गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें? मोबाइल रीचार्ज करें।

google pay se recharge kaise kare in hindi, google pe se recharge kaise kare, google pay se mobile recharge kaise kare

Google Pay se recharge kaise kare, क्या आप भी जानना चाहते हैं की Google Pay से Recharge कैसे करे? क्या आप Google Pay से Mobile Recharge करने के बारे में जानन चाहते हैं तो आज आपको, हम सब कुछ बताने वाले हैं।

Google Pay से Recharge कैसे करे इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। अब आप बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

पहले मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमे दुकान में जाना पड़ता था, और वहां पर हमे रिचार्ज करने के लिए दुकानदार को पैसे देने होते थे, जिसके बाद हमारे मोबाइल में रिचार्ज होता था।

लेकिन अब हम घर बैठे अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं। हम Google Pay, PhonePe, PayTm, या और कई Apps से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, और पैसे भी हमारे बैंक अकाउंट से काट जाते हैं।

अगर आप भारत में Jio, Vodafone Idea, Airtel, MTNL या BSNL के यूजर्स हैं तो आप बेहद आसान तरीके से गूगल पे इस्तेमाल करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज करना जितना ही आसान है, उसी तरह से आज आपको हम बताने वाले हैं की कैसे आसानी से आप Google Pay से recharge कर सकते हैं।

Google Pay में सिर्फ मोबाइल रिचार्ज नहीं कर सकते हैं, बल्कि आप गूगल पे से Bill Payment, DTH(TV), Landline, Electricity Payment, Broadband, Gas, Water, Insurance, Postpaid Mobile जैसे Payment भी कर सकते हैं।

Google Pay, भारतीय यूजर्स के लिए के बहुत अच्छा पैसे भेजने और प्राप्त करने का पॉपुलर ऐप है। साथ ही इस ऐप के माध्यम से यूजर्स प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है और इसके अलावा कई सारे फीचर्स भी दिये गए है।

Google Pay के द्वारा सभी मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं जैसे बीएसएनएल, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, रिलायंस, जिओ, इसके अलावा कोई भी अन्य रिचार्ज कर सकते हैं।

Google Pay से Recharge कैसे करे?

Google Pay से Mobile Recharge करने के लिए निचे बताये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay की App को ओपन करना है। इसके बाद आपको एक New Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Google Pay से Recharge कैसे करे

2- इसके बाद आपको एक Mobile Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें।

3- अब आपको जिस भी मोबाइल नंबर में रीचार्ज करना है। वो नंबर एंटर करें, जहाँ पर लिखा होगा, Enter mobile Number या फिर आप कांटेक्ट वाले आइकॉन में क्लिक करके जिस भी नंबर में रीचार्ज करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Google Pay से Recharge कैसे करे, Google pay se mobile recharge kaise karen

4- अब आपको रीचार्ज करने का अमाउंट डालना है, आप दीगयी लिस्ट से भी रीचार्ज करने का अमाउंट सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर जहाँ पर लिखा होगा Search for plan or Enter Amount वहां पर अमाउंट डालकर सेलेक्ट करना है। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Google Pay से Recharge कैसे करे

5- अब आपको रीचार्ज करना है, जहाँ पर Pay लिखा होगा वहां पर क्लिक करें, और फिर अपना UPI PIN डालकर पेमेंट पूरा करें। जिसके बाद आपका मोबाइल रीचार्ज होजाएगा।

इसके बाद आपको पेमेंट प्रोसेस और रिचार्ज से संबंधित एक SMS अलर्ट मिलेगा। भारत में प्रीपेड कस्टमर्स के लिए, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए GPay एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप बड़ी आसानी से अपना कोई भी रीचार्ज कर सकते हैं।

इस तरह से गूगल पे से आप बड़ी आसानी से अपना मोबाइल रीचार्ज, या और कोई सा भी रीचार्ज कर सकते हैं। रीचार्ज करना बहौत ही आसान है, और इससे करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना की जरुरत भी नहीं है। ये आपने ऊपर देख ही लिए होगा।

हमने आपको बड़ी ही आसानी से आपके मोबाइल को गूगल पे से रीचार्ज करने के बारे में बताया। और आप भी अब समझ गये होंगे की कैसे आप गूगल पे से अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं।

FAQ

Q: क्या गूगल पे से रिचार्ज करे का कोई चार्ज कटता है?

Ans: जी नहीं गूगल पे से रिचार्ज करने का कोई भी चार्ज नहीं कटता है।

Q: क्या गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष-

आज आपने जाना की Google Pay से Recharge कैसे करे? (How to recharge mobile via google pay) और आपको आज बहौत अच्छे से ये जाने को मिल होगा।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आयी हो, और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो, आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आपको कोई मदद मिली हो या कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इससे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

Read More-

Go to Homepage >

1 thought on “गूगल पे से रिचार्ज कैसे करें? मोबाइल रीचार्ज करें।”

Leave a Comment