Video कैसे Download करें? कोई भी वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका।

Video kaise Download kare, Video Download karen, Video kaise Download kare Computer me, Video kaise download karen google se

आजकल डिजिटल दुनिया का जमाना है, और इसी के साथ हम सभी ऑनलाइन वीडियो देखना भी खूब पसंद करते हैं, और साथ हे उसी डाउनलोड करना भी चाहते हैं।

लेकिन कई लोग नहीं कर पाते हैं, इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं की आप Video कैसे Download करें, आप कोई भी वीडियो को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों ज्यादा तर हम Facebook, Instagram, Twitter, और YouTube का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, और इन्ही में हमे ज्यादा तर Videos भी देखने को मिलते हैं, और साथ हे हम उन्हें download करने की कोसिस करते हैं।

आपको आज हम बताने वाले हैं की कैसे आप कोई भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, आज हम आपको जिस चीज़ की मदद से वीडियो को डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देंगे, तो आपको बस इस आर्टिकल को अच्छे से आखरी तक पढ़ना है।

Video Downloader की जरुरत क्यों होती है? कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए

Video Downloader का इस्तमाल करने के पीछे का मुख्य कारण है की हमें ऐसे videos चाहिए होता है जिसमें की किसी भी प्रकार की परेशानी न हो जब हम वीडियो को डाउनलोड करें तो।

हम जिसके बारे में बताने वाले हैं, वो video downloading service पूरी तरह से free होती है इसलिए आप इसे आसानी से अपने मुताबिक download कर सकते हैं।

इसमें ज्यादा कुछ नहीं केवल आपको उस विडियो की link को copy करना होता है किसी भी app से जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर उस URL को paste करना होता है Video Downloader में, तो आइए आपको बताएं की कैसे आप video download कर सकते हैं।

Video कैसे Download करें?

किसी भी video को डाउनलोड करना बहौत आसान है, आप बड़ी आसानी से कोई भी बड़े Website से कोई भी वीडियो को आसानी से Download कर सकते हैं।

आज हम आगे आपको इस लेख में बताने वाले हैं की आप कैसे Facebook, Instagram, Twitter, और YouTube के कोई भी वीडियो को आसनी से Download कर सकते हैं, तो आइए जाने सबसे पहले FaceBook से वीडियो डाउनलोड करने के बारे में।

FaceBook Video कैसे Download करें?

Facebook के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की आप Facebook Videos कैसे download करें।

1- सबसे पहले आपको जिस भी video को facebook से download करना है, उस वीडियो को ओपन करें, और फिर वहां पर आपको share बटन में क्लिक करना है, और उसके बाद Copy link वाले ऑप्शन में क्लिक करें।

facebook Video कैसे Download करें

2- अब आपको https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट में जाना है, इस वेबसाइट को ओपन करें, और जहाँ पर paste your video link here लिखा है, वहां पर कॉपी करि हुई लिंक को पेस्ट कर दें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

facebook Video कैसे Download करें

3- Video की link को पेस्ट करने के बाद अब आपको आपके वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जहाँ पर Download MP4 लिखा होगा, वहां पर क्लिक करें। और फिर आपका वीडियो डाउनलोड होजाएगा।

YouTube Video कैसे Download करें?

YouTube के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की आप Youtube Videos कैसे download करें।

1- सबसे पहले आपको जिस भी video को YouTube से download करना है, उस वीडियो को ओपन करें, और फिर वहां पर आपको उस वीडियो की लिंक को कॉपी करना है, वीडियो की लिंक आपको ऊपर URL में मिल जाएगी, या फिर आप शेयर बटन में क्लिक करके भी लिंक को कॉपी कर सकते हैं।

youtube video download kaise karen hindi 1 1

2- अब आपको https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट में जाना है, इस वेबसाइट को ओपन करें, और जहाँ पर paste your video link here लिखा है, वहां पर कॉपी करि हुई लिंक को पेस्ट कर दें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

youtube Video कैसे Download करें

3- Video की link को पेस्ट करने के बाद अब आपको आपके वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जहाँ पर Download MP4 लिखा होगा, वहां पर क्लिक करें। और फिर आपका वीडियो डाउनलोड होजाएगा।

TIP: SaveFrom.Net के अलावा आप विडमेट Download करके इसे video डाउनलोड के लिए इस्तेमाल कर सकते है। विडमेट के मदद से multi-platform videos डाउनलोड करना बहुत आसान भी है। 

Twitter Video कैसे Download करें?

