Browser kya hai, what is browser in hindi, web browser kya hai, ब्राउज़र क्या है इन हिंदी, ब्राउज़र क्या है इसके प्रकार बताइए
क्या आपको पता है की, Browser क्या है (What is Web Browser in Hindi) और एक ब्राउज़र कैसे काम करता है। अगर आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आपने इंटरनेट को चलाने के लिए किसी न किसी Web Browser का इस्तेमाल जरूर किआ होगा।
इसी के साथ आपने बहौत सारी और भी चीज़ें की होंगी, इसीलिए आपको आज हम ब्राउज़र के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। ब्राउज़र के बारे में सभी जानकारी को अच्छे से जानने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ें।
आज के समय में इंटरनेट हम सबकी एक बहौत बड़ी जरुरत बन चुका है। और साथ ही हम सब इसके बिना रह भी नहीं सकते हैं। और साथ ही इससे हम बहौत सारी चीज़े भी करते हैं।
वेब एक बहौत बड़ा और ताकतवर टूल है। अभी कुछ सालो में हमारे काम करने के तरीके को Internet ने पूरी तरह से बदल दिया है।
जिस तरह से हम काम करते हैं, और चीज़ें करते हैं वो सब अब वेब पर निर्भर हो रहा है। आजकल लगभग सभी चीज़ें हम ऑनलाइन करने लगे हैं। और साथ ही बहौत चीज़े भी इसी की मदद से करते हैं।
आज हम जानेंगे की वेब ब्राउज़र क्या है (What is web browser in hindi) Web browser definition in Hindi, Web browser का इस्तेमाल हम अपने smartphones, laptop, computer पर कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं।
Table of Contents
Browser क्या है?
ब्राउज़र एक प्रकार का Software होता है। जोकि इंटरनेट की चीज़ों का इस्तेमाल करने के लिए उपयोग किआ जाता है। वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो आपको इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री जैसे ब्लॉग website पर उपलब्ध लेख, Image, Video Audio और Games आदि को ढूंढने और उनको इस्तेमाल करने में आपकी मदद करता है।
एक वेब ब्राउज़र के दो जरुरी काम है, ये आपको किसी भी वेब पेज वेबसाइट को खोजने और खोलने की सुविधा देता है। किसी भी वेब पेज को खोलने के लिए आपको ब्राउज़र में सर्च इंजन की मदद से कोई भी चीज़ को सच करना होता है।
किसी भी URL को खोलने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल किआ जाता है। URL का फुल फॉर्म है, Uniform Resource Locator है।
Web browser हमें World Wide Web की दुनिया में पहुंचाता है जहाँ सभी contents computer की भाषा में होती है जिसे हम HTML कहते हैं।
Browsers computers में तबसे मौजूद हैं जबसे internet का आविष्कार हुआ है. सबसे पहला browser का नाम ‘worldwideweb’ रखा गया जिसको Tim Berners-Lee ने सन 1990 में बनाया था।
उसके बाद धीरे धीरे बहुत सारे बड़े बड़े browsers बनाये गए जिसमे bookmarking, history, audio-video support इत्यादि जैसे features डाले गए थे।
कौन-कौन से ब्राउज़र होता हैं? (Types of Web Browser in Hindi)
अगर हम बात करें ब्राउज़र की तो, बहौत सारे ब्राउज़र होते हैं, जैसे की-
- Internet Explorer (Microsoft Edge)
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित वेब ब्राउजर Windows OS का उपयोग करने वाले यूजर्स का Default Browser होता है. इसे सिर्फ IE के नाम से भी जाना जाता है।
IE Browser को एक Secure & Fast Browser माना जाता है। इसे Windows Users के लिए सन 1995 में लॉन्च किया गया था। यह शुरुआती वेब ब्राउजरों में से एक है।
- Google Chrome
गूगल क्रोम ब्राउजर को सिर्फ Chrome के नाम से भी जाना जाता है. क्रोम इंटरनेट यूजर्स की पहली पसंद है. इस लोकप्रिय वेब ब्राउजर गूगल ने बनाया है।
Google ने सन 2008 में क्रोम ब्राउजर को लॉन्च किया था. यह एक Fast और Simple Browser है, और साथ ही क्रोम ब्राउज़र सबसे ज्यादा इस्तेमाल किआ जाने वाला ब्राउज़र है।
- Mozilla Firefox
Mozilla Firefox Browser डेस्कटॉप यूजर्स के बीच काफि लोकप्रिय ब्राउजर है. Mozilla Firefox Browser को हम Firefox के नाम से ज्यादा जानते है।
इस ब्राउजर को Mozilla Foundation और इसकी सहायक कम्पनी Mozilla Corporation ने मिलकर बनाया है. Firefox एक Open Source Web Browser है।
- Opera
Opera ब्राउजर भी काफी पूराना ब्राउजर है. इस ब्राउजर को Opera Software द्वारा बनाया गया है। ओपेरा को सन 1995 में Launch किया गया था।
ओपेरा ब्राउजर लगभग 40 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. यह ब्राउजर को Windows, Linux, Mac OS के लिए Develop किया गया है।
- UC Browser
UC Browser से आप इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं और आप इंटरनेट को चला सकते हैं सिर्फ यूसी Browser से ही नहीं बल्कि आप किसी भी Browser से इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं।
- Safari
इस ब्राउजर को Apple Inc. द्वारा बनाया गया है। यह ब्राउजर Mac OS और Windows OS के लिए उपलब्ध है। इसकी लोकप्रियता ज्यादा नही है। लेकिन, मैक यूजर्स के बीच यह काफी लोकप्रिय ब्राउजर है।
ब्राउज़र का उपयोग क्यों किया जाता है?
Web browser एक क्लाइंट प्रोग्राम है जो ब्राउज़र उपयोगकर्ता की ओर से पूरे इंटरनेट में वेब सर्वर को request करने के लिए HTTP (Hypertext Transfer Protocol) का उपयोग करता है।
वेब ब्राउजर का प्राथमिक कार्य HTML को render करना है, जो कोड वेबपेजों को डिजाइन या “mark up” करने के लिए उपयोग किया जाता है।
सबसे पहला वेब ब्राउज़र कौन सा था?
World Wide Web, W3C के निदेशक टिम बर्नर्स-ली द्वारा बनाया गया पहला ब्राउज़र था, फिर वास्तविक वर्ल्ड वाइड वेब से अंतर करने के लिए इसका नाम बदलकर नेक्सस कर दिया।
Browser कैसे काम करता है?
एक वेब ब्राउज़र World Wide Web internet servers का एक प्रणाली है जो formatted documents का support करता है।
Web browser के इस्तेमाल से हम World Wide Web को आसानी से access कर पाते हैं। Web browser की मदद से हम बहुत सारे web pages को देख पाते हैं जो web protocol से बने हुए होते हैं।
ब्राउज़र और सर्वर के बीच अंतर – (Difference between the Web browser and Web server in Hindi)
- ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो server और client के बीच interface का काम करता है जबकि web server एक प्रोग्राम या कंप्यूटर होता है जो की client के डाटा को accept करता है।
- ब्राउज़र HTTP request भेजता और HTTP response रिसीव करता है जबकि वेब server HTTP request प्राप्त करता है और HTTP response भेजता है।
- वेब ब्राउज़र में किसी तरह प्रोसेसिंग मॉडल नहीं होता है जबकि वेब सर्वर में processing model Process based, Thread based और Hybrid based होता है।
Web Browser आम तौर पर कई तरह के inter-working पार्ट्स से बना होता है। इनमें user interface (UI) शामिल है, जो वह स्तर है जिसमें उपयोगकर्ता ब्राउज़र के साथ इंटरैक्ट करता है।
ब्राउज़र इंजन वह है जो rendering engine पर queries करता है, और rendering engine वह है जो requested web page को प्रस्तुत करता है HTML या XML documents को interpret करते हुए।
तो अब आप समझ गए होंगे की Browser क्या है, और इसके बारे में हमने और भी बहौत कुछ जानकारी दी है, जिससे आपको आज बहौत कुछ सीखने को मिला होगा, साथ ही आपके काम की भी बहौत सारी चीज़ें आपको आज पता चली होंगी।
और अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो, और आपको इससे और भी कुछ सीखने को मिला हो तो, आप इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में भी जरूर सहारे करें।
FAQ
Q: सबसे अच्छा ब्राउज़र कौन सा है?
Ans: सबसे अच्छा ब्राउज़र गूगल क्रोम और फायर फॉक्स है।
Q: वेब ब्राउज़र के कार्य क्या हैं?
Ans: वेब ब्राउज़र की मदद से आप अपने मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं।
Read More-
सर आपकी यह पोस्ट बहुत अच्छी है और हमें आपकी यह पोस्ट पढ़ कर बहुत कुछ सीखने को मिला है, आपकी सारी पोस्ट बहुत अच्छी होती है इसलिये मैं चाहता हूं कि आप ऐसी ही और भी अच्छी अच्छी पोस्ट लाते रहे जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता रहे धन्यवाद सर |
Best