PhonePe से Recharge कैसे करें? in Hindi

PhonePe Se Recharge Kaise Kare, How to recharge with PhonePe App in Hindi, phonepe se mobile recharge kaise kare, phonepe se recharge kaise kare in hindi

क्या आप भी जानना चाहते हैं की PhonePe से Recharge कैसे करे? क्या आप PhonePe से Mobile Recharge करने के बारे में जानन चाहते हैं तो आज आपको, हम सब कुछ बताने वाले हैं।

PhonePe से Recharge कैसे करे इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। अब आप बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

पहले मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमे दुकान में जाना पड़ता था, और वहां पर हमे रिचार्ज करने के लिए दुकानदार को पैसे देने होते थे, जिसके बाद हमारे मोबाइल में रिचार्ज होता था।

लेकिन अब हम घर बैठे अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं। हम Google Pay, PhonePePayTm, या और कई Apps से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, और पैसे भी हमारे बैंक अकाउंट से काट जाते हैं।

अगर आप भारत में Jio, Vodafone Idea, Airtel, MTNL या BSNL के यूजर्स हैं तो आप बेहद आसान तरीके से गूगल पे इस्तेमाल करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज करना जितना ही आसान है, उसी तरह से आज आपको हम बताने वाले हैं की कैसे आसानी से आप PhonePe से recharge कर सकते हैं।

PhonePe में सिर्फ मोबाइल रिचार्ज नहीं कर सकते हैं, बल्कि आप PhonePe से Bill Payment, DTH(TV), Landline, Electricity Payment, Broadband, Gas, Water, Insurance, Postpaid Mobile जैसे Payment भी कर सकते हैं।

भारत में UPI और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Google Pay के बाद सबसे ज्यादा यूज़ PhonePe का करते हैं। PhonePe की सबसे खासियत यह है की इसमें आपको सबकुछ बहोत आसानी से दिखाई दे जाता है।

आपके सामने सभी चीज़ें बिलकुल सही तरीके से दी होती हैं, जिससे आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। आइये आगे आपको बताते हैं की आप PhonePe से recharge कैसे कर सकते हैं।

PhonePe से Recharge कैसे करें?

PhonePe से मोबाइल Recharge करने के लिए निचे बताये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की कैसे आप फोनपे से रिचार्ज कर सकते है।

1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करना है। इसके बाद आपको वहां पर Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में Mobile Recharge का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

PhonePe से Recharge कैसे करें

2- इसके बाद आपके सामने मोबाइल रिचार्ज का पेज ओपन होगा, अब यहाँ पर आपको जिस भी मोबाइल नंबर का रिचार्ज करना है, वो नंबर Search by Number or Name में डालें, या फिर अगर आपके मोबाइल वो नंबर सेव है तो नाम से भी सर्च कर सकते हैं। सर्च करने के बाद नंबर को सेलेक्ट करें।

PhonePe से Recharge कैसे करें

3- इसके बाद आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए प्लान सेलेक्ट करना है, अगर आपको कोई प्लान पता हो, तो वो आप Search for a plan में डालकर देख सकते हैं, या फिर निचे दिए जा रहे सुझाव से भी प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

phonepe se recharge kaise karen

4- प्लान सेलेक्ट करने के बाद अब आपको आगे पेमेंट करना है, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। अगर आपको प्लान चेंज करना है, तो आप Change Plan में क्लिक करके दूसरा प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं।

phonepe se recharge kaise karen in hindi

प्लान को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको Recharge बटन में क्लिक करना है, और इसके बाद UPI PIN डालकर पेमेंट करना है। आपकी पेमेंट कन्फर्म होते हे, आपके मोबाइल में रिचार्ज होजायेगा। जिसका की आपको मैसेज भी आजएगा।

इस तरह से आप फोनपे से बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप Phone Pe से बिजली बिल और DTH का रिचार्ज भी कर सकते हैं। और ये भी बेहद आसान है।

निष्कर्ष-

इस तरह से आप जान गए होंगे की PhonePe से Mobile Recharge कैसे करें? How to recharge Mobile Sim number with Phonepe App in Hindi? इसके बारे में हिंदी में जानकारी कैसी लगी? PhonePe App से SIM Recharge, Bill पेमेंट (बिल का भुगतान), Ticket Book(सभी प्रकार की टिकेट), Food Order कर सकते हैं, और एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे भेज भी सकते हैं, बड़ी ही आसानी से।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इससे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और अगर आपको कोई चीज़ जोकि इस लेख में समझ में ना आई हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ भी सकते हैं।

Read More-

Go to Homepage >

1 thought on “PhonePe से Recharge कैसे करें? in Hindi”

Leave a Comment