Samagra ID KYC- समग्र आईडी आधार कार्ड ई केवाईसी 2024

Samagra Kyc online, Aaadhar Card Samagra ID linking online, समग्र आईडी को आधार से लिंक कैसे करें, समग्र आईडी केवाईसी ऑनलाइन मोबाइल से।

क्या आप भी Samagra KYC के बारे में जानकारी चाहते हैं? आज हम यहाँ पर आपको बताने वाले हैं की कैसे आप अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक कर सकते हैं।

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहें हैं तो समग्र आईडी की इम्पोर्टेंस को जरूर समझते होंगे।

यदि नहीं तो आपको जरूर जानना चाहिए की राज्य में लाभार्थियों को पूर्णतः सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक सरलीकरण माध्यम तैयार किया गया है ताकि सभी लाभार्थियों को उनके पात्रता के अनुसार उचित लाभ दिलाया जा सके।

हाल ही में आई लाड़ली बहना योजना के लिए भी eKyc महत्वपूर्ण है। आज हम आपको samagra kyc ऑनलाइन कैसे करते हैं इसकी जानकारी यहाँ पर देने वाले हैं। तो इसे आप अच्छे से और पूरा पढ़ें।

इस पोस्ट में हम डिटेल में आप से बात करने वाले हैं कि ऑनलाइन एमपी समग्र आईडी पोर्टल पर आधार कार्ड eKYC कैसे करें (Samagra ID Aadhaar eKYC) या फिर samagra kyc कैसे कर सकते हैं। समग्र पोर्टल के माध्यम से eKyc कराया जा सकता है।

Samagra Kyc कैसे करें?

Samagra Kyc करने के लिए आप निचे बताये जा रहे स्टेप को अच्छे से और पूरा पढ़ें ताकी आपको अच्छे से जानकारी मिल सके।

Step 1- समग्र आईडी से आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश की के आधिकारिक समग्र पोर्टल http://samagra.gov.in/ पर जाए।

होम पेज पर नागरिक सेवाओं की लिस्ट में समग्र नागरिक सेवा सेक्शन पर चौथे नंबर पर आधार EKYC करें लिंक पर क्लिक करें।

Samagra KYC online

Step 2- दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद अपनी नौ अंकों की समग्र आईडी दर्ज करें, आधार नंबर और OTP हेतु मोबाइल नंबर प्रविष्ट करे और सदस्य की जानकारी देखे और दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए अनुरोध करे खोज बटन पर क्लिक करें।

Samagra KYC

Step 3- यदि आपकी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर दर्ज़ नहीं है तो कृपया मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर ओटीपी के लिए अनुरोध किआ जा सकता है।

Step 4- सदस्य अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर ओटीपी के लिए अनुरोध ओटीपी भेजे पर क्लिक करें । OTP दर्ज कर आगे बढे।

samagra ekyc 1

Step 5- इसके बाद आपको आगे अपना आधार संख्या दर्ज करना है और फिर आपको आधार से ओटीपी का अनुरोध करे बटन पर क्लिक करना है।

samagra ekyc 2

Step 6- आधार से प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद स्वीकार करे बटन पर क्लिक करे। सफलतापूर्वक समग्र पोर्टल पर आपका आधार सत्यापित करने का मेसेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Step 7- हिंदी में नाम बदलने के लिए हाँ या नहीं पर क्लिक करे। और फिर समग्र एवं आधार में नाम, लिंग एवं जन्म तिथि में मिलान न होने की स्थिति में

Step 8- अपना नाम, जन्म तिथि एवं लिंग को समग्र आईडी में लिंक करना चाहता हूँ को टिक करे। स्थानीय निकाय को अनुरोध करे बटन पर क्लिक करे जिसके बाद 24 घंटे के अंदर आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक हो जायेगा।

Samagra Kyc की जानकारी वीडियो में भी देख सकते हैं।

इस तरह से आप ऑनलाइन samagra Kyc बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको कोई परेशानी आ रही हो तो ऊपर दिए गए वीडियो से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं और, अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।

Samagra ID eKyc से जुडी हुई जरुरी बाते।

आधार से से मोबाइल लिंक होना चाहिए ताकि आधार e -KYC की जा सके। आधार से यदि मोबाइल नंबर लिंक न हो तो किसी पास के एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक द्वारा e -KYC कराएं।

ऑफलाइन माध्यम द्वारा आधार कार्ड और समग्र आईडी लिंक करने के लिए आधार एवं समग्र आईडी की फोटोकॉपी अपने क्षेत्र के सरकारी कार्यालय जैसे ग्राम पंचायत या ब्लॉक में ले जाकर जमा करना होगा।

यदि आप शहरी क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के जनपद कार्यालय में जमा करना होगा।

मध्य प्रदेश परिवार सदस्य समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड का ईकेवाईसी करना अनिवार्य है। आधार कार्ड का ईकेवाईसी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा किया जा सकता है।

ऑनलाइन माध्यम द्वारा समग्र में Aadhar card eKYC दो माध्यमों द्वारा (मोबाइल ओटीपी या बायोमेट्रिक द्वारा) कर सकते हैं।

समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के बहुत सारे फायदे है जैसे की सरकारी योजनाओ की सब्सिडी राशि सीधे पात्र लोगो को मिलेगी, राशन कार्ड पात्रता पर्ची, नौकरी भर्ती, स्कूलों में प्रवेश और भी बहुत सी योजनाओ में लाभ मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना केवाईसी मोबाइल से घर बैठे करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा।

इसके बाद ही आप समग्र पोर्टल पर खुद से Ladli Behna Yojana Samagra ID Aadhaar Mobile KYC कर सकते है। जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है।

Faq

Q: क्या ऑनलाइन समग्र आईडी को आधार से लिंक कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ आप ऑनलाइन समग्र आईडी को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक होना चाइये।

Q: समग्र आईडी केवाईसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: समग्र आईडी केवाईसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट है- samagra.gov.in

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की आप Samagra Kyc को कैसे ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल में कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो, तो निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी इसकी जानकारी दें।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment