Upstox का मालिक कौन है? (Owner of Upstox)

Upstox का मालिक कौन है? Upstox ka owner kaun hai, Upstox ka malik kaun hai, upstox kaha ki company hai

दोस्तों को आजकल शेयर बाजार में हर कोई पैसा लगाना चाहता और उनका पैसा लगाने का एक हे मकसद रहता है, की वो उससे और प्रॉफिट कमा सकें यानी की वो अपने पैसो से और पैसे बना सकें।

ऑनलाइन कारोबार में एक ऑनलाइन मंच के माध्यम से प्रतिभूतियों का कारोबार शामिल है। ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल इक्विटी, म्यूचुअल फंड और वस्तुओं जैसे विभिन्न वित्तीय साधनों के कारोबार की सुविधा प्रदान करते हैं।

Upstox आज एक अच्छी और बड़ी ब्रोकरेज कंपनी में से एक है जो Stock market में ट्रेडिंग करवाती है। ये देश के बड़े स्टॉक ब्रोकर में से एक हैं।

Upstox कंपनी भी एक पॉपुलर स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, की Upstox का मालिक कौन है, तो आइये आपको Upstox के बारे में और जानकारी देते हैं।

Upstox का मालिक कौन है? (Upstox Owner)

Upstox का मालिक कौन है

Upstox के मालिक रवि कुमार, कविता सुब्रमनियन, और, श्रीनि विस्वनाथ है। इन्होने Upstox की शुरुआत 2009 में की थी। Upstox को RKSV के नाम से भी जाना जाता है।

कंपनी की शुरुआत दिल्ली के एक छोटे से अपार्टमेंट में हुई थी, जो ग्राहकों के एक छोटे ग्रुप की मदद करने के लिए शुरू की गयी थी। की वो शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकें।

Upstox को श्री रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और कलारी कैपिटल जैसे प्रमुख इन्वेस्टर्स से फंडिंग मिली हुई है। जिसके बाद आज ये देश की बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी बन गयी।

Upstox के बारे में (About Upstox)

स्थापना2009
मुख्यालयमहाराष्ट्र
मालिकरवि कुमार, कविता सुब्रमनियन, श्रीनि विस्वनाथ
सीईओरवि कुमार
मूल कंपनीRKSV
कार्यऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर कंपनी
वेबसाइट Upstox.com

Upstox क्या है? (What is Upstox in Hindi)

Upstox Owner

Upstox एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शेयर मार्केट और अन्य फाइनेंसियल फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसकी मदद से आप शेयर मार्केट की बहोत साड़ी चीज़ें जैसे इन्वेस्टमेंट, ट्रेडिंग, आईपीओ इन्वेस्ट भी कर सकते है।

अगर आसान भासा में कहे तो Upstox एक Stock Trading Platform है, जहाँ पर आप बहुत आसानी से Stock Market, Mutual Fund, IPO और SIP जैसी चीज़ों में निवेश कर सकते है।

अपस्टॉक्स भारत की प्रमुख Brokerage Companies में से एक है। और इस कंपनी के भारत में सस्बे ज्यादा लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स हैं। जोकि इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।

ये एक Secure और Trusted App है जो Simple Interface के साथ Available है बहुत ही सिंपल प्रकिर्या को पूरा करके आप Investment कर सकते है। और साथ ही और भी चीज़ों में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

यह भारत के मुख्य कम्पनियों में से एक है जो पिछले 12 सालो से निवेशकों को बेहतरीन सुविधा देती आ रही है जिससे इसमें लोगो का काफी ज्यादा ट्रस्ट हो चूका है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। और आपको शेयर मार्केट कई ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आपको Upstox से अपनी शेयर मार्केट में इंवेट्स करने की शुरुआत करनी चाइये।

आप बहौत आसानी से इसमें अपना अकाउंट बना कर बहौत सारी चीज़ों में एक ही जगह से इंवेट्स कर सकते हैं। और इसको इस्तेमाल करना भी आसान है।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक Demat अकाउंट की जरुरत होती है। जिसके बाद ही आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हैं।

Upstox में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बिल्कुल फ्री में खोल सकते है! इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करने जरुरी होते है।

FAQ

Q: Upstox क्या है?

Ans: Upstox एक ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है। Upstox में Share market, IPO, Mutual funds, और SIP में इन्वेस्ट किआ जा सकता है।

Q: Upstox का ओनर कौन है?

Ans: Upstox के ओनर रवि कुमार, कविता सुब्रमनियन, और, श्रीनि विस्वनाथ है।

Q: Upstox का सीईओ कौन है?

Ans: Upstox के सीईओ और को-फाउंडर रवि कुमार हैं।

Q: Upstox कहाँ की कंपनी है?

Ans: Upstox भारत की एक स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी।

Q: Upstox की स्थापना कब हुई थी।

Ans: Upstox की स्थापना 2009 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुई थी।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की Upstox का मालिक कौन है (Owner of Upstox)। साथ ही आज हमने आपको कंपनी के बारे में और भी बहौत सारी बाते बताई है।

अगर आपको आज इस पोस्ट में कोई चीज़ समझ में ना आई हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आपको आज इस पोस्ट से कुछ अच्छा सीखने को मिला हो और ये आपके काम आया हो, तो आप इसको अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

1 thought on “Upstox का मालिक कौन है? (Owner of Upstox)”

Leave a Comment