insta private reel downloader, download instagram reels private account, इंस्टाग्राम प्राइवेट वीडियो डाउनलोड, instagram private reels download, instagram private video download
क्या आप भी जानना चाहते हैं की Instagram Private Account Reels Video और Photo को कैसे download किआ जाता है।
आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप किसी भी Instagram Private Account के Reel Video Download कर सकते हैं।
आज के समय में इंस्टाग्राम हर कोई चला रहा है। सभी का इंस्टाग्राम में अकाउंट बन गया है। और बहौत सारे नए लोग भी अब इंस्टाग्राम में अपना अकाउंट बना रहे है, और वहां पर अपने Photo और Video को शेयर करते हैं।
कई बार जब हम इंस्टाग्राम चला रहे होते हैं तो वहां पर कोई फोटो वीडियो या रील हमे अच्छा लगाता है। और हम उनको डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन कई बार प्राइवेट अकाउंट होने की वजह से हम डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, तो एसे में क्या करें।
तो आज हम आपको जो बताने वाले हैं, उससे आप किसी भी प्राइवेट अकाउंट के Photo, Video या Reels Video को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आज हम जिस तरीके से सभी चीज़ें Download करने के बारे में बताने वाले हैं, उसमे आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत होगी। तभी आप कोई भी वीडियो या फोटो को Instagram Private Account से डाउनलोड कर सकते हैं।
Related- Instagram Private Account कैसे देखे?
तो आइए आपको आगे बताते हैं की कैसे आप, किसी भी प्राइवेट Instagram अकाउंट के वीडियो, फोटो या फिर रील्स वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं।
इंस्टग्राम में हर रोज़ लाखों वीडियो और फ़ोटो डाले जाते हैं, और कई बार आपको एक ही वीडियो बहौत सारे अकाउंट में दिखने को मिल जाता है।
लेकिन एसे में अगर आप जिन अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं, वो प्राइवेट हो तो उसमे से कोई भी चीज़ डाउनलोड करना इतना आसान नहीं होता। इसलिए आज हम आपको सबसे आसान तरीके के बारे बताने जा रहे हैं।
Table of Contents
Instagram Private Account Post कैसे डाउनलोड करें?
प्राइवेट अकाउंट के पोस्ट को डाउनलोड करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें।
1- सबसे पहले आपको जिस भी इंस्टाग्राम Photo, Video, या Reel को डाउनलोड करना है, उसको ओपन करें। और फिर उस पोस्ट की Link को कॉपी करें। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
2- अब आपको aloinstagram.com वेबसाइट में जाना है। वेबसाइट में जाने के बाद आपको सस्बे पहले वाले बॉक्स में कॉपी की हुई लिंक को पेस्ट करना है, जहाँ पर लिखा होगा Login to instagram account by PC and copy/paste private post url. आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
3- लिंक डालने के बाद अब दूसरे वाले बॉक्स में जहाँ पर लिखा होगा Copy the text below and open it in your new browser tab वहां पर आपको एक लिंक दिखाई देगी, और उसके निचे एक कॉपी बटन होगी, वहां पर क्लिक कर और लिंक को कॉपी करें। जैसे की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
4- अब आपको अपने ब्राउज़र में नया तब ओपन करना है, और वहां पर यूआरएल में कॉपी की हुई लिंक को पेस्ट कर देना है। जिसके बाद आपको कुछ code दिखाई देंगे, जैसा की आप निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं। इसके बाद आपको पूरा कोड कॉपी करना है। कोड को कॉपी करें।
5- इसके बाद आपको फिर से वोई वेबसाइट में आजाना है, और फिर वहां पर सबसे लास्ट वाले बॉक्स में जहाँ पर लिखा होगा, Copy the source code into your browser and paste it into the box वहां पर कॉपी की गयी लिंक को पेस्ट करना है। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। कोड डालने के बाद Download बटन में क्लिक करें।
6- डाउनलोड बटन में क्लिक करने के बाद आपको निचे वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन दिख जाएगा, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। आपको फिर Download बटन में क्लिक करना है जिसके बाद आपका वीडियो डाउनलोड होजाएगा।
वैसे तो वीडियो को कंप्यूटर में और भी कई तरीकों से डाउनलोड किआ जा सका है, लेकिन आज हमने किसी भी प्राइवटे अकाउंट के पोस्ट्स को Download कर सकते हैं।
जब भी आप Instagram में कोई फोटो, विडियो, live विडियो को पोस्ट करते है तो वो पोस्ट आपके Followers को दिखती है। यदि आप चाहे तो उस पोस्ट को अपने Followers से छुपा सकते है। इसके लिए आपको अपने Instagram अकाउंट को Private बनाना होता है।
और इसके बाद अगर आपको कोई भी प्राइवेट अकाउंट के फ़ोटो या वीडियो को डाउनलोड करना है तो आप ऊपर बताए गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी फ़ोटो या वीडियो को डाउनलोड करना है। तो वो आप कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें की, किसी भी वीडियो या फ़ोटो का गलत इस्तेमाल ना करें, नहीं तो इसके लिए आपको आगे बहौत परेशानी हो सकती है।
एसे किसी के फ़ोटो या वीडियो का गलत इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। और इसके लिए आपको दंड भी मिल सकता है। तो जो भी करें सावधानी से करें।
इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।
Q. क्या इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट के वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं?
Ans. हाँ इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट के वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं।
Q. प्राइवेट अकाउंट के फ़ोटो डाउनलोड कर सकते हैं?
Ans. हाँ प्राइवेट अकाउंट के फ़ोटो डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों आज हमने Instagram Private Account से फ़ोटो या वीडियो को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। हमने आज आपको प्राइवेट अकॉउंट के फ़ोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी दी, और हम आशा करते हैं की आपको आज बताई गयी जानकारी में अगर कोई चीज़ समझ में न आरही हो, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
आज हमने आपको किसी भी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी फ़ोटो या वीडियो को कैसे डाउनलोड किआ जा सकता है, इसके बारे में बताया, और आपको इससे आज बहौत कुछ जानने को मिला होगा।
और दोस्तों अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और इससे आज आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो, तो इसी अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।
Read More-
maine user name ki id enter ki page is private show ho raha hai