दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 2024 लिस्ट (DC Team List Hindi)

DC Team 2024 List, Delhi Capitals Team List, DC Full Squad 2024 IPL list, दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 2024, दिल्ली कैपिटल्स 2024 खिलाड़ियों की पूरी सूची

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है Delhi capitals टीम की लिस्ट के बारे में? तो आज हम आपको यहाँ पर Dc Team के खिलाड़ी कौन कौन है जो 2024 का आईपीएल खेलेंगे, उनके बारे में बताने वाले हैं।

जैसा की लगभग अब सभी लोग आईपीएल के बारे में जानते ही होंगे। आईपीएल एक बहौत ही ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स लीग हैं, और ये न सिर्फ भारत में बल्कि, दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किआ जाने वाला स्पोर्ट लीग है। और इसका डंका अब पूरे विश्व में बजता है।

आईपीएल के बहौत सारे फैंस हैं, और जिस तरह से लोग आईपीएल पसंद करते हैं, उसी तरह से आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम में से एक है Delhi capitals जिसकी लोकप्रियता कमाल की है DC के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। और इतना ही नहीं Delhi जो की भारत देश की राजधानी भी है तो इस टीम को उसस वजह से भी खूब पहचान मिलती हैं।

आपमें से कई लोग दिल्ली कैपिटल्स को 2018 से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से भी जानते होंगे। दिल्ली कैपिटल्स में बहुत सारे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो टीम का अहम हिस्सा रह चुके है कैसे की सबसे पहला नाम निकाल कर आता है वीरेंद्र सेहवाग का जो की Delhi में कई सालों तक खेले और बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Delhi capitals भले ही आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन इस्स टीम के फेंस भी टीम को बहुत सपोर्ट करते हैं उसका हर आईपीएल सीज़न में साथ देते हैं।

आज हम आपको DC Team के सभी खिलाड़ी की लिस्ट देने वाले हैं, जहाँ पर आपको पता चलेगा की DC में कौन-कौन से खिलाडी भाग लेने वाले हैं, और किन खिलाडियों को आप मैच में खेलता देखने वाले हैं। तो चलिये बने रहिए अंत तक हमारे साथ और इस लेख के साथ।

DC Team 2024

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल हर साल खेला जाता है, पहले यह 8 टीमों के बीच खेला जाता था, लेकिन अब ये 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसलिए आईपीएल 2024 में आपको 10 टीम खेलती हुई नज़र आयेंगी। वर्तमान में पूरे भारत में दस शहरों में दस टीमें शामिल हैं।

आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जो की भारत के 10 से ज्यादा शहरों में खेले जायेंगे। 2024 का आईपीएल मैच रिपोर्ट्स के अनुसार 31 मार्च से 28 मई से शुरु होगा।

IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो की पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी थे। IPL के इतिहास के भी वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

आईपीएल में अपना एक भी खिताब नहीं जीत पाई Delhi capitals को अगर आप किसी भी नज़र से कम समझ रहे है तो ये आपकी सबसे बड़ी गलत फेमि है क्यूंकी Delhi capitals ने आईपीएल 15 सीज़न में से 6 बार प्लेऑफ में पहुँचने में कामयाब रही है और 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फ़ाइनल खेल चुकी है।

DC Team List 2024

दिल्ली कैपिटल्स लिस्ट (DC Team Players List 2024)

DC Team 2024 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है।

खिलाड़ीराष्ट्रीयताभूमिका
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाबल्लेबाज
ऋषभ पंत (c)भारतविकेट कीपर-बल्लेबाज
अक्षर पटेलभारतऑलराउंडर
पृथ्वी शॉभारतबल्लेबाज
एनरिच नार्जेसाउथ अफ्रीकागेंदबाज
मिचेल मार्शऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
सरफराज खानभारतबल्लेबाज
कमलेश नागरकोटीभारतगेंदबाज
मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेशगेंदबाज
कुलदीप यादवभारतगेंदबाज
खलील अहमदभारतगेंदबाज
चेतन सकारियाभारतगेंदबाज
ललित यादवभारतऑलराउंडर
रिपल पटेलभारतऑलराउंडर
यश ढुलभारतबल्लेबाज
रोवमैन पॉवेलवेस्ट इंडीजबल्लेबाज
प्रवीण दुबेभारतगेंदबाज
लुंगी एनगिडीसाउथ अफ्रीकागेंदबाज
विक्की ओस्तवाल,भारतऑलराउंडर
अमन खानभारतऑलराउंडर
फिल साल्टइंग्लैंडविकेट कीपर-बल्लेबाज
इशांत शर्माभारतगेंदबाज
मुकेश कुमारभारतगेंदबाज
मनीष पांडेभारतबल्लेबाज
रिले रोसौवसाउथ अफ्रीकाबल्लेबाज

DC के रिटेन किए गए खिलाड़ी- ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, एनरिक नार्जे, डेविड वॉर्नर, कुलदीप यादव, एल. एनगिडी, एम. मार्श, चेतन सकारिया, अमन खान, के. नागरकोटी, ललित यादव, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, सैयद खलील अहमद, रिपल पटेल, एम. रहमान, प्रवीन दुबे, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल ।

नए खरीदे गए खिलाड़ी- ईशांत शर्मा (50 लाख रुपये), फिल साल्ट (2 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (5.5 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (2.4 करोड़ रुपये), रिले रोसौव (4.6 करोड़ रुपये) ।

DC Team Photo 2024

FkrbbKQagAAs3if

DC Team Captain 2024 (दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान)

दिल्ली केपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, 2021 से ऋषभ पंत दिल्ली केपिटल्स की कप्तानी निभा रहे है।

दिल्ली कैपिटल्स का इतिहास (DC Team History)

दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी) दिल्ली स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है।

फ्रेंचाइजी का स्वामित्व GMR ग्रुप और JSW ग्रुप के पास है। टीम का घरेलू मैदान नई दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम है। टीम के कोच रिकी पोंटिंग हैं।

आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा समर्थित एक क्रिकेट लीग है।

उद्घाटन टूर्नामेंट अप्रैल-जून 2008 में आयोजित किया गया था, जिसमें बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों की सूची को अंतिम रूप दिया था।

टीमों ने दिल्ली सहित भारत के आठ अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व किया। टीमों को 20 फरवरी 2008 को मुंबई में नीलामी के लिए रखा गया था, और दिल्ली की टीम को अमेरिका के लिए संपत्ति विकास कंपनी GMR ग्रुप द्वारा खरीदा गया था।

दिसंबर 2018 में, टीम ने अपना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर लिया। टीम का नाम बदलने के पीछे के तर्क पर बात करते हुए, सह-मालिक और अध्यक्ष पार्थ जिंदल ने कहा, “दिल्ली देश का शक्ति केंद्र है, यह राजधानी है, इसलिए इसका नाम दिल्ली कैपिटल्स पड़ा है।

सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी कहा, “नया नाम दिल्ली की पहचान का प्रतीक है और शहर की तरह, हम आगे बढ़ने वाली सभी कार्रवाई का केंद्र बनना चाहते हैं।

मार्च 2018 में, GMR ने दिल्ली डेयरडेविल्स में 50% हिस्सेदारी JSW स्पोर्ट्स को ₹550 करोड़ (US$69 मिलियन) में बेच दी।

दिल्ली टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में साल 2020 के चैलेंज में फाइनल तक पहुंच गई थी लेकिन इस मैच में दिल्ली की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। और आईपीएल का अपना पहला खिताब गवाना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैच नई दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेलती है। उनके पास अपने दूसरे घरेलू मैदान के रूप में आधुनिक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर भी है, हालांकि उन्होंने 2016 के बाद से वहां कोई मैच नहीं खेला है।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली के स्थानीय, वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में आइकन खिलाड़ी का दर्जा दिया गया था और वह पहले दो सत्रों के दौरान टीम के कप्तान भी थे।

हालांकि, उन्होंने इस्तीफा दे दिया और 2010 सीज़न के लिए गौतम गंभीर को नेतृत्व सौंप दिया। लेकिन गंभीर के चौथे संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टीम छोड़ने के बाद, सहवाग को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई।

2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से, कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैकग्राथ, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और अंशकालिक कीपर एबी डिविलियर्स, श्रीलंका के खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, न्यू डेयरडेविल्स के लिए न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी, फरवेज महरूफ, डिर्क नानेस और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने कैप पहनी है। टीम में तमिलनाडु के मध्य क्रम के बल्लेबाज और कीपर दिनेश कार्तिक और यो महेश जैसे भारतीय खिलाड़ी शामिल थे।

2009 में, मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध और आसिफ के सकारात्मक दवा परीक्षण के कारण चले गए। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, इंग्लिश ओपनर पॉल कॉलिंगवुड और ओवैस शाह नए हस्ताक्षर थे।

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए ट्रेड-ऑफ के रूप में मुंबई इंडियंस से आए आईपीएल 2010 के लिए, मनोज तिवारी और ओवैस शाह के बदले कोलकाता नाइट राइडर्स से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स आए। वेन पार्नेल को नीलामी में US$610,000 में खरीदा गया था।

टीम के सर्वकालिक प्रमुख रन-स्कोरर ऋषभ पंत हैं, इससे पहले ये कीर्तिमान वीरेंद्र सेहवाग के पास था , जबकि उनके प्रमुख विकेट लेने वाले खिलाड़ी अमित मिश्रा हैं। टीम की आधिकारिक थीम रोरमचा (RoarMacha) और आधिकारिक रंग नीला और लाल रंग हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के बारे में (About Delhi Capitals)

टीम का नामदिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
खेलक्रिकेट (Cricket)
राज्यदिल्ली (Delhi)
शहरदिल्ली (Dellhi)
टीम के मालिकJSW ग्रुप, JMR ग्रुप
टीम के कैप्टनऋषभ पंत (Rishab pant)
घरेलू मैदानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
टीम के कोचरिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)
वेबसाइटdelhicapitals.in

आईपीएल का इतिहास (IPL History in Hindi)

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी।

पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए। फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

DLF के पास वर्ष 2012 तक आईपीएल की स्पांसरशिप थी। वर्ष 2013 में आईपीएल की स्पांसरशिप पेप्सी के पास चली गयी थी। इसके टेकओवर करने के लिए पेप्सी के द्वारा करीब $72 मिलियन का भुगतान किया था।

वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसरशिप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो कंपनी के पास चली गयी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो वर्ष का था इसलिए वीवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी इसकी स्पांसरशिप की गयी थी।

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।

FAQ

Q: DC का कप्तान कौन है?

Ans: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं।

Q: DC का मालिक कौन है?

Ans:  दिल्ली कैपिटल्स के मालिक JSW ग्रुप और JMR ग्रुप हैं।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपने ऊपर DC Team 2024 (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी) की लिस्ट देखी। और अब आपको पता चल गया होगा की इस बार की DC Team में आपको कौन-कौन से खिलाडी देखने को मिलेंगे।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी, हो और इससे आपको मदद हुई तो, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी दिल्ली कैपिटल्स की Team के बारे में बताये।

साथ ही यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment