Tik Tok account कैसे डिलीट करें? Android मोबाइल में।

Tik Tok account कैसे डिलीट करें, tik tok account delete kaise kare in hindi

Tik Tok account कैसे डिलीट करें– Tik Tok दुनिया भर में 2 अरब बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किआ गया है, और ये एक बहोत बड़ा शार्ट वीडियो शेयरिंग Social Media ऐप है। इंडिया में tik tok के बहोत सारे users हैं, और बहोत सारे लोगों ने इसमें अपने अकाउंट भी बनाए हैं।

इतना लोकप्रिय होने के बावजूद, TikTok लंबे समय से सनसनीखेज आरोपों के साथ विवादों में रह चुका है। चाहे वह अश्लील सामग्री हो, डेटा बिक्री हो या चीनी सरकार का नापाक जासूस उपकरण हो, वीडियो-साझाकरण प्लेटफ़ॉर्म की आरोपों की सूची काफी लंबी है। कहने की जरूरत नहीं है कि, कई देशों में ऐप को कई बार प्रतिबंधित किया गया है।

बहौत सारे लोग इसका यूज़ करते हैं। लेकिन कुछ एसे भी लोग हैं जो tik tok account डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन वो नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं की आप अपना Tik Tok account कैसे डिलीट करें।

TikTok अकाउंट को डिलीट करने के बाद क्या होगा?

अगर आपने अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट करना चाह रहें हैं, तो हम आपको एक बात बता दें की, आपका टिकटॉक अकाउंट एक बार डिलीट होने के बाद आप उसको दुबारा से रिकवर नहीं कर सकते हैं। अकाउंट डिलीट करने के साथ-साथ आपका पूरा टिक टॉक डेटा भी डिलीट होजयेगा, और फिर वो आपको दुबारा नहीं मिलेगा। तो एक बार सोच कर ही करें।

Tik tok का अकाउंट डिलीट करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, इसके लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, और आपका टिक टॉक अकाउंट डिलीट होजाएगा, तो आइए जानते की कैसे आप Tik Tok account Delete कर सकते हैं।

Tik Tok account कैसे डिलीट करें?

अपना Tik Tok account Delete करने के लिए निचे दिए गए Steps को अच्छे से फॉलो करें।

Step 1:- सबसे पहले आप टिक टॉक ओपन करें, और फिर अपनी प्रोफाइल में जाएँ, और प्रोफाइल में जाने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे, वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Step 2- जब आप थ्री डॉट्स में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, अब आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जहाँ पर लिखा है, Manage My Account उसपर क्लिक करें।

Step 3- जब आप Manage My Account में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको सबसे निचे Delete Account का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें, जैसा की निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Step 4- जब आप Delete Account में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपका Email ID या Mobile number verify करना होगा, जैसा की हमने Gmail से टिक टॉक अकाउंट बनाया था तो हमको जीमेल से वेरीफाई करने का ऑप्शन आरा है, एसे ही अगर आपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया होगा, तो आपको मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा।

Step 5- Verify and continue में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, उसमे आपको फाइनली अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। अकाउंट डिलीट करने के लिए Delete Account वाली बटन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Delete Account में क्लिक करने के बाद आपका Tik Tok Account Delete होजाएगा। अब आप वो अकाउंट नहीं चला सकते हैं और ना ही वो किसी और कोई दिखाई देगा, जैसा की हमने पहले भी बताया है।

तो इस तरह से आप अपना टिक टॉक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं, तो अगर आपको Tik Tok account कैसे डिलीट करें (tik tok account delete kaise kare in hindi) के बारे में कोई चीज़ हो जो नहीं समझ में आयी हो, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। ये पोस्ट और लोगो की साथ भी शेयर करें।

Read More

Leave a Comment