Yo WhatsApp Apk कैसे Download करे?

क्या आप भी जानना चाहते हैं की, Yo WhatsApp APK कैसे Download करे? How to Download Yo WhatsApp तो आज इस Article में आपको Yo Whatsapp Download के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

आप WhatsApp को तो जानते होंगे। लेकिन क्या अपने कभी Yo WhatsApp के बारे में सुना है। अगर आपने Yo WhatsApp के बारे में नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आज की पोस्ट में हम जानेंगे की  Yo WhatsApp क्या है,Yo WhatsApp डाउनलोड कैसे करें और Yo WhatsApp को Update कैसे करे। के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। 

दरअसल Yo WhatsApp भी व्हाट्सएप की तरह ही एक फ्री Messigning App है, Yo WhatsApp की खासियत यह है कि इसमें हमें काफी अच्छे-अच्छे फीचर देखने को मिलते हैं वैसे तो व्हाट्सएप के काफी सारे Mod Version बन चुके हैं। जैसे GB WhatsApp, FM WhatsApp उसी प्रकार Yo WhatsApp apk भी WhatsApp का ही एक Mod Version  है। 

अगर आप भी अपने पुराने व्हाट्सएप से बोर हो चुके हैं और काफी ज्यादा फीचर का मजा लेना चाहते है तो आप Yo WhatsApp का यूज कर सकते हैं,आज हम आपको Yo WhatsApp के बारे मे पूरी जानकारी देंगे। आप आगे क्लिक करके सबसे अच्छे WhatsApp ग्रुप लिंक के बारे मे जान सकते है।

Yo WhatsApp क्या है।(What is Yo WhatsApp APK)

यो व्हाट्सएप भी जीबी व्हाट्सएप और एफएम व्हाट्सएप की तरह ही व्हाट्सएप का एक Mod Version है। जिसका निर्माण एक अकेले व्यक्ति Yosuf AI Basha ने किया था लेकिन यूसुफ ने इस App को Develop करने के बाद इस पर काम बंद कर दिया और इसका काम किसी और Developer को दे दिया। युसुफ के नाम पर ही इसका नाम Yo WhatsApp रख दिया गया। Yo WhatsApp के Amazing फीचर के कारण इसे काफी लोगो ने पसंद भी किया है। 

क्या Yo WhatsApp APK Use करना सुरक्षित है?

इंटरनेट के कारण लोगों का जीवन यापन सरल तो हुआ है, लेकिन इंटरनेट से कहीं ना कहीं कुछ नुकसान भी है जो हमें समझना चाहिए। आपने काफी सारी ऐसे न्यूज़ सुनी होगी की प्लेस्टोर से इन Apps को तुरंत Delete कर दीजिये। जैसे भारत में अभी Tiktok, Pubg जैसे Game बैन कर दिये गए है।

कुछ Apps ऐसी होती है की आप उनको Download  कर लेते है, और आप अपने एंड्रॉइड Device मे इंस्टाल कर लेते है, और आप उन्हे Use करने लगते है और आपका सारा डाटा उनके पास पहुँच जाता है, और वो आपके डाटा का गलत उपयोग करने लगते है जिससे आपको Future में काफी प्रॉब्लम हो सकती है। 

लेकिन कुछ लोग अभी भी ये सोचते है, की भला मेरे डाटा से उसे क्या मिलेगा और उसे लगातार Use करते रहते है। जो की गलत है क्योकि हर व्यक्ति का पर्सनल डाटा बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए आप कोई भी Apps को Use करने से पहले उसके रिव्यूज़ और जानकारी ले और तभी उसका Use करे। 

कुछ लोगो के मन में ये Doubt होता है की Yo WhatsApp का Use करना Safe है, या Unsafe, जैसा की आप सभी को पता है की Yo WhatsApp, WhatsApp का Mod Apk है। अगर बात की जाए Yo WhatsApp की Security और Privacy की तो ये अभी तक निश्चित नही हुआ है, की ये Safe है या Unsafe।

 कुछ एक्सपर्ट का मानना है की Yo WhatsApp आपके डाटा को स्टोर नही करता है और न ही आपके डाटा का गलत उपयोग करता है। लेकिन कुछ एक्सपर्टस् का ये भी कहना है की Yo WhatsApp बिल्कुल भी Safe नही है, वैसे तो Yo WhatsApp एक Mod Apk है तो इसे हम Third पार्टी Apps कह सकते है। 

Yo WhatsApp Apk Download कैसे करे 

आपको पता है, की Yo WhatsApp एक Mod Apk है तो आप इसे गूगल प्लेस्टोर या किसी अन्य App स्टोर से Download नही कर सकते है। इसे हम क्रोम ब्राउसर् से Download करते है आप नीचे दी हुई लिंक की सहायता से इसे आसानी से Download कर सकते है। 

सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने Ads Show होंगे, Ads के पास में आपको एक Close का Option दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके Ad बंद हो जायेगा और Yo WhatsApp Download होना स्टार्ट हो जायेगा।

Download होने के बाद जब आप इसे Install करेंगे तो आपके सामने एक नोटिफिकेशं आयेगा जिसमे लिखा होगा की ये App आपके Device को नुकसान पहुँचा सकता है ऐसा इसलिए होता है। क्योकि ये App आपने प्लेस्टोर से Download न करके क्रोम से Download किया है। 

क्योकि कई सारी ऐसे वेबसाइट होती है, जहाँ से आप Download तो कर लेंगे लेकिन वो इंस्टाल नही होगी और उनमे Virus भी होता है जिससे आपका Device हैंग हो सकता है। 

Yo WhatsApp APK इंस्टाल कैसे करे। 

ऊपर दिया गए लिंक की सहायता से आप Apk Download कर लेंगे उसके बाद अब आपको इसे Install करना होगा। जब आप गूगल प्लेस्टोर के अलावा कही और से App Download करते है तो आपको कुछ सेटिंगस् करनी होती है तभी आप उन्हे इंस्टाल कर पाएंगे। आप इसे दो तरीके से Install कर सकते है, हम आपको दोनो तरीके बतायेंगे। 

1.जब आप Yo WhatsApp को इंस्टाल करेंगे तो इंस्टाल करने से पहले आपका Device आपसे परमिशन मांगेगा। और आप सेटिंगस् पर पहुँच जाएँगे अब आपके सामने एक Unknown Source का Option होगा आपको उसे Allow कर देना है। 

2.अगर आपको पहले तरीके से Install करने में प्रॉब्लम आ रही है, तो आप दूसरे तरीके से इंस्टाल कर सकते है उसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा और आपको वहाँ से Unknown Source को Allow करना होगा। 

इंस्टाल होने के बाद जब आप  Yo WhatsApp को ओपन करेंगे। तो Yo WhatsApp आपसे परमिशन मागेंग आपको सारी परमिशन Allow करना है और अगर आपको सब कुछ ठीक लगे तब आप अपने फोन नंबर से उस पर अपनी Id बना ले। 

अब आप सोचे रहे होंगे की सबसे पहले हमे Official WhatsApp Uninstall करना होगा। तो आप गलत सोचे रहे है आप अपने फोन में एक साथ दो WhatsApp Use कर सकते है लेकिन आप एक ही फोन नंबर से दोनो WhatsApp पर Id नही बना सकते है। आपको अलग-अलग फोन नंबर से अलग-अलग Id बनानी होगी। 

Yo WhatsApp कैसे Download करे

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? (Yo WhatsApp Update)

जिस प्रकार हम व्हाट्सएप को Update करते है, उसी प्रकार हमें समय-समय पर Yo WhatsApp को भी Update करना पड़ता है बस इसे Update करने से पहले हम कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है। 

जैसा की हमें पता है, Yo WhatsApp प्लेस्टोर पर उपलब्द नही है इसलिए इसे हम प्लेस्टोर से Update नही कर सकते है। अगर आपने हमारी वेबसाइट से Yo WhatsApp Download किया है तो आप आसानी से उसे Update कर सकते है। 

कभी- कभी Yo WhatsApp को Update करने पर है, हमारी चैट Delete हो जाती है। तो आज में आपको Update करने का सिंपल तरीका बताऊंगा जिससे आपकी चैट भी डिलीट नही होगी और यों WhatsApp भी Update हो जायेगा। 

1. सबसे पहले आपको अपने Yo WhatsApp को ओपन करना है। अब आपको थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है। और सेटिंगस् में जाना है। उसके बाद सेटिंगस् में आपको एक चैट नाम का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने Backup Chat का Option आयेगा अब आपको अपने चैट को Backup कर लेना। 

