Aadhar Card से कितने SIM चालू है कैसे पता करे?

aadhar card se kitne sim chalu hai, aadhar se kitne sim chalu hai, aadhar card pe kitne sim hai, apne aadhar card se kitne sim chalu hai, aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare

क्या आप भी जानना चाहते हैं की आपके Aadhar Card से कितने SIM चालू है? (How many sim card on my aadhar card) तो आज हम आपको इसके बारे में बहोत कुछ बताने वाले हैं।

आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे की आपके Aadhar card से कितने SIM चालू हैं। मतलब की आपके आधार कार्ड से कितनी सिम एक्टिव हैं। और साथ ही उनके बारे में कैसे पता करे इनसब की जानकारी आज आपको इस लेख में मिलेगी।

आजकल मोबाइल हर किसी के पास है, और उसके SIM हम सभी के मोबाइल में होती है, क्यू की बिना सिम के हम न तो किसी को फ़ोन कर सकते हैं, और ना ही हम अपने मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल आकर सकते हैं।

हमे आजकल E SIM की भी सुविधा मिलती हैं, लकिन उसके लिए भी हमे अपने आधार कार्ड की जरुरत होती है। अगर हमे सिम अपने मोबाइल में लगनी तो उसको हमे खरीदने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है।

दोस्तों कई बार एसा होता है की हमे आधार कार्ड की जरुरत बहोत सी जगह जैसे, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम में आधार कार्ड की जरुआत पड़ती है।

एसे में हम अपना ओरिजिनल आधार कार्ड तो देते नहीं हैं लेकिन उसकी फोटो कॉपी देते हैं।

इसी तरह से और भी बहौत जगह हम एसा करते हैं। कई बार हमारे डॉक्यूमेंट किसी गलत हाथ में लग जाते हैं तो एसा ही होता है, की कोई उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

तो इसलिए आज हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं, की कैसे पता करें की आपके Aadhar Card से कितने SIM चालू है। तो चलिए जाए हैं।

Aadhar Card से कितने SIM चालू है, ऑनलाइन चेक करें।

आपके Aadhar Card से कितने SIM चालू है ये पता करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप को फॉलो करें।

1- अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाना होगा।

2- वेबसाइट में जाने बाद जहाँ पर Enter Your Mobile Number लिखा है, वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है, और फिर Request OTP में क्लिक करना है। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Aadhar Card से कितने SIM चालू है

3- अब आपके डाले हुए मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, OTP एंटर करें और फिर Validate वाली बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Aadhar Card से कितने SIM चालू है

4- अब आपके मोबाइल नंबर से जितने भी SIM कार्ड एक्टिव हैं, उनकी लिस्ट आपको दिखाई जाएगी। अब यहाँ पर अगर आपको एसा लगता है की, कोई नंबर जोकि आपका नहीं है, लेकिन फिर भी दिखारा है तो आप उसको बंद करवा सकते हैं।

Aadhar Card से कितने SIM चालू है

आप इसकी कम्प्लेन This is not my number से अपना लिंक किआ हुआ नंबर को हटवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट को रिव्यु करने के बाद वो नंबर आपके नंबर से अनलिंक कर दिया जाएगा।

बिना आधार कार्ड मोबाइल सिम एक्टिवेट नहीं होगा। अब अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं तो आसानी से जान सकते हैं।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारे आधार कार्ड से कई सारे सिम एक्टिवेट होते हैं। और हमे पता भी नहीं होता है अब आपके आधार नंबर (Aadhaar) से कितने मोबाइल सिम (Mobile Sim) एक्टिवेट हैं, यह आसानी से जान सकते हैं। जैसा की हमने आपको ऊपर बताया।

सिम का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल।

अगर आपके आधार से जुडी हुई कोई सिम किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गयी तो वो इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए आपको पता होना चाइये की आपके आधार कार्ड से कौन-कौन से नंबर चालू हैं।

आमतौर पर लोग मोबाइल फोन खोने के बाद नया सिम जारी करा लेते हैं। वह पुराने सिम का ध्यान नहीं रखते अगर आपका पुराना सिम आपके आधार नंबर से लिंक है और उससे कोई गलत काम होता है।

तो आपका आधार लिंक होने की वजह से पुलिस के पूछताछ या जांच के दायरे में आप भी आ सकते हैं।

इसलिए यह जरूरी है कि आप एक बार चेक करें कि आपके आधार से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड है और आप जिस सिम का यूज नहीं कर रहे हैं उसे डिस्कंटीन्यू कर दें।

Aadhar card को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करें।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर लिए गए मोबाइल सिम की संख्या जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को आधार से लिंक करना है।

इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Get Aadhaar ऑप्शन का चुनाव कर Download Aadhar करना है।

स्क्रीन पर दिखने वाले View more पर क्लिक करने से Aadhaar online services खुलेगा, इसके बाद Aadhaar authentication history पर जाकर कैप्चा भरना है।

यहां आपसे मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा। इसे वेरिफाई करते ही आपके स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।

Aadhar Card से जुड़ा हुआ TRAI का नियम।

ट्राई ने Aadhar Card से खरीदे जाने वाले SIM Cards की संख्या को लेकर नया नियम जारी किया है। इस नियम के तहत आप एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 SIM Cards खरीद सकते हैं। लेकिन सारे सिम कार्ड्स किसी एक ऑपरेटर के नहीं ले सकते है।

एक ऑपरेटर के अधिकतम 6 सिम कार्ड्स ले सकते हैं। बाकी के 3 सिम कार्ड्स किसी अन्य ऑपरेटर के लेने होंगे। जैसे कि अगर आपने 6 सिम कार्ड्स Jio के ले रखे हैं, तो 3 सिम कार्ड्स Airtel या Vi के लेने होंगे।

इसके अलावा सारे SIM Cards Aadhaar Card से Link नहीं होंगे। सिर्फ 1 सिम कार्ड ही आधार से Link होगा। बाकी के जितने भी सिम कार्ड हैं, वे आधार से लिंक नहीं होंगे।

Q: आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करें?

Ans: आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं, https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ इस वेबसाइट से पता करें।

Q: TAFCOP Portal क्या है?

Ans: Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) पोर्टल उपभोक्ताओं को उनके पास मौजूद कनेक्शनों की संख्या के बारे में सूचित करके उन्हें सुविधाएं प्रदान करता है। उपयोगकर्ता पोर्टल पर जा सकते हैं और उन नंबरों की रिपोर्ट कर सकते हैं जो अब उनके द्वारा उपयोग नहीं किए जाते हैं या जिनकी आवश्यकता है।

Q: एक आधार कार्ड से कितनी सिम निकल सकती हैं?

Ans: एक आधार कार्ड से 9 सिम कार्ड निकाले जा सकती हैं।

Q: एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं?

Ans: एक मोबाइल नंबर से 2 आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की, कैसे आप पता कर सकते हैं की, आपके Aadhar Card से कितने SIM चालू है। (How many SIMs are registered on my aadhar card)

आज हमे आपको अच्छे से बताने की कोसिस की कैसे आप अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए नंबर की जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको कोइस चीज़ समझ में ना यी हो, और आपको हमसे पूछना हो तो, निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकती हैं। साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Read More-

Go to Homepage >

11 thoughts on “Aadhar Card से कितने SIM चालू है कैसे पता करे?”

Leave a Comment