Table of Contents
LinkedIn अकाउंट कैसे बनाये जानिए कुछ खास बाते
नमस्कार दोस्तों, Hindimeinfo में आपका स्वागत है, दोस्तों आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, यहाँ एक छोटी सी सुई से लेकर कार तक ऑनलाइन मिलने लग गई है. एसे में हम सब ने भी बहोत तरक्की करी है ये सब का साथ देकर. और एसे में दोस्तों इस ऑनलाइन की दुनिया में Social Media भी हमारी जिंदगी में एक अहम हिस्सा बन चुका है.
दोस्तों एसे में हम आपको एसे ही एक और सोशल मीडिया के बारे में बताने जारहे हैं जिसको linkdin कहते है. आज हम आपको बताएँगे की LinkedIn में अकाउंट कैसे बनाये.
LinkedIn क्या है?
दोस्तों तो बात आती है की, आखिर ये linkdin है क्या, तो दोस्तों अगर आपको कोई कहे की आप अपनी पसंद की job ऑनलाइन ढूंढ़ सकते है, और अपने जैसे लोगो से जुड़ सकते हैं तो? जी हाँ दोस्तों LinkdIn एसी ही एक वेबसाइट है, जो हम सभी के लिए बनाई गई है.
LinkdIn एक प्रोफेशनल वेबसाइट है, जहाँ आप बहोत कामयाब लोगों के साथ जुड़ सकते है, और उनसे हेल्प भी ले सकते है, ये एक तरह से Facebook, Twitter और Instagram की तरह ही है, जहाँ आप लोगो से जुड़ सकते हैं, लकिन ये एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया है. अब भी LinkdIn में अपना अकाउंट बना कर अपने जैसे लोगो से जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
LinkedIn के कुछ खास फीचर्स
My Network:- ये फेसबुक की Friend लिस्ट जैसा ही फीचर है, जैसे आप फेसबुक में अपनी पहचान के लोगो को friend request भेजते है, वैसे ही आप linkdin में माय नेटवर्क में जाकर अपने circle के लोगो के साथ जुड़ सकते हैं.
Jobs:- यहाँ पर आपको आपकी पसंद की जॉब को सर्च करने से लेकर अप्लाई करने का मौका मिलता है, जहाँ से आप अपनी पसंद की जॉब को सर्च कर सकते हैं, और वहां के लिए अप्लाई भी कर सकते है. ये एक तरह से LinkdIn का सबसे महत्वपूर्ण फीचर है.
Messaging:- ये फीचर बिलकुल फेसबुक की तरह है, जहां पर आप अपने Contact के लोगो से बात कर सकते हैं मैसेज के दौरा, और उनसे जानकारी ले सकते हैं.
Notification:- ये फीचर भी बिलकुल फेसबुक की तरह ही है, इसमें भी फेसबुक की तरह ही नोटिफिकेशन्स आते है.
LinkedIn अकाउंट कैसे बनाये
LinkedIn में अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1: LinkedIn में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको LinkedIn की website पर जाना होगा या, आप LinkedIn की Android और IOS application को भी download कर सकते हैं. हम LinkedIn अकाउंट बनाने के लिए LinkedIn की Website का use किआ है.
Step 2:- Website पर जाने के बाद आपको कुछ एसा page दिखेगा जैसा की आपको निचे डिगै image में दिख रहा है, वहां आपको Join Now पर click करना है.
Step 3:- Join now में click करने के बाद आपको कुछ इस तरह का page मिलेगा, जैसा की आपको निचे दीगई, image में दिख रहा होगा. यहाँ पर आपको आपकी कुछ जानकारी भरनी होगी, जैसे की आपका First name – Last name, आपकी Email ID और आपका Password जोकि आपको याद रहे.
Agree & Join में क्लिक करते ही, आपका अकाउंट बन जायेगा, और अब बस आपको आपका अकाउंट सेटअप करना है, अपने हिसाब से.
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की LinkedIn अकाउंट कैसे बनाये और उसका उसे करे. अगर आपको कही भी कोई भी दिखात आरही हो या आपको कोई बात समझ में नहीं आरही हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे. आपको भी इस आर्टिकल का अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर करना चाइये और उनको भी LinkedIn के बारे में जानकारी देनी चाइये.
sir bahut hi badiya post hai