2. अब आपको ऊपर दिये गए Yo WhatsApp के Latest Version को भी Download कर लेना है। और याद रहे हमे ओल्ड Version वाले Yo WhatsApp को अइंस्टाल नही करना है। Latest Version Download होने के बाद आपका Yo WhatsApp Update हो जायेगा। अगर कुछ गलती के कारण Error आता है। तो आप उसे हटा कर दुवारा Download कर सकते है। 

इस प्रकार हम अपनी चैट को भी Safe रख सकते है। और Yo Whatsapp को भी Update कर सकते है।

Yo Whatsapp के फीचरस्

Yo WhatsApp Mod Apk होने के कारण इसमे WhatsApp से कई अधिक  शानदार फीचर्स है। 

1. Video And Audio Call डिसैबल

Yo WhatsApp का ये फीचर काफी अच्छा है। अगर आपको WhatsApp पर ऑडियो और वीडियो Call करना पसंद नही है। तो आप सेटिंगस् मे जाकर इसे डिसैबल कर सकते हो। उसके बाद कोई भी आपको ऑडियो और वीडियो Call नही कर पायेगा।

2. Themes 

अगर आपको यो व्हाट्सएप की थीम पसंद नहीं आती है। तो आप यो व्हाट्सएप की लाइब्रेरी में से कई सारी थीम लगा सकते हैं। और फॉण्ट भी चेंज कर सकते हैं। यहाँ तक की आप अपनी मर्जी की भी थीम लगा सकते हो। 

3. Customization

Yo WhatsApp को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हो। इसमे आप थीम का कलर, Icons, फोंट, आदि को Customize कर सकते है।

4. Last Seen Hide

आपने कई बार देखा होगा की कुछ लोगो के WhatsApp पर लास्ट सीन शो नही होता है। वो इसलिए होता है। क्योकि वो  लास्ट सीन को डिसैबल कर देते है। जिससे हमारा लास्ट सीन Hide हो जाता है।  यह फीचर ऑफिशियल Whatsapp पर भी है। 

5. Blue Tick

जब किसी का मेसेज आता है। या जब हम किसी को मेसेज भेजते है। तो जब मेसेज उसके पास् पहुँच जाता है तो डबल टिक आ जाता है। और जब वह मेसेज सीन कर लेता है। तो ब्लू टिक आ जाता है। YO WhatsApp की मदद से हम टिकस् को मैनेज या Hide कर सकते है। जिससे मेसेज सीन होने के बाद भी उसे पता नही चलेगा की मेसेज सीन हो गया है।

6. WhatsApp Status Download 

Yo WhatsApp की मदद से हम किसी का कभी भी Status सिर्फ एक टैब से Download कर सकते है। फिर वह फोटो और टेक्स्ट ही क्यो न हो। और हम इसमे Status Seen भी Hide कर सकते है। अगर आप किसी का Status Seen कर लेते हो। तो भी उसे पता नही चल पायेगा की आपने उसका Status देख लिया है।

7. YO WhatsApp में आप फोटो को Zoom करके देख सकते है

8. Yo WhatsApp में आप ग्रुप्स मे 256 से ज्यादा मेंबर जोड़ सकते है।

निष्कर्ष-

तो आज की पोस्ट में हमने जाना की Yo WhatsApp क्या है, Yo WhatsApp कैसे Download करे, Yo WhatsApp को Update कैसे करे और Yo WhatsApp के कुछ Amazing फीचर क्या है। उम्मीद करता हुँ की आपको आज की पोस्ट काफी पसंद आयी होगी। और Yo WhatsApp को लेकर आपके सारे Doubt क्लीयर हो गए होंगे। अगर आपको फिर भी कोई प्रॉब्लमहोती है। तो आप हम कंमेंट् करके बता सकते है।

 

Read More-

DISCLAIMER Important Notice

दोस्तों hindimeinfo.com का उद्देश्य कभी भी और किसी भी प्रकार से पायरेसी और अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहना प्रदान करने के लिए बिलकुल भी नहीं हैं. किसी ओरिजिनल कंटेंट की पायरेसी करना भारत के कानून के तहत एक अपराध है. हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जरुरी जानकारी प्रदान करना है. Apps और दूसरी चीज़ें डाउनलोड करने का सही रास्ता चुने इन सब झमेले में न पड़ें.

1 thought on “Yo WhatsApp Apk कैसे Download करे?”

Leave a Comment