MBA Chai Wala का मालिक कौन है? (Owner of MBA Chaiwala)

MBA Chai Wala का मालिक कौन है, MBA Chai wala owner, mba chai wala ka owner, MBA Chai Wala Founder

क्या आपको पता है की MBA Chai Wala का मालिक कौन है? क्या आप जानना चाहते हैं एमबीए चायवाला का मालिक कौन है और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत।

तो आज इस पोस्ट में हम आपको एमबीए चायवाला के बारे में बहौत सारी जानकारी देने वाले हैं। आगे इस ब्लॉग को पढ़ते रहे और जाने एमबीए चायवाला के बारे सभी बातें।

दोस्तों आपको भी चाय पीने का शौक होगा। आप भी दिन में 2-3 बार चाय पी लेते होंगे। या फिर अगर आप कहि काम करते हैं, तब तो जरूर चाय पिटे होंगे।

सोचिये अगर मई आपको बोलू की आप बस चाय पीते हैं चले जाते हैं। लेकिन एसा भी कोई है जोकि, चाय से करोड़ों रुपये कमा रहा है। जी हाँ हम एमबीए चायवाला की ही बात कर रहे हैं।

पिछले कुछ सालों में भारत में चाय पीने का चलन और ज्यादा बढ़ गया है। बहौत सारे लोग जिनको चाय नहीं अच्छी लगती थी लेकिन अब उन्हें भी चाय अच्छी लगने लगी है।

आज हम एसे ही एक चाय वाले के बारे में बताने वाले हैं जिसने न ही सिर्फ एक चाय की इतनी बड़ी चेन बना डाली बल्कि आज वो इससे करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं।

तो आइए आपको बताते है की एमबीए चायवाला का मालिक कौन है। और साथ ही इसके बारे में और भी बहौत सारी बाते जोकि आपको सायद ही पता होंगी।

MBA Chai Wala का मालिक कौन है?

MBA Chai Wala का मालिक कौन है

MBA Chai Wala के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे (Prafull Billore) हैं। इन्होने एमबीए चायवाला की शुरुआत 2017 में अहमदाबाद से की थी।

प्रफुल्ल बिल्लोरे जो अब अहमदाबाद में रहते हैं वो देशभर में ‘MBA चायवाला’ के रूप में प्रसिद्ध हैं। इन्होने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहौत मेहनत की है।

बता दें की जब MBA चाय वाले ने अपनी चाय का बिजनेस शुरू किया उनको इस बिज़नेस को चलने के लिए एक नाम देने की जरुरत थी, कई दिनों बाद प्रफुल्ल बिल्लोरे ने अपने इस बिज़नेस को चलने के लिए Mr. Billore नाम दिया।

लेकिन Mr. Billore नाम उन्हें ज्यादा रास नहीं आ रहा था। बहौत सोचने के बाद उन्होंने इस चाय के बिज़नेस का नाम MBA Chai Wala नाम दिया जिसका मतलब है, Mr. Billore Ahmedabad Chai Wala.

बहौत सारे लोगों को लगता है की MBA CHAI WALA एमबीए की पढाई करने वाले से लिया गया है लेकिन एसा नहीं है आसान में MBA Chai Wala का पूरा नाम Mr. Billore Ahmedabad Chai Wala है।

MBA Chai Wala Full Form- Mr. Billore Ahmedabad Chai Wala

MBA Chai Wala के बारे में (About MBA Chai Wala)

स्थापना2017
मुख्यालयअहमदाबाद, गुजरात
मालिकप्रफुल्ल बिल्लोरे
सीईओप्रफुल्ल बिल्लोरे
मूल कंपनीMBA Chai Wala
कार्यचाय की फ्रैंचाइज़ी कंपनी
वेबसाइट MBAchaiwala.com

प्रफुल्ल बिल्लोरे (About PrafulL Billore)

नामPrafull Billore
जन्म तिथि14 जनवरी 1996
जन्म स्थानधार, मध्य प्रदेश
पेशाEntrepreneur, Founder & CEO of MBA Chai Wala
धर्महिन्दू धर्म
नेट वर्थ$3-4 Millions
राष्ट्रीयताभारतीय

एमबीए चायवाला के मालिक प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म 14 जनवरी 1996 को मध्य प्रदेश के धार जिले में हुआ था। जैसा की हर माँ बाप चाहते हैं की उनका बच्चा अच्छा बढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करें।

उसी तरह से प्रफुल्ल बिल्लौर उर्फ एमबीए चायवाला के पिता भी चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिखकर एक अच्छी खासी नौकरी करें। जिसके लिए उन्होंने MBA करने के लिए अहमदाबाद भेजा।

