लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी 2024 लिस्ट (LSG Team List Hindi)

LSG Team 2024 List, Lucknow Super Giants Team List, LSG Team Full Squad 2024 IPL list, लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम 2024 खिलाड़ियों की पूरी सूची

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है Lucknow Super Giants टीम की लिस्ट के बारे में? तो आज हम आपको यहाँ पर LSG Team के खिलाड़ी कौन कौन है जो 2024 का आईपीएल खेलेंगे, उनके बारे में बताने वाले हैं।

जैसा की लगभग अब सभी लोग आईपीएल के बारे में जानते ही होंगे। आईपीएल एक बहौत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग हैं, और ये न सिर्फ भारत में बल्कि, दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट लीग है। और इसका डंका अब पूरे विश्व में बजता है।

हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है।

आईपीएल सीज़न 15 से पहले 8 टीम हुआ करती थी और फिर 2021-22 में दो और टीमों को और शामिल किया गया। जिनमे से एक Lucknow Super Giants और दूसरी Gujrat titans हैं।

हम आपको बता दे की दोनों ही नयी टीमों नें कमाल करके दिखाया था जिसमे Gujrat Titans ने आईपीएल 15 का खिताब जीता, जबकि LSG अपना पहला सीज़न खेल रही केएल राहुल की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम eliminator खेलने में कामयाब भी रही ।

आज हम आपको LSG Team के सभी खिलाड़ी की लिस्ट देने वाले हैं, जहाँ पर आपको पता चलेगा की LSG में कौन-कौन से खिलाडी भाग लेने वाले हैं, और किन खिलाडियों को आप मैच में खेलता देखने वाले हैं। तो चलिये बने रहिए अंत तक हमारे साथ और इस लेख के साथ।

LSG Team 2024

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल हर साल खेला जाता है, पहले यह 8 टीमों के बीच खेला जाता था, लेकिन अब ये 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है।

इसलिए आईपीएल 2024 में आपको 10 टीम खेलती हुई नज़र आयेंगी। वर्तमान में पूरे भारत में दस शहरों में दस टीमें शामिल हैं।

आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जो की भारत के 10 से ज्यादा शहरों में खेले जायेंगे। 2024 का आईपीएल मैच रिपोर्ट्स के अनुसार 25 मार्च से 28 मई से शुरु होगा।

IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो की पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी थे। IPL के इतिहास के भी वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

2022 में जब पहली बार LSG ने आईपीएल में कदम रखा था तो किसी को नहीं लगा था की ये टीम कमाल कर जाएगी सबकी यही लगा था की टीम कुछ मुक़ाबले जीतेगी ओर बाहर हो जाएगी लेकिन केएल राहुल की कप्तानी ने टीम में एक नया जोश भरा और टीम को एलिमिनटर तक पहुंचाया और इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही टीम का लोगों ने भरपूर साथ दिया और टीम ने भी अपने फेंस का काफी दिल जीता।

LSG Team List 2024

Lucknow Super Giants लिस्ट (LSG Team Players List 2024)

LSG Team 2024 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
केएल राहुल (कप्तान)भारतबल्लेबाज
मनन वोहराभारतबल्लेबाज
क्विंटन डी कॉकसाउथ अफ्रीकाविकेट कीपर-बल्लेबाज
दीपक हुड्डाभारतऑलराउंडर
आयुष बडोनीभारतऑलराउंडर
कृष्णप्पा गौतमभारतऑलराउंडर
करण शर्माभारतऑलराउंडर
क्रुणाल पंड्याभारतऑलराउंडर
काइल मेयर्सवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
मार्कस स्टोइनिसऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
अवेश खानभारतगेंदबाज
मार्क वुडइंग्लैंडगेंदबाज
मयंक यादवभारतगेंदबाज
मोहसिन खानभारतगेंदबाज
रवि बिश्नोईभारतगेंदबाज
जयदेव उनादकटभारतगेंदबाज
यश ठाकुरभारतगेंदबाज
रोमारियो शेफर्डवेस्ट इंडीजऑलराउंडर
निकोलस पूरनवेस्ट इंडीजविकेट कीपर-बल्लेबाज
अमित मिश्राभारतगेंदबाज
डेनियल सैम्सऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
प्रेरक मांकड़भारतऑलराउंडर
स्वप्निल सिंहभारतगेंदबाज
नवीन उल हकभारतगेंदबाज
युधवीर सिंहभारतऑलराउंडर

LSG के रिटेन किए गए खिलाड़ी- केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई ।

नए खरीदे गए खिलाड़ी- युद्धवीर चरक (20 लाख रुपये), नवीन-उल-हक (50 लाख रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), प्रेरक मांकड़ (20 लाख रुपये), अमित मिश्रा (50 लाख रुपये), डेनियल सैम्स (75 लाख रुपये) , रोमारियो शेफर्ड (50 लाख रुपये), यश ठाकुर (45 लाख रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये), निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये) ।

LSG Team Photo 2024

FlX 3R7aYAIiwyD?format=jpg&name=small

LSG Team Captain 2024 (लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल है 2022 में टीम ने पहली बार आईपीएल में कदम रखा उसके बाद टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में दी गयी।

केएल राहुल इससे पहले भी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके है जिसमे उन्होने खूब रन बनाए लेकिन टीम को आगे ले जाने में असफल रहे जिसके बाद उन्होने Punjab Kings टीम से हटने का फेसला लिया और एक नयी फ़्रेंचाइज़ LSG में शामिल हुए और इस टीम के कप्तान भी बने।

लखनऊ सुपर जायंट्स का इतिहास (LSG Team History)

इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने अगस्त 2021 में दो नए पक्षों के लिए निविदा का निमंत्रण जारी किया। कुल 22 कंपनियों ने रुचि की घोषणा की, लेकिन नई टीमों के लिए उच्च आधार मूल्य के साथ, छह से अधिक गंभीर बोली लगाने वाले नहीं थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने के लिए तीन कंपनियों या व्यक्तियों के एक संघ को अनुमति दी। संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह ने ₹7,090 करोड़ की बोली के साथ लखनऊ फ्रेंचाइजी के संचालन के अधिकार जीते।

टीम ने अपना नाम तय करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की, जिसमें से जनवरी 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स नाम चुना गया।

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले, फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को ₹17 करोड़ में अपना कप्तान बनाया, जिससे वह लीग में संयुक्त रूप से सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन गए।

फ्रेंचाइजी ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को भी खरीदा। टीम ने आगामी सत्र के लिए 23 मार्च 2022 को अपनी जर्सी का अनावरण किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी का गठन 2021 में हुआ था। संजीव गोयनका इसके प्रमुख मालिक हैं।

टीम के कप्तान केएल राहुल हैं और एंडी फ्लावर द्वारा प्रशिक्षित हैं। टीम के मेंटर गौतम गंभीर हैं। अपने पहले सीज़न में, लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्ले-ऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया।

टीम का स्वामित्व RPSG ग्रुप के पास है, जो पहले 2016 और 2017 के बीच राइजिंग पुणे सुपरजायंट फ्रैंचाइज़ी के मालिक थे। इस टीम के लखनऊ के BRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलने की उम्मीद है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के बारे में (About Lucknow Super Giants)

टीम का नामलखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
शहरलखनऊ (Lucknow)
टीम के मालिकसंजीव गोयनका, RPSG Group
टीम के कैप्टनकेएल राहुल (KL Rahul)
घरेलू मैदानBRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
टीम के कोचएंडी फ्लावर (Andy Flower)
वेबसाइटlucknowsupergiants.in

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

FAQ

Q: LSG का कप्तान कौन है?

Ans: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं।

Q: LSG का मालिक कौन है?

Ans:  लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका, RPSG Group हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपने ऊपर LSG Team 2024 (लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी) की लिस्ट देखी। और अब आपको पता चल गया होगा की इस बार की LSG Team में आपको कौन-कौन से खिलाडी देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, हो और इससे आपको मदद हुई तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी LSG Team के बारे में बताये।

साथ ही यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment