आईपीओ कैसे खरीदें? आईपीओ खरीदने की पूरी जानकारी।

आईपीओ कैसे खरीदें, IPO kaise kharidte hai, IPO kaise kharide in Hindi, IPO kaise lete hai

दोस्तों क्या आप भी आईपीओ खरीदना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं की आईपीओ कैसे खरीदें? लेकिन आपको नहीं पता है की आईपीओ को कैसे और कहा से खरीदते हैं। तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आईपीओ कैसे खरीदें।

आईपीओ खरीदना इतना मुश्किल काम नहीं है। बस इसके लिए आपके पास एक Demat अकाउंट होना चाइये। जिसके बाद आप आईपीओ भी खरीद सकते हैं। और शेयर मार्किट में पैसे भी लगा सकते हैं।

आज आपको आईपीओ कैसे खरीदें के बारे में बतायंगे। और ये आसान है आपको इसके लिए बस कुछ जरुरी जानकारी होनी चाइये। और फिर आप जान जायेंगे की आईपीओ कैसे खरीदें।

आईपीओ कैसे खरीदें

आईपीओ में सभी पैसा लगाना चाहते हैं। क्यू की इसमें फायदा भी एक साथ होता है। लेकिन सभी को आईपीओ नहीं मिलता है।

लेकिन आईपीओ के लिए अप्लाई बहौत सारे लोग करते हैं। आज हम आपको आईपीओ कैसे खरीदें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

तो इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से उनलोगो की मदद करना चाहते हैं, जिनको को नहीं पता है की, आईपीओ कैसे खरीदते है। तो इस लेख में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल जाएगी।

आईपीओ को खरीदने से पहले आइये जानते हैं की आईपीओ क्या होता है। इसके बाद हम जानेंगे की आप आईपीओ कैसे खरीदें। और कैसे उसमे इन्वेस्ट करें।

आईपीओ क्या होता है?

IPO का मतलब इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) जिसे शार्ट में IPO कहते हैं। जब एक कंपनी अपने समान्य स्टॉक या शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करता है तो उसे आईपीओ, इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (सार्वजनिक प्रस्ताव) कहते हैं।

आईपीओ ज्यादातर छोटी, नई कंपनियों द्बारा जारी किए जाते हैं जो अपने व्यापार को बढाने के लिए पूँजी (capital) चाहती हैं, पर यह बड़ी निजी-स्वामित्व वाली कंपनियों (privately-owned companies) द्बारा भी जारी किए जा सकते हैं जो सार्वजनिक बाज़ार में कारोबार करना चाहती हैं (publicly traded) वो करती हैं।

शेयर बाजार में उतरने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीदारी और बिकवाली शेयर बाजार में हो सकेगी। यदि एक बार कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग की इजाजत मिल जाए तो फिर इन्हें खरीदा और बेचा जा सकता है।

अगर आपको आईपीओ के बारे में और डिटेल में जानकारी चाइये तो यहाँ क्लिक करें। हमने आईपीओ के बारे में डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है।

अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको DeMat अकाउंट को खोलना होता है।

ये अकाउंट आप कोटक सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एक्सिस डायरेक्ट, एसबीआई सिक्योरिटीज और एचडीएफसी सिक्योरिटीज जैसे किसी भी ब्रोकरेज के पास जाकर खोला जा सकता है।

इसके बाद आपको जिस कंपनी में निवेश करना है उसमें आवेदन करें। निवेश के लिए जरूरी रकम आपके डीमैड एकाउंट से लिंक्ड एकाउंट में होनी चाहिए। निवेश की रकम तब तक आपके एकाउंट से नहीं कटती जब तक आपको शेयर अलॉट नहीं हो जाता।

डीमैट अकाउंट कैसे खोलें इन हिंदी? (How to Open Demat Account in Hindi)

आप डायरेक्ट ट्रेडिंग ऐप्स से भी अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। निचे हमने कुछ अच्छे Treading Apps की लिस्ट और उनमे अकाउंट खोने की फीस बताई है। आपको जिसके माध्यम से डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलना हो, आप खोल सकते हैं।

ट्रेडिंग ऐपओपन अकाउंट
ZerodhaApply
UpstoxApply
GrowwApply
HDFC SecuritiesApply

ऊपर दी गयी कंपनी के अलावा भी आप और भी बहौत सारी कंपनी के माध्यम से आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है वो आप निचे देख सकते हैं।

  • आइडेंटिटी प्रूफ- इसमें आपके पास PAN Card होना चाइए। जिसमे आपकी फोटो और सिग्नेचर अच्छे से दिखना चाइए।
  • एड्रेस प्रूफ- एड्रेस के प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
  • इनकम प्रूफ- इसके लिए आप अपने बैंक का स्टेटमेंट लास्ट 6 महीने का, या फिर आय प्रमाण पत्र, 3 महीने की सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) स्टेटमेंट।
  • सिग्नेचर- आपको एक सफ़ेद कागज़ में सिग्नेचर करके उसको स्कैन करके रखना है, जोकि ऑनलाइन अकाउंट खोलने में काम आएगा।
  • फोटो- आपको एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की भी जरुरत होगी।
  • बैंक प्रमाण- कैंसल्ड चेक, पासबुक, पिछले 6 महीनों के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।

डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है। ये आप निचे वीडियो में भी देख सकते हैं।

एक बार आपका Demat अकाउंट खुल जाए। इसके बाद आप आईपीओ खरीद सकते हैं और शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। तो आइये जाने की आईपीओ कैसे खरीदे।

आईपीओ कैसे खरीदें? (How to Buy IPO in Hindi)

आइये आपको बताते हैं की आईपीओ कैसे ख़रीदा जाता है। इससे पहले आपको बता दें की जब भी कोई कंपनी अपना IPO निकालती है उससे पहले इसका एक समय किया जाता है जो 4-5 दिन का होता है।

उसी समय में उस कंपनी का IPO ओपन रहता है। और उसके बाद क्लोज होजाता है। जैसे शेयर मार्केट से हम एक, दो या अपने चुनाव से शेयर खरीदते है यहां ऐसा नहीं होता।

यहां आपको कंपनी द्वारा तय किए गए लॉट में शेयर खरीदना होता है। ये शेयर की कीमत के हिसाब से वो 10, 20, 50, 100, 150, 200 या अधिक भी हो सकता है। वहां आपको 1 शेयर की कीमत भी दिखाई देती है।

यदि आपको आईपीओ का आवंटन प्राप्त होता है, तो उस राशि को आपके बैंक खाते से काट लिया जाता है और संबंधित शेयरों को आपके डीमैट खाते में जोड़ दिया जाता है।

दुर्भाग्यवश, यदि आपको आईपीओ शेयरों का कोई आवंटन नहीं मिलता है, तो उस राशि को बैंक द्वारा अनब्लॉक किया जाता है और आपको अपने उपयोग के लिए उन फंडों का उपयोग करने की अनुमति मिल जाती है।

आइये आपको वीडियो के माध्यम से बताते हैं की Zerodha से आप कैसे आईपीओ खरीद सकते हैं। इसके लिए निचे दिए गए वीडियो को अच्छे से और पूरा देखें। ताकि आपको आईपीओ को खरीदने के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

आईपीओ खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान।

  • सबसे पहले जिस आईपीओ को आप खरीदना चाहते हैं उसके इश्यू की तारीख का पता लगाएं।
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट क्या है इसकी भी जानकारी आपको होनी चाइए।
  • IPO को खरीदने के लिए आपके पास 15 हज़ार से 2 लाख रुपये की बीच में पैसे होना चाइए।
  • आईपीओ के लिए आपके पास कमसे कम 15 हज़ार रुपये होने चाइए तभी आप आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • IPO को लेने के लिए आपके पैसे 10-12 दिन के लिए ब्लॉक होजाते हैं।
  • इसका मतलब ये है की अगर आपको आईपीओ अलॉटमेंट हुआ तो ठीक नहीं तो आपके पैसे वापस आपके अकाउंट में आजाते हैं।

क्या आईपीओ में निवेश करना सही है या नहीं?

इसमें कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस के बारे में कोई आंकड़े या जानकारी लोगों के पास नहीं होती है, इसलिए इसे थोड़ा रिस्की तो माना ही जाता है। लेकिन जो व्यक्ति पहली बार शेयर बाजार में निवेश करता है उसके लिए IPO बेहतर विकल्प है।

ऑफ़लाइन आईपीओ कैसे खरीदें?

अगर आपको ऑफ़लाइन आईपीओ खरीदना है तो आप एसा भी कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया ने आईपीओ के लिए आवेदन करना आसान और तेज़ बना दिया है।

ऑफ़लाइन आईपीओ के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने पास के किसी ब्रोकर से संपर्क करना होगा। ब्रोकर से आईपीओ आवेदन पत्र प्राप्त करें या इसे एनएसई/बीएसई Website से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके बाद आप अपने बैंक विवरण, डीमैट विवरण, पैन कार्ड नंबर, और कट-ऑफ मूल्य जैसे आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म भरें। इसके बाद बैंक में जाकर आवेदन करें।

FAQ

Q: आईपीओ क्या होता है?

Ans: जब कोई कंपनी पहली बार अपनी कंपनी के शेयर्स को लोगों को ऑफर करती है तो इसे आईपीओ कहते हैं। कंपनियों द्वारा ये IPO इसलिए जारी किया जाता है जिससे वह शेयर बाजार में आ सके।

Q: आईपीओ में कितना निवेश किआ जा सकता है।

Ans: आईपीओ में आप 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

Q: क्या आईपीओ में निवेश करना सही है?

Ans: जी हाँ आईपीओ में निवेश करना सही है। बस आईपीओ में निवेश करने से पहले जिस कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं उसके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लें।

Q: आईपीओ में निवेश करने पर कितना फायदा होता है?

Ans: अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं, और आपको आईपीओ का अलॉटमेंट मिल जाता है तो आपको 2-3 गुना तक का फायदा हो सकता है।

निष्कर्ष-

इस तरह से दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की आप आईपीओ कैसे खरीदें। आपको ऊपर आईपीओ को लेने या अप्लाई करने के बारे में हमने पूरी जानकारी दी है।

अगर हमसे कोई जानकारी छूट गयी हो, या फिर अगर आपका कोई भी सवाल हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आज आपको इस पोस्ट से आईपीओ के बारे में अच्छी जानकारी मिली हो, और कुछ अच्छा जानने को मिला हो, तो इस तरह से हमारी वेबसाइट में आते रहे। आपको और भी अच्छी-अच्छी काम की बाते मिलती रहेंगी।

आपको आज आईपीओ कैसे खरीदें के बारे में पता चल गया होगा। अगर आपको भी आईपीओ कैसे खरीदें के बारे में और कोई जानकारी हो, तो हमे भी बताएं।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी जरूर शेयर करें। और उन्हें भी इसकी जानकारी दें। इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद। ?

यह भी पढ़ें-

Go to Homepage >

Leave a Comment