क्या आप जानना चाहते हैं की Image से PDF कैसे बनाएँ, या Photo से pdf कैसे बनाएं। तो आज हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं की कैसे आप किसी भी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।
दोस्तों आजकल हर जगह हमे पीडीऍफ़ फाइल की जरूरत होती है, फिर वो चाहे ऑफिस का काम हो या फिर कोई पर्सनल काम हो, सभी के लिए हमे पीडीऍफ़ की कभी न कभी तो जरुरत पड़ती है।
पीडीऍफ़ फाइल से हम कई जगह अपने काम करते हैं, जैसे की अगर कही साथ में कोई चीज़ एक साथ करके भेजना होता है, तो हम पीडीऍफ़ का इस्तेमाल करते हैं।
पीडीऍफ़ बनाने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको Image से PDF बनाने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं, जिसके लिए आपको न तो अपने मोबाइल में कोई App डाउनलोड करनी होगी, और न ही कंप्यूटर में कोई software
आज हम आपको एक website की मदद से image से Pdf बनाने के बारे में बताने वाले हैं, तो आप इस लेख को अच्छे से और पूरा पढ़ें, ताकि आपको सभी चीज़ की जानकारी अच्छे से मिल सके।
Related- PDF कैसे edit करें? Online PDF Editor
इमेज से पीडीऍफ़ बनाने के बारे में आज आपको हम बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं की कैसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।
Mobile में Image से PDF कैसे बनाएँ?
Mobile में Image से PDF कैसे बनाएँ जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी steps को अच्छे से follow करें, और जाने की कैसे आप अपनी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।
1- सबसे पहले ilovePDF की वेबसाइट में जाएँ।
आपको सबसे पहले ilovepdf वेबसाइट को ओपन करना है, और फिर वहां पर आपको निचे एक JPG to PDF का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

2- Image सेलेक्ट करें।
अब आपको जिन इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बनानी है, उनको सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आपको Select JPG Images वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। आप एक साथ और भी फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं।

3- Convert to Pdf में Click करें।
अब सभी इमेज को अपलोड करने के बाद आपको, पीडीऍफ़ फाइल बनानी है। आपको अब Convert To PDF वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

4- Download PDF
अब आपकी पीडीऍफ़ फाइल बन जाएगी अब आपको इसे डाउनलोड करना होगा। वैसे तो आपकी फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होजाएगी, लेकिन अगर नहीं होती है तो, Download PDF में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में किसी भी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं, और डाउनलोड कर सकते हैं।
Computer में Image से PDF कैसे बनाएँ?
Image से PDF कैसे बनाएँ जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी steps को अच्छे से follow करें, और जाने की कैसे आप अपनी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।
1- सबसे पहले ilovepdf की वेबसाइट में जाएँ।
आपको सबसे पहले ilovepdf वेबसाइट को ओपन करना है, अब आपको ऊपर की साइड में CONVERT PDF का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं वहां क्लिक करें, और फिर वहां पर आपको एक JPG to PDF का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें।

2- Image सेलेक्ट करें।
अब आपको जिन इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बनानी है, उनको सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आपको Select JPG Images वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। आप एक साथ और भी फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं।

3- और इमेज सेलेक्ट करें।
अगर आप एक इमेज से ज्यादा इमेज को जोड़ना चाहते हैं, तो वो भी आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक (+) का आइकॉन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।आपको उस आइकॉन में क्लिक करना है।

4- Convert to Pdf में Click करें।
अब सभी इमेज को अपलोड करने के बाद आपको, पीडीऍफ़ फाइल बनानी है। आपको अब Convert To PDF वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

5- Download PDF
अब आपकी पीडीऍफ़ फाइल बन जाएगी अब आपको इसे डाउनलोड करना होगा। वैसे तो आपकी फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होजाएगी, लेकिन अगर नहीं होती है तो, Download PDF में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

इस तरह से आप पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको पता चल गया होगा की, image से Pdf कैसे बनाएँ।
घर बेठे बेठे आप काम हो जाता चाहे वो ईमेल भेजना हो या ऑनलाइन शोपिंग करना हो या फिर दुनिया की खबर के बारे में जानना हो हर चीज़ डिजिटल हो गया है तो ऐसे में आज के टाइम में आपके पास जो डॉक्यूमेंट है उसे आप आसानी से PDF File में कन्वर्ट कर सकते है और उसे कही पे भी भेज सकते है दुनिया में।
PDF क्या है?
PDF एक फाइल फॉर्मेट है पीडीऍफ़ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल (Portable Document File) , जो की आपके फाइल को एक पोर्टेबल फाइल जैसे की कोई टेक्स्ट फाइल, फोटोज, वर्ड डॉक्यूमेंट इत्यादि को एक पढ़ने वाले फाइल (Readable file) मे कन्वर्ट कर देता है।
उसके बाद आप इस फाइल को इन्टरनेट की मदद से कही पे भी भेज सकते है और उसे पढ़ सकते है लेकिन पीडीऍफ़ फाइल को पढने के लिए आपके पास पीडीऍफ़ रीडर (PDF Reader) सॉफ्टवेर होना चाहिए तभी आप इस फाइल को ओपन कर सकते है।
PDF फाइल के फायदे
- जैसा कि इसके नाम में ही Portable शब्द है इसका मतलब यही है कि इसे एक से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान है
- पीडीएफ फाइल को password से protect किया जा सकता है आजकल किसी भी Document को PDF converter की सहायता से PDF में बदला जा सकता है
- और किसी भी डिवाइस जैसे कंप्यूटर और मोबाइल में खोला सकता है
- PDF को Print करना बहुत आसान है यहां तक कि Both Sides और Booklet Printing भी आप PDF को आसानी से कर सकते हैं
- PDF file काफी बड़े दस्तावेज को बहुत छोटे आकार में store कर सकता है।
FAQ
Q: क्या मोबाइल में ऑनलाइन इमेज से पीडीऍफ़ बना सकते हैं?
Ans: जी हाँ आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन इमेज से पीडीऍफ़ बना सकते हैं।
Q: इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बनाने के लिए क्या पैसे देने होंगे?
Ans: जी नहीं आपको किसी प्रकार से कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों इस तरह से आज इस लेख में आपने जान की Image से PDF कैसे बनाएँ, और आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी से भी image से Pdf file बना सकते हैं।
आपको आज हमने इमेज से पीडीऍफ़ फाइल कन्वर्ट करने का सबसे आसान तरीका बताया है। इसमें न ही आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरुरत है, और ना ही कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की जरुरत है।
आप सिर्फ एक वेबसाइट में जाकरके अपनी किसी भी image से Pdf फाइल बना सकते हैं।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आपको मदद मिली हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उन्हें भी इसके बारे में बताएं। और आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं।
यह भी पड़ें-
भाई अच्छी जानकारी दी है आपने