आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी किसकी है? (2024 Most Fifties in IPL)

IIpl me sabse jyada 50, PL me sabse jyada half-century, IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी, Most half-century in IPL, highest 50 in IPL, most half centuries in ipl

IPL me sabse jyada fifty kiski hai- क्या आपको पता है की IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी किस खिलाडी ने बनाये हैं। आज हम आपको (Top 10 Most Half Centuries in IPL) के बारे में बताने वाले हैं।

आईपीएल सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी सबसे लोकप्रिय खेल है, जहाँ दुनिया भर के सबसे अच्छे खिलाडी आते हैं, और अपना हुनर दिखाते हैं।

वैसे तो आईपीएल में सभी अच्छे -अच्छे खिलाड़ी भाग लेते हैं, लेकिन इनमे से कुछ ऐसे भी हैं, जो और भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और, आईपीएल में अपना नाम बना लेते हैं।

IPL में कोई बल्लेबाज़ कितना दमदार है, इस बात का पता लगाने के लिए कई आंकड़ों पर ध्यान दिया जाता है। इनमें IPL Most Half Centuries भी एक अहम आंकड़ा होता है।

अर्धशतक लगाना आसान काम नहीं है, इसके लिए काफ़ी हुनर की ज़रूरत पड़ती है। किसी भी खिलाड़ी को 50 का आंकड़ा छूने के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होती है।

अक्सर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ ऐसा कर पाते हैं, लेकिन आईपीएल में कई ऐसे मौके भी आए हैं जब किसी मिडिल या लोअर ऑर्डर के खिलाड़ी भी इस कारनामे को अंजाम दिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट की दुनिया में एक गेम-चेंजर साबित हुआ है। यह लीग हर साल काफी हद तक लोकप्रिय है और प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखती है।

कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस लेख में, हम उन Top 10 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी किसकी है? (Most Half Centuries in IPL)

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग हर साल आयोजित किया जाता है जिसम न केवल भारतीय क्रिकेटर बल्कि दुनिया के सभी देशो के खिलाडी हिस्सा लेते है इसलिए आईपीएल का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है।

आईपीएल की सबसे खास बात है की इसमें अलग-अलग टीम के खिलाडी अलग-अलग टीम के साथ और अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलते है जिसे आईपीएल का रोमांच और अधिक बढ़ जाता है।

आईपीएल में हर साल खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और जो खिलाडी जितना अधिक अच्छा प्रदर्शन करता है उसे आईपीएल में सबसे अधिक पैसो में खरीदा जाता है जिसके लिए सभी टीमों को मालिक बोली लगाते है।

Also Read:- IPL में सबसे ज्यादा सतक लगाने वाला खिलाडी कौन है? Most Centuries in IPL

और इतना ही नहीं, अच्छा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी को, मैच में भी पैसे मिलते हैं, जैसे की मैन ऑफ़ थे मैच या फिर और भी कई टाइटल आईपीएल के हर मैच में होते हैं, जोकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को दिए जाते हैं।

तो आइये आज जानते हैं में सबसे ज्यादा फिफ्टी किसकी है, टॉप 10 लिस्ट आईपीएल जिसे इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से भी जाना जाता है, उसमे सबसे ज्यादा फिफ्टी किस खिलाड़ी ने लगाए हैं।

IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी, Most fifties in IPL

आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज (Most Fifties in IPL 2024)

आइये अब आपको बताते हैं की, साल 2024 आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज कौन हैं, जो की आपको निचे लिस्ट में बताई जाएगी।

(Top 10 players with most fifties in IPL 2024) टॉप 10 आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने वाले खिलाड़ी।

RankPlayerMatch Highest Score50 Runs
1रियान पराग784*3
2संजू सैमसन782*3
3हेनरिक क्लासेन780*3
4क्विंटन डी कॉक7813
5जेक फ्रेजर-मैकगर्क3652
6सूर्यकुमार यादव4782
7ट्रेविस हेड61022
8ऋतुराज गायकवाड़7692
9शिवम दूबे266*2
10ट्रिस्टन स्टब्स871*2

अभी तक आईपीएल 2024 में ऊपर दिए गए खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी मारी है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज (Most Fifties in IPL History)

(Top 10 Players with Most Fifties in IPL) टॉप 10 आईपीएल में सबसे ज्यादा Fifty लगाने वाले खिलाड़ी।

Most Fifties in IPL history, सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सारे सीजन को मिलाकर। IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने वाले खिलाडी।

RankPlayerMatchHighest Score50 Run
1David Warner17612660
2Virat Kohli 23611352
3Shikhar Dhawan210106*50
4Rohit Sharma230109*41
5AB de Villiers183133*40
6Suresh Raina205100*39
7Gautam Gambhir1549336
8Chris Gayle142175*31
9KL Rahul112132*31
10Ajinkya Rahane159105*29

IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी हैदराबाद के डेविड वार्नर ने लगाए हैं, डेविड वार्नर ने 176 मैच में 59 बार फ़िफ़्ट बनाये हैं। वही अगर हम बात करे दूसरे नंबर के खिलाडी की तो वो हैं, विराट कोहली, इन्होने अपने आईपीएल के करियर में 234 मैचों में 51 हाफ सेंचुरी बनाई है।

अगर बात करें तीसरे नंबर के खिलाडी की तो वो हैं, शिखर धवन, इन्होने 210 मैचों मे 50 हाफ सेंचुरी मारी है।

आईपीएल के बारे में।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में गयी थी। आईपीएल का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इसमें टीमों की संख्या अधिक और कम होती रहती है।

वर्तमान समय में इसमें 10 टीम है, यह सभी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को माना जाता है। ललित मोदी ही 2008 में इस लीग के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर थे।

आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है। आईपीएल में भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है। सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है।

परन्तु कोरोना के कारण इसे वर्ष के अंत में शुरू करने की घोषणा की गयी है। आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है।

आईपीएल में कई टीमें होती है, इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में सम्मिलित करना चाहते है। प्रत्येक मैच का टीवी प्रसारण किया जाता है।

FAQ

Q: अभी तक आईपीएल में किसने सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाए हैं।

Ans: अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक डेविड वार्नर ने 60 बार लगाए हैं।

Q: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी कौन है?

Ans: आईपीएल में सबसे ज्यादा 7162 रन विराट कोहली के हैं।

निष्कर्ष–

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी किसकी है?, और साथ हे हमने आज आपको ये भी बताया है की, IPL 2024 में IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने वाला खिलाडी कौन है।

हमने आपको Most Fifties in IPL by a Player के बारे में आज सभी जानकारी दी है, हम आशा करते है, की आज आपको ये लेख पसंद आया होगा और आपको इससे बहोत कुछ सीखने को भी मिला होगा।

अगर आपको आजका ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ सोसाइल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी जरूर शेयर करें।

और अगर आपको कुछ सुझाव देना हो, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से बता सकते हैं। इस लेख में जो लिस्ट दी गयी है IPLT20.com से ली गयी है।

Read More-

Go to Homepage >

1 thought on “आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी किसकी है? (2024 Most Fifties in IPL)”

  1. Thanks theguidex for fantastic info on backlink.Its Very good short article truly helpful.After reading this article everyone can understand what is backlinks and also exactly how to make best usage to create backlink

    Reply

Leave a Comment