Whatsapp में location कैसे send करें? पूरी जानकारी

Whatsapp में location कैसे send करते हैं, या भेजते हैं

नमस्कार दोस्तों, जैसा की अगर आप एक व्हाट्सप्प यूजर हैं तो आप आपने friend’s के साथ messages भी शेयर किये होंगे और Photos, videos भी शेयर किये होंगे।

हमारे साथ एसा बहौत बार होता है की हम जब कोई नए शहर में घूमने जाते है, या अपने किसी friend या family के यहां घुम्मन जाते हैं , तो हमे कई बार उनका घर या कोई प्लेस जहा पर वो हों वो नहीं मिलपाती है, या फिर वो कोई जगह बतातें हैं लेकिन हमे वहाँ पहुचने के बाद भी जगह नहीं मिलती है।

एसे में हम उनतक नहीं पहुच पाते हैं, तो इसके लिए आप Whatsapp location का इस्तेमाल कर के उनतक पहुंच सकते है, Google map की हेल्प से, आइये जाने कैसे कर सकते हैं आप.

Related:

Whatsapp location कैसे काम करती है?

पुराने समय में अगर हमे किसी को अपनी लोकेशन बतानी हो या फिर अगर किसी को अपने पास बुलाना हो तो उसके लिए हमे बहौत म्हणत करनी पड़ती थी, या फिर हमे खुद ही उनको लेने जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सब चीज़ें internet की मदद से बहौत आसान होगयी है। तो आइये और जाने व्हाट्सप्प की लोकेशन के बारे में।

अगर आपने कभी भी Google maps का यूज़ किआ होगा, तो आपको पता होगा की जब आप Google maps पर कोई जगह सर्च करते है, तो वो आपको आपके search किये हुए location को मैप पर दिखाता है, और अगर आपको उस location तक जाना है तो, उसके लिए वो आपको वहाँ तक का डायरेक्शन भी देता है।

यही Google maps की मदद से whatsapp में live location share की जाती है। Whatsapp अगर आप किसी के भी साथ अपनी लोकेशन शेयर करते हैं तो उनको आपकी एकदम सही लोकेशन प्राप्त होती है, और वो सही जगह पर आ सकते हैं, बिना रास्ता भटके।

Whatsapp में location कैसे send करते हैं?

व्हाट्सप्प में लोकेशन सेंड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और जाने की कैसे आप वहस्टाप्प में अपनी लोकेशन को किसी के साथ सहरे कर सकते हैं।

Stap 1: सबसे पहले आपको जिस किसी के साथ भी अपनी location Share करनी है, उनका whatsapp में chat ओपन करिये, जब आप किसी को मैसेज सेंड करने के लिए करते हैं।

Step 2: चाट ओपन करने के बाद, अब आपको जो file attachment वाला आइकॉन दिख रहा होगा वहाँ पर click करिये, जैसा की आपको निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है।

Whatsapp में location कैसे send करते हैं

Step 3: अटैचमेंट आइकॉन में क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक pop up ओपन होगा, उसमे जहाँ पर लिखा होगा Location, आपको वहाँ पर क्लिक करना होगा, वहाँ पर क्लिक करें।

Whatsapp में location कैसे send करते हैं

Step 4: अब जैस ही आप Location में click करेंगे आपके सामने एक new window ओपन होगा, वहाँ पर आपको बहौत सारे options दिखाई देंगे, उनमे से आपको जहाँ पर Live Location लिखा है, वहाँ पर क्लिक करना है और अपनी location को share करना है, जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है।

Whatsapp में location कैसे send करते हैं

तो इस तरह से आप किसी के साथ भी अपनी लोकेशन को शेयर कर सकते हैं, दोस्तों व्हाट्सप्प में लोकेशन करना बहौत ही आसान है, ये तो आपको पता चल ही गया होगा.

जब आप व्हाट्सप्प के किसी के सतह भी अपनी लोकेशन शेयर करते हैं तो वो एक समय के लिए ही शेयर होती है, और फिर वो आपने आप ही डिलीट होजाती है। फिर अगर आपको किसी को लोकेशन सेंड करनी हो तो फिरसे आप अपने Whatsapp में location send कर सकते हैं।

तो अब आपको समझ में आगया होगा की Whatsapp में location कैसे send की जाती है, अगर आपको लोकेशन भेजने में कोई परेशानी हो रही हो, या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

ये पोस्ट अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें, और उनको भी Whatsapp में location कैसे send करते हैं इसकी जानकारी दें।

Read More-

2 thoughts on “Whatsapp में location कैसे send करें? पूरी जानकारी”

Leave a Comment