Table of Contents
- WordPress Posts backdate जानिए कैसे करे
- WordPress Posts backdate कैसे करे ?
- Share this:
- Related
WordPress Posts backdate जानिए कैसे करे
अभी कुछ दिन पहले हमसे हमारे कुछ रीडर्स ने पूछा था की क्या एसा होसकता है की हम WordPress posts की date को अपने हिसाब से पिछली कोई भी डेट में डाल सकते हैं क्या? तो जी हाँ फ्रेंड्स आप एसा कर सकते हैं, और ये बहोत आसान भी है.
आप प्रेजेंट डेट और टाइम के साथ एक पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं, या फिर इसे पिछली तारीख और समय पर वापस भेज सकते हैं, या आप भविष्य में प्रकाशित होने वाली पोस्ट को भी शेड्यूल कर सकते हैं। इस पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप WordPress Posts backdate कर सकते हैं.
WordPress Posts backdate कैसे करे ?
फ्रेंड्स अगर आप WordPress Posts backdate करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1:- सबसे पहले आपको जिस भी पोस्ट को Backdate करना है, उसे ओपन करे.
Step 2:- पोस्ट ओपन करने के बाद आपको Right Side में Document में क्लिक करना है और फिर वहाँ आपको Status & Visibility वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.
Step 3:- अब आपको वहाँ पर आपके पोस्ट की पब्लिश की हुई डेट दिखाई देगी, आपको वहाँ पर क्लिक करना है.
Step 4:- जब आप पोस्ट पब्लिश की हुई डेट एंड टाइम पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने डेट और टाइम चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा, वहाँ से आप जिस डेट में अपनी पोस्ट को चेंज करना चाहते हैं, सेलेक्ट करलें.
Step 5:- अपनी पोस्ट की डेट और टाइम सेलेट करने के बाद आप Update बटन में क्लिक करे, जिसके बाद आपकी पोस्ट अपडेट होजायेगी, इस तरह से आप अपनी WordPress Posts Backdate कर सकते हैं.
उसी तरफ Past में एक तारीख और टाइम चुनने से तारीख अपडेट हो जाएगी और आपकी साइट के archive pages में पोस्ट की स्थिति बदल जाएगी। उदाहरण के लिए यदि आप जून से जनवरी तक किसी पोस्ट का महीना बदलते हैं, तो यह जनवरी के month archive pages पर दिखाई देगा, भले ही आप उस पोस्ट को Publish कर दें।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो ये आपके काम आ सकता है, आप WordPress Posts backdate करके अपनी कोई भी पब्लिश पोस्ट की डेट चेंज कर सकते हैं.
पोस्ट की डेट आप तब पीछे कर सकते हैं, जब अपने कोई पोस्ट पब्लिश की होगी, और आप चाहते होंगे की वो आपके रीडर्स को बैक डेट में दिखे तो आप फिर इसका यूज़ कर सकते हैं.
Also Read:-
- WordPress Site में Audio कैसे डालें? जानिए पूरी जानकारी
- Website Traffic कैसे बढ़ाये? जानिए आसान तरीके
तो फ्रेंड्स इस तरह से आप अपनी किसी भी पोस्ट की डेट चेंज कर सकते हैं, अपनी पसंद से, अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.