जैसा की आपको भी पता होगा की एक अच्छे और आईआईएम जैसे बड़े कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए CAT का एग्जाम देना होता है। जिसके बाद ही आपको IIM जैसे कॉलेज मिलते हैं।

प्रफुल्ल बिल्लोरे ने भी कुछ एसा ही किआ उनके पिता ने उन्हें कैट की तैयारी करने अहमदाबाद भज दिया। और प्रफुल्ल ने भी पढाई करने की कोसिस की लेकिन वो 2 बार CAT के एग्जाम में सफल नहीं हो पाए।

इसके बाद उन्होंने सोचा की ऐसे तो सायद मेरा MBA नहीं होपायेगा। और जिसके लिए पापा में यहाँ भेजा है वो नहीं हो पारहा है। और साथ ही पिता के पैसे भी व्यर्थ जा रहे हैं।

तमाम कोशिशों के बावजूद प्रफुल्ल बिल्लोरे CAT में अच्छा स्कोर नहीं कर पाए और इसलिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ने का फैसला किया।

जिसके बाद उन्होंने सड़क पर चाय बेचना शुरू कर दिया। अहमदाबाद में एमबीए की पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक रेस्तरां में पार्ट टाइम काम किया।

इस दौरान, एक चाय विक्रेता से बात करने के बाद बिल्लोर ने फैसला किया कि वह एक चाय की दुकान खोलेगा।धीरे-धीरे उनकी चाय की दुकान अच्छी चलने लगी।

कुछ ही महीनों में उन्होंने 15,000 रुपए प्रति माह तक की कमाई शुरू कर दी। इस बीच उन्होंने अपना एमबीए छोड़ दिया था, हालांकि उनके माता-पिता ने इसका विरोध किया, जब उनको इस बात का पता चला।

मेहनत रंग लाई और MBA Chai Wala सफल हुआ।

कहते हैं की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। ये बात हम प्रफुल्ल बिल्लोरे से बेखूबी शिख सकते हैं। आखिर कार उनकी कड़ी मेहनत और सही निर्णय रंग लाई और उन्हें सफलता मिली।

पहला ठेला अहमदाबाद में उन्होंने सड़क के किनारे लगा दिया। उस वक्त 20 साल के प्रफुल्ल को पता नहीं था कि ठेला लगाना और चाय बेचना इतना आसान नहीं होगा।

प्रफुल्ल को 3 बार जेल की हवा खानी पड़ी। चिलचिलाती गर्मी में मच्छरों के बीच प्रफुल्ल सड़क किनारे अपने चाय के ठेले पर ग्राहकों का इंतजार करते रहते। प्रफुल्ल समझ गए थे कि सक्सेस इतनी आसानी से नहीं मिलेगी।

MBA की तैयारी के दौरान जो भी नॉलेज उन्हें मिली, उन्होंने अब उसका इस्तेमाल अपने चाय के ठेले पर लगाना शुरू कर दिया। अंग्रेजी बोलकर चाय बेचना हो या लोगों को इंप्रेस करने वाले ऑफर्स हो प्रफुल्ल के आइडिया और बाकियों से उनका अलग अंदाज लोगों को लुभाने लगा।।

प्रफुल्ल ने दिन रात की मेहनत कर 3 से 4 साल के भीतर ही 8000 की पूंजी को करोड़ों में बदल दिया। देशभर में MBA चायवाला की फ्रेंचाइजी चलती है।

देश की इकोनॉमी को लेकर प्रफुल्ल ने प्लान तैयार कर रखा है। भले ही प्रफुल्ल राजनीतिक रैलियों में, राजनेताओं के लिए चाय बनाते दिखे हो, लेकिन वो खुद को पॉलिटिक्स से दूर रखना चाहते हैं।

FAQ

Q. MBA Chai Wala का मालिक कौन है?

Ans. MBA Chai Wala के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे हैं।

Q. प्रफुल्ल बिल्लोरे कौन है?

Ans. प्रफुल्ल बिल्लोरे MBA Chai Wala के मालिक हैं।

Q. MBA Chai Wala कहा का है?

Ans. MBA Chai Wala अहमदबाद गुजरात का है।

Q. MBA Chai Wala की स्थापना कब हुई?

Ans. MBA Chai Wala की स्थापना 2016 में अहमदाबाद में हुई।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों इस तरह से आज आपने जाना की MBA Chai Wala का मालिक कौन है। साथ ही आज आपको MBA Chai Wala के बारे में और भी बहौत सारी बाते पता चली होगी।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आई हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम जरूर आपको जवाब देंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, और इससे आपको कुछ अच्छा जानने को मिला हो तो इसे आपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment