क्या आप भी जानना चाहते हैं की कैसे आप WhatsApp से Covid Vaccine Certificate डाउनलोड कर सकते हैं? क्या आप भी अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सप्प से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सप्प से कैसे डाउनलोड किआ जा सकता है, इसके बारे में बताने वाले हैं।
भारत सरकार ने बताया है की WhatsApp से Covid Vaccine Certificate डाउनलोड कर सकते हैं। हमने अपने पिछले लेख में बताया है की Aarogya Setu से Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें। और आज हम आपको बताने वाले हैं की आप WhatsApp से Covid Vaccine Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।
आजकल WhatsApp बहौत काम की चीज़ हो चुकी है। आप WhatsApp पर न सिर्फ लोगों से बात कर सकते हैं बल्कि WhatsApp से पैसे भी भज सकते हैं। इसी प्रकार से आप अपने कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी व्हाट्सप्प से डाउनलोड कर सकते हैं वो भी मिनटों में।
कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वॉट्सऐप के जरिए चंद सेकेंड में हासिल किया जा सकेगा। सरकार के इस निर्णय से उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्हें कोविन पोर्टल या ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इससे पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कोविन ऐप या पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग ऐप की मदद लेनी पड़ती थी। इस प्रक्रिया से अब भी सर्टिफिकेट हासिल किया जा सकता है। वैक्सीन का एक डोज लेने के बाद प्रोविजनल और दोनों डोज के बाद फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाता है। आइये जानते हैं की WhatsApp से Covid Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें।
Table of Contents
- WhatsApp से Covid Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें?
- COVID vaccine certificate download करने से जुड़े कुछ सवाल जवाब।
- क्या WhatsApp से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किआ जा सकता है?
- COVID Vaccine Certificate क्या है?
- बिना मोबाइल नंबर के COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
- Beneficiary ID या Reference number के बिना COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
- Covid Vaccination Certificate कैसे Download करें?
- कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कब डाउनलोड कर सकते हैं?
- कहाँ-कहाँ से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किआ जा सकता है?
- कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट क्या काम आएगा?
- Share this:
- Related
WhatsApp से Covid Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें?
कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर यूजर्स को अपने कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को तुरंत डाउनलोड करने के लिए एक आसान तरीके को फॉलो करना होगा. इसे MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबोट के जरिए व्हाट्सऐप पर किया जा सकता है।
WhatsApp से Covid Vaccine Certificate डाउनलोड करने के लिए निचे बताये जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए +91 9013151515 नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा। इसके बाद covid certificate लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। नंबर को My Gov नाम से सेव करलें।
1- मोबाइल नंबर को सेव करने के बाद, WhatsApp ओपन करें। और अब My Gov चैट यानी की जो नंबर आपने सेव किआ है उसको ओपन करें। अब आपको एक मैसेज लिखना है, Covid Certificate लिख कर मैसेज सेंड कर दें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
2- इसके बाद आपको आपके मोबाइल में OTP आएगा, OTP को एंटर करें। जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
3- इसके बाद आपको मेंबर्स के नाम दिखाई देंगे, आपको जिसका भी certificate download करना है उसका नंबर लिख कर सेंड कर दें जैसा की अगर आपको सबसे पहले मेंबर का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है तो 1 लिख कर मैसेज send कर दें।
4- इसके बाद आपको आपका सर्टिफिकेट सेंड कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप उससे ओपन कर के देख सकते हैं। और इस तरह से आपने अपना सर्टिफिकेट व्हाट्सप्प के माध्यम से डाउनलोड कर लिआ।
जो व्यक्ति वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करना चाहता है, उसे अपने मोबाइल से एक वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजना है। इसके बाद कुछ सेकेंड के अंदर ही उसे वैक्सीन सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा।
COVID vaccine certificate download करने से जुड़े कुछ सवाल जवाब।
क्या WhatsApp से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किआ जा सकता है?
जी हाँ WhatsApp से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किआ जा सकता है।
COVID Vaccine Certificate क्या है?
COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट एक आधिकारिक दस्तावेज है जो यह साबित करता है कि किसी व्यक्ति को टीका लगाया गया है। यह COVID-19 वैक्सीन की खुराक (पहली और दूसरी) प्रशासित होने के बाद जारी किया जाता है। वैक्सीन प्रमाणपत्र में 13 अंकों की एक विशिष्ट लाभार्थी संदर्भ आईडी (13-digit beneficiary reference ID) होती है, जिसके उपयोग से आप उस व्यक्ति विशेष के सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
बिना मोबाइल नंबर के COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
आप मोबाइल नंबर के बिना COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर सकते। COVID टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए हमने जिन तरीकों के बारे में ऊपर आपको बताया है, उनके लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। CoWIN पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप और डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
Beneficiary ID या Reference number के बिना COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
Beneficiary ID या Reference number के बिना COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए, आप उमंग ऐप या CoWIN पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। डिजिलॉकर ऐप और आरोग्य सेतु ऐप को सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक लाभार्थी आईडी या संदर्भ संख्या की आवश्यकता होती है।
Covid Vaccination Certificate कैसे Download करें?
जिन लोगों को COVID वैक्सीन की पहली खुराक मिलेगी, उन्हें केवल एक अस्थायी COVID वैक्सीन प्रमाणपत्र मिलेगा। दोनों टीकों की खुराक मिलने के बाद ही आपको टीकाकरण के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। लेकिन फिर भी आप एक डोज़ के बाद भी अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कब डाउनलोड कर सकते हैं?
वैक्सीन लगवाने के बाद आप कभी अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
कहाँ-कहाँ से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किआ जा सकता है?
आप अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट CoWIN पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप और डिजिलॉकर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट क्या काम आएगा?
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट तब काम आएगा, जब आप कही विदेश यात्रा में जा रहे हों, या फिर कोई एसी जगह जहाँ पर सर्टिफिकेट होने पर ही जाने की अनुमती हो।
निष्कर्ष-
दोस्तों इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की WhatsApp से Covid Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें (WhatsApp Corona vaccination certificate download) करने के लिए हमने आपको सभी स्टेप्स के बारे में अच्छे से बताया है।
अगर फिर भी हमारी बताई गई प्रोसेस में अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आयी हो, या फिर अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।
Also Read-