क्या आपको पता है की ICICI Bank का मालिक कौन है? या फिर कैसे हुई थी आईसीआईसीआई बैंक की शुरुआत। तो दोस्तों आजके इस लेख में हम आपके लिए ICICI बैंक के बारे में बहोत सारी जानकारी लेकर आये हैं।
आज इस लेख के माध्यम से आपको पता चलेगा की ICICI Bank का मालिक कौन है, ये प्राइवेट बैंक है या सरकारी। साथ हे और भी बहोत सारी चीज़ें आज आपको आईसीआईसीआई बैंक के बारे में पता चलेगी।
भारत में बहोत सारे बैंक है। और हम सबका किसी न किसी बैंक में अकाउंट जरूर होता है, जहाँ से हम पैसे निकालते और जमा करते है।
हमे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी बैंक की जरुरत पड़ती है। बिना बैंक अकाउंट के हम पैसे न तो भेज सकते हैं, और न ही मंगवा सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक एक पुराना बैंक है। जहाँ बहोत सारे लोगों के बैंक अकाउंट खुले हुए हैं। और बैंक बहौत सारी योजनाएं भी चलाता है जिससे की लोगों को फायदा होता है, और साथ-साथ बैंक को भी।
हमारे देश में बहौत सारे बैंक हैं। और उन्ही में से एक आईसीआईसीआई बैंक भी है, जिसे की भारत में सबसे बड़े बैंको में गिना जाता है। आज आपको आईसीआईसीआई बैंक के बारे में बहौत सारी जानकारी आगे मिलने वाली है।
तो आइये जानते हैं की, ICICI Bank का मालिक कौन है, और साथ-साथ बैंक के बारे में और भी जुरूरी जानकारी आपको देते हैं।
Table of Contents
ICICI Bank का मालिक कौन है?
ICICI Bank का मालिक Industrial Credit and Investment Corporation of India. भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम है। आईसीआईसीआई बैंक की शुरुआत जून 1994 में, वड़ोदरा से हुई थी।
यह भारत की प्रमुख बैंकिंग और वित्तीय संस्थान है व आईसीआईसीआई का पूरा नाम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) है व हिंदी में इसका पूरा नाम भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम है व यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है।
निजी बैंक में दृस्टि से देशे तो यह भारत की सबसे बड़ी निजी बैंक है 2019 के आंकड़ों के अनुसार इस बैंक में कुल 84,922 कर्मचारी कार्य करते है।
भारत में इस बैंक की कुल 2883 शाखाए है व इसके साथ ही भारत में इस बैंक के 10021 एटीएम है व हाल में यह 19 अलग अलग देशो में मौजूद है।
आईसीआईसीआई के बारे में (About ICICI)
स्थापना | 1994 |
मुख्यालय | मुंबई |
मालिक | Industrial Credit and Investment Corporation of India |
सीईओ | संदीप बख्शी |
मूल कंपनी | ICICI |
उत्पाद | प्राइवेट बैंक |
वेबसाइट | icicibank.com |
ICICI Bank का CEO कौन है?
ICICI Bank के CEO संदीप बख्शी (Sandeep Bakhshi) हैं, ये 15 अक्टूबर 2018 में आईसीआईसीआई बैंक के CEO बनाये गए थे, और अभी तक ये ही आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ हैं।
ICICI Bank के बारे में।
1954 में विश्व बैंक (World Bank) तथा अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों ने भारत का भ्रमण तथा अध्ययन करते समय यह सुझाव दिया था कि एक वित्त निगम निजी क्षेत्र में स्थापित किया जाना चाहिये।
इसी सुझाव को मानते हुए 5 जनवरी 1955 को भारतीय औद्योगिक साख एवं विनियोग निगम की स्थापना भारत सरकार, अमेरिकी सरकार तथा इंग्लैंड एवं भारत के विनियोक्ताओं के सहयोग से की गई थी।
निगम का प्रधान कार्यालय मुम्बई में स्थित है तथा इसके दो शाखा कार्यालय कोलकाता एवं चैन्नई में है। इस निगम का गठन भारतीय कम्पनी अधिनियम के अंतर्गत एक कम्पनी के रूप में किया गया है तथा इसकी स्थापना निजी क्षेत्र के विकास के लिये की गई है।
31 मार्च 2002 भारतीय औद्योगिक साख एवं विनियोग निगम का इसकी सहायक कम्पनी ICICI बैंक में विलय कर दिया गया है।
आईसीआईसीआई बैंक कॉरपोरेट तथा रिटेल ग्राहकों को अनेक प्रकार के सेवा चैनलों तथा निवेश बैंकिंग, जीवन तथा साधारण बीमा, वेंचर कैपिटल तथा एसेट प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी विशेषीकृत सहायक संस्थाओं के माध्यम से अनेकानेक बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं देता है।
वर्तमान में बैंक की सहायक संस्थाएं युनाइटेड किंगडम, रूस तथा कनाडा में, शाखाएं युनाइटेड स्टेट्स, सिंगापुर, बहरीन, हाँग काँग, श्रीलंका, कतार, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में,
तथा प्रतिनिधि कार्यालय युनाइटेड अरब एमिरेट्स, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांगलादेश, थाइलैंड, मलयेशिया तथा इंडोनेशिया में हैं। यू॰के॰ की हमारी सहयोगी संस्था ने बेलजियम तथा जर्मनी में शाखाओं की स्थापना की है।
आईसीआईसीआई बैंक के इक्विटी शेयर भारत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और इसके अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ए.डी.आर.) न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एन.वाय.एस.ई.) में सूचीबद्ध हैं।
भारत में इस बैंक की कुल 2883 शाखाए है व इसके साथ ही भारत में इस बैंक के 10021 एटीएम है व हाल में यह 19 अलग अलग देशो में मौजूद है व हाल में गिरिश चन्द्र चतुर्वेदी इसके अध्यक्ष है व इस बैंक के सीओ संदीप बख्शी है इस बैंक का कुल राजस्व ₹1,49,786.10 करोड़ का है।
यह बैंक विश्वभर में कार्य कर रही है व बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ इसके मुख्य उद्योग है। इसकी प्रचलन आय 78,268.2 करोड़ रूपए है व इसकी आधिकारिक वेबसाइट icicibank.com है जहां पर आप इस बैंक से जुडी कई प्रकार की जानकारी देख सकते है और बैंक के बारे अधिक जानकारी जान सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब (ICICI Bank FAQ)
Q. ICICI Bank का full form क्या है?
Ans. ICICI Bank का full form Industrial Credit and Investment Corporation of India है।
Q. ICICI बैंक की शुरुआत कब हुई?
Ans. ICICI बैंक की शुरुआत जून 1994 में, वड़ोदरा से हुई थी।
Q. ICICI Bank प्राइवेट है या सरकारी?
Ans. ICICI Bank एक प्राइवेट बैंक है। ये एक प्राइवेट इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट बैंक है।
Q. ICICI बैंक की स्थापना कब हुई?
Ans. ICICI बैंक की स्थापना जून 1994 में, वड़ोदरा से हुई थी।
Q. ICICI Bank किस देश का है?
Ans. ICICI Bank भारत का प्राइवेट बैंक है जो अपनी सेवाएँ भारत के लगभग सभी शहरों और गाँव में प्रदान कर रहा है।
Q. ICICI Bank का CEO कौन है?
ICICI Bank के सीईओ Sandeep Bakhshi है और ये 15 अक्टूबर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है।
Q. ICICI बैंक Customer Care Number क्या है?
Ans. ICICI बैंक के कस्टमर केयर का नंबर 1860-120-7777, 1800-103-8181 है।
Read More-
- HDFC Bank का मालिक कौन है? (Owner of HDFC Bank)
- IPL का मालिक कौन है? Owner of IPL in Hindi
- Dream11 का मालिक कौन है? Owner and CEO of dream11
निष्कर्ष-
तो दोस्तों इस तरह से अब आपको पता चल गया होगा की ICICI Bank का मालिक कौन है, और साथ ही आज आपको इस लेख में आईसीआईसीआई बैंक के बारे में और भी बहौत सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी।
आज हमने आपको आईसीआईसीआई बैंक के बारे में जो भी बाते बतलाई हैं, उनसे आपको बैंक के बारे में बहौत कुछ जानना को मिला होगा। अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो आप हमसे कीच दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो, इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे साथ हमारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में भी जरूर जुड़े, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।