते हैं।

PDF क्या है? PDF file क्या है?

PDF एक file फॉर्मेट है PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल (Portable Document File), जो की आपके फाइल को एक पोर्टेबल फाइल जैसे की कोई टेक्स्ट फाइल , फोटोज , वर्ड डॉक्यूमेंट इत्यादि को एक पढ़ने वाले फाइल (Readable file) मे कन्वर्ट कर देता है

उसके बाद आप इस फाइल को इन्टरनेट की मदद से कही पे भी भेज सकते है और उसे पढ़ सकते है लेकिन पीडीऍफ़ फाइल को पढने के लिए आपके पास पीडीऍफ़ रीडर (PDF Reader) सॉफ्टवेर होना चाहिए तभी आप इस फाइल को ओपन कर सकते हैं। और साथ ही Edit कर सकते हैं।

Online PDF Edit करना है आसान।

Offline भी PDF file edit होजाती हैं, लेकिन कई बार एडिट नहीं होपाती कई किसी वजह से, तो इसलिए online PDF Edit करना सबसे अच्छा काम होसकता है, ऑनलाइन आपको बहौत सारी website मिल जायेंगी जहाँ से आप ऑनलाइन PDF Edit कर सकते हैं।

Online PDF edit करने का फायदा ये होता है की, अगर आपको कोई PDF file को Edit करना है और उसको आपको तुरंत एडिट करना है, और आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप आपने मोबाइल पर भी Online PDF file को एडिट कर सकते हैं।

PDF file में कोई भी डॉक्यूमेंट रखना बहौत आसान है, और आप इसमें कोई भी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट सेव करके गूगल ड्राइव या फिर कही भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं, और जब चाहे तब उसको एडिट कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं, कैसे आप online PDF Edit कर सकते हैं। किसी भी PDF file को कैसे एडिट करें, ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

किसी भी PDF file को ऑनलाइन edit करने के लिए आपको किसी वेबसाइट को ओपन करना होगा जहाँ से आप किसी भी PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं, इंटरनेट पर सर्च करने पर आपको बहौत सारी एसी वेबसाइट मिल जायेंगी जहाँ से आप किसी भी PDF फाइल को edit कर सकते हैं.

हम आज आपको जिस वेबसाइट से PDF edit करने के बारे में बताने वाले हैं, उसका नाम है- Sejda.com तो आइये जाने कैसे इस वेबसाइट की मदद से हम किसी भी PDF को edit कर सकते हैं।

PDF कैसे edit करें मोबाइल में?

Step 1- सबसे पहले आपको मोबाइल में Sejda.com वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट में जाँयें।

Step 2- अब जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे, तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है। अब आपको जहाँ पर Edit a PDF Document का ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ पर क्लिक करें।

PDF कैसे edit करें

Step 3- जब आप Edit a PDF Document में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको आपकी PDF file को upload करना होगा, अब जहाँ पर Upload a PDF file लिखा है, वहाँ पर क्लिक करें। जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है।

PDF कैसे edit करें

Step 4- जब आपकी PDF file Upload होजायेगी, तो आपको आपका PDF Document दिखाई देगा, जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है, फिर आप वहाँ पर जोभी Edit करना चाहते हैं, तो आप वो कर सकते हैं।

आपको आपकी PDF के लिए बहौत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, जिसमे की आप जो भी बदलाव करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं।

आप जब सब कुछ एडिट करलें और जो करना चाहते हों वो कर लें तो फिर जहाँ पर Apply Changes लिखा हुआ होगा सबसे निचे उस बटन में क्लिक करें।

Mobile me PDF kaise edit kare

Step 5- इसके बाद जब आप Apply changes में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जोकि कुछ एसा दिखाई देगा, जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है, अब अपने जो भी चेंज किआ है अपनी PDF में उसको डाउनलोड करने के लिए Download वाली बटन में क्लिक करें, और आपकी edit की हुई फाइल डाउनलोड होजायेगी।

Create PDF in Mobile

PDF कैसे edit करें कंप्यूटर में

Step 1- सबसे पहले आपको Sejda.com वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2- अब जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे, तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है। अब आपको जहाँ पर Edit a PDF Document का ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ पर क्लिक करें।

PDF कैसे edit करें. pdf ko kaise edit kare

Step 3- जब आप Edit a PDF Document में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको आपकी PDF file को upload करना होगा, अब जहाँ पर Upload a PDF file लिखा है, वहाँ पर क्लिक करें। जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है।

PDF कैसे edit करें

Step 4- जब आपकी PDF file Upload होजायेगी, तो आपको आपका PDF Document दिखाई देगा, जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है, फिर आप वहाँ पर जोभी Edit करना चाहते हैं, तो आप वो कर सकते हैं।

आपको आपकी PDF के लिए बहौत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, जिसमे की आप जो भी बदलाव करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं।

आप जब सब कुछ एडिट करलें और जो करना चाहते हों वो कर लें तो फिर जहाँ पर Apply Changes लिखा हुआ होगा सबसे निचे उस बटन में क्लिक करें।

pdf file kaise edit kare

Step 5- इसके बाद जब आप Apply changes में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जोकि कुछ एसा दिखाई देगा, जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है, अब अपने जो भी चेंज किआ है अपनी PDF में उसको डाउनलोड करने के लिए Download वाली बटन में क्लिक करें, और आपकी edit की हुई फाइल डाउनलोड होजायेगी।

PDF कैसे edit करें

अब आप अपनी डाउनलोड की हुई PDF file को ओपन करके देख सकते हैं, और जो कुछ भी अपने अपनी पीडीएफ फाइल में बदलाव किये होंगे, वो सब आपको आपकी नई पीडीएफ में दिख जायेंगे।

और अगर कुछ छूट गया हो या आप कुछ भी पीडीएफ में एडिट करना चाहते हों तो आप फिर से पीडीएफ को अपलोड करके उसमे बदवाल करके डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ

Q: पीडीएफ फाइल क्या काम आती है?

Ans: पीडीएफ फाइल एक तरह का File Format है, आप किसी भी डिजिटल सामग्री को पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते है। इसमें किसी डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रिपोर्ट, वर्ड फ़ाइल, डॉक्स फ़ाइल, एक्सेल फ़ाइल को डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं।

Q: मोबाइल में PDF File कैसे ओपन करे?

Ans: अगर आपने किसी PDF File को इंटरनेट से डाउनलोड कर रखा है, तो उसे ओपन के लिए आपको PDF Viewer App की जरुरत पड़ेगी।

तो अब आप समझ गए होंगे की PDF कैसे edit करें? या आप किस तरह से अपनी PDF File Edit कर सकते हैं और वो भी बड़ी आसानी से, अगर आपको कोई भी चीज़ जो हमने ऊपर बताई वो समझ में ना आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। आप अपना सुझाव हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें, धन्यबाद!!

Read more-

Go to Homepage >

Leave a Comment