IC क्या है? मोबाइल फोन में इसका क्या उपयोग होता है?

IC क्या है? जानिए आईसी क्या है इसके बारे में, What is IC in Hindi, IC kya hota hai

दोस्तों आपने बहोत बार किसी न किसीसे से जरूर सुना होगा की, मोबाइल की आईसी उड़ गई, या मोबाइल की आईसी चली गई.

या सायद आपके साथ भी एसा कभी हुआ होगा की, आपके मोबाइल में कोई खराबी आगई हो और जब आप उसे बनवाने गएँ हों तो दुकानदार ने आपको बोला हो की आपके मोबाइल की आईसी उड़ गई है?

आजके ज़माने में एसे बहोत सारे इन्वेन्शन हो रहें हैं, जो हमारे लिए जानना बहोत जरुरी है, वैसे तो दुनिया में बहोत सारे इन्वेन्शन होते रहते हैं, और बहोत साड़ी चीज़ें भी आती रहती हैं.

एसे में कुछ चीज़ें एसी भी होती हैं जिनके बारे में हमे पता होना चाइये, तो आज हम आपको एसा हे कुछ बनातने वाले हैं की आईसी क्या है? और इसका क्या इस्तेमाल है तो आइये जानते हैं.

IC क्या है

IC क्या है?

IC का फुल फॉर्म होता है – Integrated Circuit. ये एक तरह का चिप या माइक्रो चिप होती है. आईसी का यूज़ electronic gadgets में किआ जाता है. एक छोटी सी चिप या सिलिकॉन का छोटा सा टुकड़ा जिस पर ये electronic components गड़े हुए होते है हिंदी में Integrated Circuit को एकीकृत परिपथ कहते है.

इसमें Transistors, Diodes, Capacitors और Resistors जैसे कई Microscopic तत्व शामिल होते हैं. दुनिया की पहली आईसी या माइक्रोचिप 1958 में Jack Kilby द्वारा विकसित की गई थी.

आईसी कितने Types के होते हैं?

  • Digital IC
  • Analog IC
  • Mixed signal IC
IC क्या है, what is ic in hindi

आईसी के क्या फायदे हैं?

  • आईसी का आकार बहुत छोटा हो जाता है जिससे छोटे आकार के एलेक्ट्रॉनिक चीजें बनायी जा सकतीं हैं।
  • बड़े आईसी इस प्रकार बनाये जाते है कि वे कम से कम शक्ति (पॉवर) से काम कर सकें।
  • आईसी का उपयोग मोबाइल में बहोत छोटी सी छोटी चिप्स में यूज़ किआ जाता है.

इंटीग्रेटेड सर्किट को बनाने के लिए बहुत महंगी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह बहुत बड़ी मात्रा में बनाए जाने के कारण इनकी कीमत कम हो जाती है. जिस के कारण यह आपको बाजार में किसी दुकान पर आसानी से मिल जाती है और काफी सस्ती मिल जाती है .

टीग्रेटेड सर्किट का इस्तेमाल आज हर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अंदर किया जाता है जहां पर संभव हो सके इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

Also Read:

मोबाइल फोन में आईसी का क्या उपयोग होता है?

  • आपके स्मार्टफोन में आईसी का उपयोग Network आईसी के लिए किआ जाता है जिससे मोबाइल सिग्नल को काम में लाया जाता है.
  • आपके मोबाइल में RAM और ROM (Read Only Memory) होती हैं, उनमे भी आईसी का यूज़ किआ जाता है.
  • Charging IC भी आपके मोबाइल में होती है जोकि चार्जिंग करते वक़्त काम आती है.
  • इनके अलावा आपके फ़ोन Audio आईसी भी होता है जिससे आपके मोबाइल ऑडियो को मैनेज किआ जाता है.

एनालॉग आईसी चिप (Analogue IC) – इस प्रकार का आईसी केवल एक सिग्नल पर काम करता है। एम्पलीफायर डिवाइस में एनालॉग आईसी चिप का उपयोग होता है। यह सिग्नल के वोल्टेज को बढ़ाता है। मापन के सिद्दांत पर कार्य करने वाले उपकरणों में भी एनालॉग आईसी चिप उपयोग की जाती है।

हाइब्रिड आईसी चिप या मिक्स्ड चिप (Hybrid IC Chip) – इस प्रकार के आईसी चिप डिजिटल और एनालॉग आईसी चिप के कॉम्बिनेशन से बनाये जाते है। ये चिप वहां उपयोग होते है जहां पर एनालॉग को डिजिटल और डिजिटल को एनालॉग में कन्वर्ट करना होता है।

आईसी का इस्तेमाल आज हर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अंदर किया जाता है जहां पर संभव हो सके इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और भी बहोत सारे मोबाइल के पार्ट्स होतें हैं जिनमे आईसी का यूज़ किआ जाता है, और जो एक स्मार्टफोन के लिए बहोत जरुरी होते हैं, और भी एसी बहोत सी चीज़ें होती हैं, जिसका की काम बिना आईसी के नहीं होसकता है.

FAQ

Q: आईसी चिप का आविष्कार किसने किया?

Ans: आईसी चिप का आविष्कार रोबर्ट नॉयस और जैक किल्बी ने किया था।

Q: IC का इस्तेमाल कहा किआ जाता है?

Ans: IC का इस्तेमाल बहौत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स जैसे मोबाइल, कंप्यूटर में किआ जाता है।

3 thoughts on “IC क्या है? मोबाइल फोन में इसका क्या उपयोग होता है?”

Leave a Comment