Email ID kaise banate hain, email id kaise banate hain in hindi, email id kaise banate hain computer mein, email id kaise banate hain phone par
Email ID कैसे बनाते हैं, या Gmail ID कैसे बनाते हैं। ये पता होना बहौत जरुरी है। क्या आप भी जानना चाहते हैं की जीमेल आईडी कैसे बनती है। तो आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की कैसे आप अपने मोबाइल में अपना Gmail या Email अकाउंट बना सकते हैं।
आज के समय में एक Email ID होना बहौत जरूरी है। हमे आजकल ऑनलाइन काम करने या कुछ खरीदने तक के लिए ईमेल की जरूरत पड़ती है। इसलिए हमारे पास एक ईमेल आईडी होना बहौत जरुरी है।
Table of Contents
Email क्या है?
ईमेल का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) यानी की इन्टरनेट मीडियम (internet medium) की मदद से एक जगह से दुसरे जगह पे मेसेज (Message) या फिर किसी भी तरह का डाटा भेजना ईमेल कहलाता है।
इससे हज़ारों किलो मीटर दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक मेसेज तुरंत भेज सकते हैं| बहुत सी कंपनी हैं जो की ईमेल की सर्विस प्रदान करती हैं उनमे से प्रमुख है जी-मेल (gmail) जो की पूरे वर्ल्ड मे सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। Gmail अलावा हॉटमेल (hotmail), रेडिफ्फमेल (rediff mail), याहूमेल (yahoo mail) भी ईमेल सर्विस प्रदान करती है।
आज के इस डिजिटल युग में ईमेल का उपयोग लगभग सभी सरकारी,प्राइवेट, स्कूल,कॉलेज,बैंक,हॉस्पिटल,कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों भेजने में किया जाता है आप भी अपने इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट्स को भेजने मे या उनको ऑर्गनाइज़ करके रखने मे ईमेल सर्विस का उपयोग कर सकते हैं यह सर्विस बेहद ही सरल और सुरक्षित है।
जब से इन्टरनेट का जन्म हुआ है तब से ये काम बहोत आसान हो गया है यदि आप किसी की ख़त या फिर किसी से बात करना चाहते है तो आप ईमेल आईडी की मदद से आसानी से कर सकते है बस इन्टरनेट में किसी को ईमेल यानि ख़त भेजने के लिए आप पास उस व्यक्ति का email id होना चाहिए बस फिर आप इन्टरनेट की मदद से आप आसानी से ख़त लिख या फिर रिसीव कर सकते है इसलिए आज के स्ममय में ईमेल आईडी होना बहोत जरुरी है तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप अपने नाम का एक फ्री ईमेल आईडी बना सकते है।
Email ID कैसे बनाते हैं? (How to create Email ID)
Mobile में Email ID कैसे बनाये? (How to create Email ID in Mobile in hindi)
मोबाइल में Email ID कैसे बनाते हैं, ये जानने के लिए निचे बताये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप अपनी एक ईमेल आईडी बना सकते हैं, बड़ी ही आसानी से।
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करना है, और उसमे सर्च करना है। Create Account और वहां पर आपको सबसे ऊपर वाली लिंक में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
2- इसके बाद आपको नया पेज दिखाई देगा जहाँ पर आपको Add account to device का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है। जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
3- अब आपके सामने एक Sign in का पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको एक Create Account का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे क्लिक करें। और फिर Next बटन में क्लिक करें, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
4- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा Create a Google Account का। अब यहाँ पर आपको आपका नाम डालना है, पहले वाले बॉक्स में अपना नाम और दूसरे वाले में अपना सरनमे डालना है, और फिर Next बटन में क्लिक करें, जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
5- इसके बाद आपके सामने एक Basic information का पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर सेलेक्ट करना है। और फिर Next बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
6- इसके बाद आपको ईमेल आईडी (email id) चुनना है लेकिन ध्यान रहे ईमेल आईडी एक दम अलग होना चाहिए वर्ना ये आपको एक मेसेज दिखायेगा the username is take. try again इसलिए आपको ईमेल आईडी यूनिक डालना है। और फिर Next बटन में क्लिक करें, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
7- अब आगे आपको पासवर्ड बनान है, Password बनाने से पहले ये बात जान लें की आप जो पासवर्ड डाल रहे हैं, वो एसा डालें की जो आपको याद रहे, क्यू की जब आप लॉगिन करेंगे तो, आपको आपका पासवर्ड डालना होगा, एक अच्छा पासवर्ड कैसे बनाये ये जाने के लिए यहाँ क्लिक करें। फिर Next बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
8- इसके बाद आपको आगे बढ़ना है और Yes i’m in वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
9- अब आपके सामने आपका Email आईडी डीकगै देगा, इसके बाद आपको Next बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
10- अब आपको आगे I Agree बटन के क्लिक करना है। जिसके बाद आपका Email अकाउंट बन जाएगा।
अब आपका Email account बन चुका है, अब आप अपने मोबाइल ने जाकर Gmail की App में अपना ईमेल अकाउंट देख सकते हैं।
इस तरह से अब आप किसी को भी मेल भेज सकते हैं। इस तरह से आप ने आज जाना की Mobile में Email ID कैसे बनाते हैं? और कैसे उसको अच्छे से सेटअप किआ जाता है।
Computer में Email ID कैसे बनाये? (How to create Email ID in Laptop in Hindi)
Computer में Email ID कैसे बनाते हैं, ये जानने के लिए निचे बताये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप अपनी एक ईमेल आईडी बना सकते हैं, बड़ी ही आसानी से।
1- कंप्यूटर क्या लैपटॉप में ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना है Create account या फिर इस लिंक में क्लिक करें – https://accounts.google.com/SignUp?hl=en
2- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहन पर आपको आपका नाम, Username जो आप अपने ईमेल में बनाना चाहते हैं, वो सेलेक्ट करें, और फिर Password बनाये। इसके बाद आपको Next बटन में क्लिक करना है। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3- नेक्स्ट बटन में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको आपका Mobile Number डालना है, जोकि आपको बाद में रिकवरी के लिए काम आएगा, अपना मोबाइल नंबर डाले और, फिर अगर आपके पास कोई और मेल आईडी हो तो उसे Recovery Email Address वाले बॉक्स में डाले, और फिर अपना बर्थ डेट सेलेक्ट करके अपना जेंडर सेलेक्ट करें। इसके बाद Next बटन में क्लिक करें।
4- इसके बाद आपको आगे नया पेज दिखाई देगा, यहाँ पर आपको सबसे निचे आना है, और I Agree वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
5- I Agree बटन में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होजायेगा, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। इस तरह से कंप्यूटर में आपका ईमेल आईडी बन जायेगा।
इस तरह से अब आप किसी को भी मेल भेज सकते हैं। इस तरह से आप ने आज जाना की Computer में Email ID कैसे बनाते हैं? और कैसे उसको अच्छे से सेटअप किआ जाता है।
अगर आपको किसी को ईमेल भेजना हो, तो आ अपनी ईमेल आईडी से भेज सकते हैं। इसके लिए आपको जीमेल ओपन करना है, और वहां पर ऊपर बनायीं गयी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है, जिसके बाद आप कीसी को भी मेल या ईमेल कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
इस तरह से आज आपने जाना की Email ID कैसे बनाते हैं। आज हमने आपको बताया की मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है, और कंप्यूटर या लैपटॉप से ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है।
हम आसा करते हैं की हमने आज आपको जो कुछ भी बताया है, वो आपको समझ में आया होगा, अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आई हो, और आप हमसे पूछना चाहते हों, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में जरूर शेयर करें। और उन्हें भी इस बात की जानकारी दें की ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है।
Read More-