Mamaearth का मालिक कौन है, Mamaearth ka owner kaun hai, Mamaearth kaha ki company hai, Mamaearth ka malik kaun hai
जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज के समय में सुन्दर कौन नहीं दिखना चाहता। सभी लोग सुन्दर दिखना चाहतें हैं और अपने चेहरे व बालों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अपनी स्किन, बालों और शरीर की सुंदरता बनाये रखने के लिए लोग अलग-अलग तरह से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करतें हैं।
जिसमें फेस के लिए अलग, बालों के लिए अलग और शरीर के लिए अलग प्रोडक्ट्स होतें हैं। लोग अपने-अपने हिसाब से लोग प्रोडक्ट्स का चयन करतें हैं जिसे उन्हें अच्छा रिजल्ट मिले और कोई साइड इफ़ेक्ट न हो।
आज के समय में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात करें तो कम्पनियाँ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में बहुत ज्यादा ध्यान देते हुए अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार रही है और बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा रही है।
प्रोडक्ट्स की बात करें तो जैसे की चेहरे की सुंदरता के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, फेस स्क्रब, फेस सीरम, मॉर्निंग और इवनिंग के लिए अलग-अलग तरह की फेस क्रीम जैसे बहुत से प्रोडक्ट्स मार्केट में उतार आएं हैं।
बालों की बात करें तो बालों की सुंदरता के लिए तरह-तरह के हेयर ऑयल, रूट स्ट्रेंथनिंग एंड कंडीशनिंग हेयर मास्क, हेयर क्लेंज़र, तरह-तरह के शैंपू और कंडीशनर मार्केट में आसानी से मिल जातें हैं।
लोग इसके साथ-साथ अपनी बॉडी यानि शरीर को सुन्दर बनाने के लिए काफी ध्यान देतें हैं लोग अपने शरीर पर बाथशॉप यानि नहाने का साबुन के अलावा तरह-तरह के बॉडी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करतें हैं, जिससे उनकी त्वचा का निखार बना रहे, जिसमे बॉडी केयर के कुछ ये प्रोडक्ट्स हैं जैसे अलग-अलग फ्लेवर के साबुन, बॉडी स्क्रब, बॉडी लोशन इसी तरह से मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट्स मिल जातें हैं।
लोग अपनी जरुरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स का चयन कर उसका इस्तेमाल करतें हैं जिसमें कई लोगों को इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल जातें हैं तो कई लोगों को इसके बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलते हैं।
दुनिया की या भारत की बात करें तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स का मार्केट बहुत ही बड़ा है जिसमें बहुत सारी कंपनियां मौजूद हैं और अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का जाल बिछाई हुई हैं। जिसमें से कुछ जानी मानी कंपनियां हैं और उन जानी मानी कंपनियों का नाम आप भी जानतें ही होंगे।
आज हम आपको एक ऐसी ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कंपनी के बारे में जानकरी देने वाले हैं जिसका नाम मामाअर्थ (MamaEarth) है। हो सकता है अपने कहीं इस कंपनी का नाम पढ़ा या सुना होगा और ये भी हो सकता है की अपने इस कंपनी का प्रोडक्ट इस्तेमाल भी किया होगा।
लेकिन क्या अपने कभी सोचा की Mamaearth का मालिक कौन है? मामाअर्थ (MamaEarth) कंपनी किस देश की है? और MamaEarth कौन-कौन से प्रोडक्ट्स की सर्विस देता है? तो चलिए दोस्तों आज हम आपको MamaEarth company के बारे में बताने जा रहें हैं। तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ियेगा।
Table of Contents
Mamaearth का मालिक कौन है?
Mamearth कंपनी के मालिक गज़ल अलघ (Ghazal Alagh) हैं। ग़ज़ल अलघ एक प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी हैं, इनके पति वरुण अलघ (Varun Alagh) होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड (Honasa Consumer Private Limited) के संस्थापक हैं।
नवंबर 2016 में वरुण अलघ ने अपनी पत्नी ग़ज़ल अलघ के साथ बेबी स्किन केयर ब्रांड MamaEarth की स्थापना की, जो कंपनी में चीफ की प्रमुख भूमिका निभाती हैं। फिलहाल वह शार्क टैंक इंडिया नाम के एक रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं।
Ghazal Alagh का जन्म 02 सितंबर 1988 को हरियाणा, गुड़गांव में हुआ था। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, 2011 में उन्होंने वरुण अलघ के साथ शादी के बंधन में बंधी।
दंपति को एक बेटे का भी आशीर्वाद मिला है, जिसका नाम अगस्त्य अलघ (Agastya Alagh) है। 2016 में, उन्होंने अपने पति वरुण अलघ के साथ मामाअर्थ (MamaEarth) की स्थापना की। मामाअर्थ पहला भारतीय सौंदर्य ब्रांड है जो अपने उत्पादों में जहरीले रसायन या सामग्री नहीं मिलाता है।
Ghazal Alagh बचपन से ही बिजनेस वुमन बनना चाहती थीं, यह भी अच्छी बात है कि उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया। ब्यूटी ब्रांड की स्थापना उनकी कड़ी मेहनत और उनके पति के समर्थन के कारण हुई थी।
Mamaearth किस देश की कंपनी है?