Twitter के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की आप Youtube Videos कैसे download करें।

1- सबसे पहले आपको जिस भी Video को Twitter से download करना है, उस वीडियो को ओपन करें, फिर वहां पर आपको share बटन में क्लिक करना है, और उसके बाद Copy link to Tweet वाले ऑप्शन में क्लिक करें।

Twitter Video कैसे Download करें

2- अब आपको https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट में जाना है, इस वेबसाइट को ओपन करें, और जहाँ पर paste your video link here लिखा है, वहां पर कॉपी करि हुई लिंक को पेस्ट कर दें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

twitter video download kaise karen hindi 1 1

3- Video की link को पेस्ट करने के बाद अब आपको आपके वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जहाँ पर Download MP4 लिखा होगा, वहां पर क्लिक करें। और फिर आपका वीडियो डाउनलोड होजाएगा।

Instagram Video कैसे Download करें?

Instagram के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, और जाने की आप Youtube Videos कैसे download करें।

1- सबसे पहले आपको जिस भी Video को Twitter से download करना है, उस वीडियो को ओपन करें, अब यहाँ पर आपको Three dots में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Instagram Video कैसे Download करें

2- जान आप Three dots में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने और ऑप्शन दिखाई देंगे वहां पर आपको Copy Link वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, और लिंक को कॉपी करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

nstagram video download kaise karen 323 1

3- अब आपको https://en.savefrom.net/ इस वेबसाइट में जाना है, इस वेबसाइट को ओपन करें, और जहाँ पर paste your video link here लिखा है, वहां पर कॉपी करि हुई लिंक को पेस्ट कर दें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

instagram video download kaise karen hindi 1 1

4- Video की link को पेस्ट करने के बाद अब आपको आपके वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जहाँ पर Download MP4 लिखा होगा, वहां पर क्लिक करें।

और फिर आपका वीडियो डाउनलोड होजाएगा। तो इस तरह से आप, वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, बड़ी ही आसानी से।

तो इस तरह से अब आप समझ गए होंगे की आप, ऑनलाइन Video कैसे Download करें। आज हमने आपको सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा वीडियो को शेयर किये जाने वाले Social media प्लैटफॉर्म्स से video कैसे डाउनलोड करें, इसके बारे में जानकारी दी है।

FAQ

Q: YouTube के वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

Ans: यूट्यूब के वीडियो आप ऑनलाइन SaveFrom.Net से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: Instagram Reels कैसे डाउनलोड करे?

Ans: इंस्टाग्राम के वीडियो आप ऑनलाइन SaveFrom.Net से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: Facebook के वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

Ans: फेसबुक के वीडियो आप ऑनलाइन SaveFrom.Net से डाउनलोड कर सकते हैं।

आज हमने आपको बताया की, आप कैसे facebook, youtube, twitter, और instagram के वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों हमने आपको जिस वेबसाइट के बारे में आपको बताया है, वहां से आप इन सभी के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

मतबल की आपको सभी के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए अलग अलग वेबसाइट या apps का यूज़ नहीं करना होगा, आपको बस इस वेबसाइट में जाना होगा, और फिर यहाँ से आप कोई भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, और अगर आपको कोई चीज़ समझ में ना आयी हो, या आप हमने कुछ पूछना चाहते है, तो आप निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Read More-

Go to Homepage >

Leave a Comment