क्या आप भी जानते हैं की अगर मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करे, क्या आपके मोबाइल में पानी चला गया है, और सोच रहे हैं की, अब क्या करें।
तो आज इस लेख में हम आपको सब कुछ बताने वाले हैं की, कैसे अगर आपके मोबाइल में पानी चले जाए तो क्या करें।
बारिश के समय में हमे सबसे ज्यादा अगर किसी बात कर डर रहता है तो, वो होता है मोबाइल का, कई बार हमारा मोबाइल पानी में भीग जाता है, या गिर जाता है।
पानी के डर से हमें फोन या तो किसी पॉलिथीन में रखना पड़ता है, या फिर उसे घर छोड़ना पड़ता है। हालांकि कई बार पूरा एहतियात बरतने के बाद भी पानी फोन में चला जाता है।
आपके साथ भी ऐसी स्थिति बन जाए, तब बिना घबराए फोन को सुखाने के बारे में सोचना चाहिए। साथ ही, जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, इससे आपका मोबाइल ख़राब हो सकता है।
आपके मोबाइल में अगर पानी गिर जाए या मोबाइल पानी में गिर जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप आज हमारे बताए हुए, तरीकों से भीगे हुए मोबाइल को भी बचा सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं की अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करे।
Table of Contents
मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करे?
अगर मोबाइल पानी में गिर जाए तो निचे बताए जा रही टिप्स अपनाएँ।
मोबाइल स्विच ऑफ करदें?
सबसे पहले, अगर फोन पानी में भीग गया है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें। फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है।
ध्यान रहे अगर फोन पानी में गिर गया है, या भीग गया है तो ये चेक करने की कोशिश ना करें कि उसका कोई बटन चल रहा है या नहीं। सबसे पहले उसे ऑफ करना ही समझदारी होगी, और उसका उपयोग न करें।
मोबाइल को कपड़े या नेपकीन से साफ़ करें।
मोबाइल में पानी जाने पर फोन के सभी पार्ट्स को सुखाना जरूरी है। इसके लिए पेपर नैपकिन का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है।
इसके अलावा, फोन को पोछने के लिए नरम तौलिए का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इस तरह से मोबाइल को अच्छे से साफ़ करलें।
मोबाइल को चावल में दबा कर रख दें।
मोबाइल को सुखाने के बाद अब उसे आपको चावल में दबा कर रख देना है। आपको एक बड़े से बर्तन में या डब्बे में मोबाइल डालना है और फिर उसमे चावल डाल देना है, या फिर आप चावल वाले डब्बे में भी अपना मोबाइल डाल सकते हैं। बर्तन को ऊपर से पूरी तरह से बंद कर दीजिये।
मोबाइल में पानी जाने पर फोन के सभी पार्ट्स को सुखाना जरूरी है। इसके लिए पेपर नैपकिन का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है।
इसके अलावा, फोन को पोछने के लिए नरम तौलिए का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इस तरह से मोबाइल को अच्छे से साफ़ करलें।
सूखे चावल में दबाकर रखने से बहौत फायदे हैं, क्यू की चावल तेजी से नमी सोखते हैं। ऐसे में फोन के इंटरनल पार्ट्स सूख जाएंगे।
अपने फोन को कम से कम 24 घंटों तक चावल के बर्तन या डब्बे में रखे रहने दें। जब तक ये पूरी तरह सूख ना जाए इसे ऑन करने के बारे में मत सोचिए।
फोन के साथ-साथ बैटरी और बाकी एक्सेसरीज को भी चावल में सुखाया जा सकता है। जब तक फोन पूरी तरह से ना सूखे, इसे ऑन ना करें बंद ही रहने दें।
मोबाइल चार्ज में ना लगाए।
मोबाइल में पानी जाने के बाद उससे सुखाएं, ना की उसको चार्ज करने। आप मोबाइल को जब तक चार्ज न करें और ना ही फ़ोन को चालू करें, जब तक की मोबाइल पानी पूरी तरह से सूख नहीं जाता है।
अगर आप मोबाइल को चार्ज करेंगे, या फिर उसका इस्तेमाल करेंगे तो, मोबाइल बंद हो सकता है, और ये भी हो सकता है, की उसमे और भी बड़ी खराबी होजाए।
मोबाइल पूरी तरह से सूखने के बाद सर्विस सेंटर में दिखाएँ।
मोबाइल चावल में रखने के बाद 24 घंटे के बाद जब फोन और उसके सभी पार्ट्स सूख जाते हैं और उसकी नमी दूर हो जाती है, तब उसे ऑन करें।
यदि फोन अब ऑन नहीं हो रहा है तब उसे किसी सर्विस सेंटर पर दिखाएं, और अगर हो भी जाता है तो भी आप सर्विस सेंटर में दिखा सकते हैं, इसे आपके मोबाइल में अगर कोई बड़ी खराबी होने वाली होगी, तो उसका पता जल्दी ही चल जाएगा। और आपका मोबाइल बच जाएगा।
इन बातों का ध्यान रखें।
अपने मोबाइल को पानी में गिरने के बाद, ड्रायर से सुखाने की कोशिश ना करें। ड्रायर बहुत ज्यादा गर्म हवा फेंकता है ऐसे में फोन के सर्किट पिघल सकते हैं।
अगर फोन भीग गया है तो उसे तुरंत ऑफ करें। किसी और बटन का इस्तेमाल करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा काफी बढ़ जाता है। हेडफोन जैक और USB पोर्ट का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक फोन पूरी तरह से सूख ना गया हो।
इससे नमी का खतरा बढ़ जाता है, और आपके मोबाइल में और बड़ी समस्या आ सकती है।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करे, कैसे अगर मोबाइल में पानी गिर जाए या मोबाइल पानी गिर जाए तो उसे ख़राब होने से कैसे बचाया जा सकता है।
आज हमने आपको जिन तरीकों के बारे में बताया है, उससे आप अपने मोबाइल को पानी से ख़राब होने से बचा सकते हैं।
वैसे अगर थोड़ा बहौत पानी पद जाए मोबाइल में तो तो उससे कुछ नई होता, लेकिन अगर ज्यादा चले जाए तो, इसे परेशानी हो सकती है।
अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो, या फिर आपको कोई चीज़ आज इस लेख में समझ में ना आई, हो तो आप हमसे निचे बताए गए कमेंट बॉक्स में पुंछ सकते है।
और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आज आपको इसे कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Read More-
- मोबाइल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है? (Best Processor Mobile)
- Internet Speed कैसे चेक करें? इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करे मोबाइल या लैपटॉप में
- सबसे अच्छी Photo Editor App एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए (Best Photo Editing App)