Mamaearth भारत की skin care कंपनी है, जिसे 2016 में गुरुग्राम, हरियाणा में personal care और baby care products बनाने के लिए स्थापित किया गया था। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिये mamaearth अपने ग्राहक को प्राकृतिक और विष मुक्त(natural and toxin-free) उत्पाद वितरित करता है।
Ghazal Alagh और Varun Alagh, mamaearth के Co-founder है। इस कंपनी के ट्रेडमार्क को Honasa Consumer Pvt ने own किया है। इसका मतलब ये है की Honasa Consumer Pvt, mamaearth की parent कंपनी है।
Mamaearth को एशिया का पहला मेडसेफ प्रमाणित ब्रांड घोषित किया गया है। वरुण ने अपनी पत्नी ग़ज़ल अलघ के साथ टॉक्सिन-फ्री बेबी, ब्यूटी, हेयर, फेस, बॉडी केयर ब्रांड, ममैअर्थ की स्थापना की, जो कंपनी में चीफ की प्रमुख भूमिका निभाती हैं।
Mamaearth के बारे में (About Mamaearth)
स्थापना | 2016 |
मुख्यालय | गुरुग्राम, हरियाणा |
सह-संस्थापक | वरुण अलघ और गज़ल अलघ |
मालिक | वरुण अलघ और गज़ल अलघ |
मूल कंपनी | Honasa Consumer Pvt.Ltd |
उत्पाद | प्राकृतिक त्वचा की देखभाल, व्यक्तिगत देखभाल, शिशु देखभाल उत्पाद |
वेबसाइट | www.mamaearth.in |
Mamaearth के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों करें?
Personal care और baby care products के मामले में विकसित देशों का हमेशा एक मजबूत जागरूकता रही है। अमेरिका जैसे देश में personal care और baby care products में पाए जाने वाले हानिकारक chemicals और उनसे होने वाले toxic effects के प्रति ज्यादा जागरूकता है।
इसीलिए वे लोग इन सब प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले इसके बारे में सारी जानकारियां लेते हैं और ये करना भी चाहिए क्यों की बात उन छोटे छोटे बच्चो की है जो बोल भी नहीं पाते की ये लगाने से उनको कैसा महसूस होता है।
अभी धीरे धीरे ये जागरूकता सारे छोटे बड़े देशों में फ़ैल रहा है। अब कोई भी personal care और baby care products को खरीदने से पहले इसका सामग्री सूची (ingredients) को बारीकी से जाँच करना शुरू करने लगे हैं।
इस समय यदि हम cosmetic industry की बात करें तो ग्राहक हमेशा अपनी खरीदी का विश्लेषण करते हैं। आज के समय consumer प्रोडक्ट की गुणबत्ता को परखते हैं।
वे इन उत्पादों को तब खरीदते हैं जब वे पुष्टि करते हैं कि इनमे कोई रसायन नहीं , कोई विषाक्त प्रभाव नहीं और उत्पाद natural ingredients के साथ निर्मित हो ।
और हमारे देश में ऐसा उत्पाद प्राप्त करना जो पूरी तरह से प्राकृतिक हो, मुश्किल है। इन सब कारण है जो mamaearth को प्रेरित किया की उनकी product पूरी तरह से नेचुरल हो । ये हमारा स्वदेशी कंपनी है जो प्राकृतिक साधन से personal और baby care product बनाता है।
Mamaearth अपने प्रोडक्ट्स कैसे बनाता है?
Unilever, Nestlé and The Coca-Cola Company की तरह Mamaearth एक FMCG कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को D2C (Direct to Consumer) platform के तहत यानि Amazon और Flipkart के जैसे online सेल करता है। online के साथ ये अपनी products को offline भी सेल करता है।
जानने वाली बात यह है की mamaearth अपने प्रोडक्ट खुद नहीं बनाता है ,बस product को formulate करता है बाकी काम contract manufacturer के द्वारा करवाया जाता है। ये सारे contract manufacturers, mamaearth brand की लाइसेंस के तहत उत्पाद(product) बनाते हैं।
Mamaearth का प्रोडक्ट्स कैसा है?
एक नया और इनोवेटिव नेचुरल प्रोडक्ट के जरिये mamaearth बहुत सारे parenting problems को solve करने में मदद कर रहा है जैसे की बेबी केयर प्रोडक्ट जो की पूरी तरह से नेचुरल और toxic free product होता है।
Mamaearth brand जब लॉन्च हुआ था तब उनके पास केवल 6 प्रोडक्ट ही थे पर आज की बात करें तो मामाअर्थ के पास 80 से अधिक products है जो international standard के हिसाब से पूरी तरह सुरक्षित हैं।
क्या आप जानते हैं की mamaearth एशिया की पहली ऐसी brand है जिसको “MADE SAFE” certification मिला है जो अपने आप में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस certificate से आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं की मामाअर्थ के सारे products सभी विषाक्त पदार्थों से कोसो दूर है और ये पूरी तरह से natural है।
Mamaearth ब्रांड के 80 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं जिनमे बालों की देखभाल (hair care skincare), स्किन की देखभाल (skincare), शिशु की देखभाल (babycare) और personal care के प्रोडक्ट्स शामिल है।
FAQ
Q: Mamaearth का ओनर कौन है?
Ans: Mamaearth के ओनर वरुण अलघ और गज़ल अलघ हैं।
Q: Mamaearth कहा की कंपनी है?
Ans: Mamaearth एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 2016 में गुरुग्राम, हरियाणा से हुई थी।
Q: Mamaearth के सीईओ कौन है?
Ans: Mamaearth के सीईओ और को फाउंडर वरुण अलघ हैं।
Q: Mamaearth की शुरुआत कब हुई?
Ans: Mamaearth की शुरुआत 2016 में गुरुग्राम, हरियाणा से हुई थी।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की Mamaearth का मालिक कौन है? साथ ही MamaEarth किस देश की कंपनी है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा।
साथ ही अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और उनको भी मामाअर्थ (MamaEarth) कंपनी के बारे में जानकारी दें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Read More-